दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन की अनेक मांगों का समाधान

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन की अध्यक्षता में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन / मुरादाबाद मण्डल के साथ 05.01.2023 तथा आज 06.01. 2023 को दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र का सफलतापूर्वक समापन हुआI

मण्डल कार्यालय के मनन सभागार में मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन की अध्यक्षता में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन / मुरादाबाद मण्डल के साथ कल 05.01.2023 से आयोजित स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक का आज दूसरे दिन सफलतापूर्वक समापन हुआ I

इस महत्वपूर्ण बैठक में / उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन/ मुरादाबाद मण्डल के मण्डल अध्यक्ष एसके उपाध्याय तथा मण्डल मंत्री शलभ सिंह सहित यूनियन के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रशासन सम्बन्धी अनेक महत्वपूर्ण विषयों सहित कर्मचारी कल्याण एवं हित सम्बन्धी अनेक विषयों को मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मुख प्रस्तुत किया तथा उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की I जिसे मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन की उपस्थिति में मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुना तथा अनेक मुद्दों को बैठक में ही हल कर दिया तथा कुछ मुद्दों को नियमानुसार शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया I

स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक के आज द्वितीय दिन इस बैठक में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन ) राकेश सिंह, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्रीमती गुरजीत कौर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग ) सुधीर सिंह , वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक अमित शर्मा, वरिष्ठ मण्डल अभियंता ( समन्वय ) पारितोष गौतम, वरिष्ठ मण्डल विधुत अभियंता ( सामान्य ) सचिन गोयल तथा मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवम् उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन/ मुरादाबाद मण्डल के मण्डल अध्यक्ष एसके उपाध्याय तथा मण्डल मंत्री शलभ सिंह सहित रमेश, राजपाल सिंह, विनीत सिंह, पीके भटनागर, श्रीमती मनोज कुमारी , श्रीमती बुशरा जाफरी, आकाश, केके पाण्डेय, शेखर ठाकुर , सी.पी .सिंह, एसके दूबे सहित उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन/ मुरादाबाद मण्डल के अनेक वरिष्ठ एवं शाखा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *