बूथ स्थल बदले जाने पर रोष, लोगों ने प्रदर्शन किया

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। उपजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सम्भल से वार्ड संख्या 28 का निर्वाचन बूथ स्थल बदले जाने पर मतदाताएं ने नाराजगी जताई तथा बूथ स्थल बदले जाने को लेकर प्रदर्शन किया। एसडीएम के नाम लिखे ज्ञापन मे बूथ स्तल को यथावत रखने की मांग की है।

मियां सराय के वॉर्ड संख्य 28 व तश्तपुर मियाँ सराय वार्ड संख्या25 के मतदाताओं का कहना है कि उक्त वॉर्डो का बूथ स्थल निगार मान्टेसरी स्कूल पंजू सराय सम्भल पूर्व से चला आ रहा है।जोकि वार्ड से करीब है। परन्तु अब वार्ड संख्या 28 का मतदान बूथ स्थल निगारमान्टेसरी स्कूल पंजू सराय सम्भल से हटाकर कम्पोजिट विद्यालय मियां सराय सम्भल कर दिया गया है। जिस से वार्ड संख्या 28 के मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जबकि वार्ड संख्या 28 के कमजोर व बीमार बूढ़े लोगो को मतदान करने मेंकाफी परेशानी होगी।

वार्ड 28 के मतदाताओं ने चेतावनी भरे लहजे मे कहा कि यदि मतदान स्थल पूर्वकी भांति निगार मान्टेसरी स्कूल पंजू सराय नहीं रखा गया तो वार्ड संख्या 28 के मतदाता मतदान का बहिष्कार करेंगे। मतदाताओं की मांग है कि जनहित में वार्ड संख्या 28का मतदान स्थल कम्पोजिट विद्यालय मियाँ सराय सम्भल से हटाकर पूर्व कीभांति निगार मान्टेसरी स्कूल पंजू सराय सम्भल बनाया जाए। मांग करने वालो मेकय्यूम, नबीजान,अख्तर, मौ. फहीमसऊद आदि मौहल्ले के दर्जन भर लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *