प्रतियोगिता में बच्चों ने भावनाओं को साकार किया और जीता निर्णायकों का दिल

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। दो सितंबर को स्प्रिंग फील्ड्स कॉलिज में विभिन्न अन्तर्संदनीय प्रतियोगिताएं हुई। शुभारम्भ डाक्टर श्रीमती स्वाति शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पाजलि अर्पित कर किया।

इसके बाद हिन्दी-अंग्रेजी निबन्ध, क्लेमॉडलिंग, स्केबल “हिन्दी-अंग्रेजी’ निबन्ध प्रतियोगिता मिडिल व सीनियर वर्ग के लिए व “चले मॉडलिंग सब जूनियर व जूनियर वर्ग के लिए व “स्केबल” जूनियर वर्ग के लिए ही थी। प्रत्येक हाउस के चार-चार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। सब जूनियर वर्ग के बच्चों को मिट्टी से कोई एक जानवर बनाना था व जूनियर वर्ग के लिए ‘फल’ बनाकर तैयार करना था। प्रतियोगिता निखिल वर्ग हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता का विषय “प्रदूषण कितने प्रकार के होते हैं? वर्तमान समय में मानव ने किस प्रकार पर्यावरण को प्रदूषित किया है” निर्धारित किया गया था। सीनियर वर्ग का विषय “परोपकार की भावना लोक कल्याण से पूर्ण होती है। हमें भी परोपकार से भरा जीवन ही जीना चाहिए अपने विचार लिखिए।

अंग्रेजी निबन्ध के लिए शीर्षक निर्धारित किए गए थे।Senior Group topic: Describe an unusual manner in which you learnt a particular subject/ topics. Middle Group topic: “Narrate an accident when fear caused you to behave in a manner which you now regret or eyes”.

“प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीमती स्वाति शर्मा, श्रीमती शिवानी शर्मा, रेनू श्रीवास्तव व असित अग्रवाल रहे। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:- क्ले मॉडलिंग सब जूनियर में आध्या सिंह प्रथम अग्नि, करन द्वितीय पृथ्वी और अश्विका तृतीय आकाश रहे जबकि जूनियर वर्ग में मनुशा प्रथम अग्नि, पार्थी द्वितीय आकाश और अभिनव उपाध्याय तृतीय अग्नि रहे। अन्त में कॉलिज प्रधानाचार्या डा० (श्रीमती) स्वाति शर्मा द्वारा सभी प्रतियोगी बच्चों की प्रशंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *