“The Kerala Files” देखकर मातृशक्ति बोलीं-युवा पीढ़ी को सामाजिक घटनाक्रम की जानकारी होनी चाहिए

Uncategorized

लव इंडिया, संभल। सहजपार्थ समाज सेवा समिति के प्रबन्धक डॉ वीरेश कुमार सिंह ने बताया कि आज अजंता टाकीज में 51 मातृशक्ति के साथ समिति के पाधिकारिओं को निशुल्क द केरल फाइल्स फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई। मातृशक्ति में उत्साह दिखाई दिया । उन्होंने बताया कि द केरल फ़ाइल के माध्यम से समाज में घटित होने वाली सच्ची घटनाओं का जिक्र वास्तव में समाज को जागरूक करने वाला है।

#Dr. Veeresh Kumar Singh, manager of Sahajpartha Samaj Seva Samiti, told that today in Ajanta Talkies, arrangements were made to show the movie The Kerala Files free of cost to the officials of the committee along with 51 Matrushakti. Enthusiasm was visible in the mother power. #He told that through The Kerala File, the mention of true incidents happening in the society is really going to make the society aware.

सहजपार्थ समाज सेवा समिति अध्यक्ष डॉ टी एस पाल ने कहा ऐसी पिक्चर बनाने वाले बधाई के पात्र है। साथ ही ऐसी फिल्मों को देखने और दिखाने की व्यवस्था करने वाले भी समाज, राष्ट्र और धर्म के चिंतक हैं। हर नवयुवक को अपने समाज मे चल रहे घटनाक्रम की जानकारी होनी चाहिए।

#Sahjpartha Samaj Sewa Samiti President Dr. TS Pal said that those who make such a picture deserve congratulations. #Along with this, those who make arrangements to watch and show such films are also thinkers of society, nation and religion. #Every youth should be aware of the events going on in his society.

इस दौरान अनुरुद्ध शंखधार, संगीता सिंह,दुर्गेश्वरी,सहज सिंह,राधेश्याम मिश्रा,डॉ दुर्गा टंडन,मनोज शर्मा,विनोद पाल, विकास,अभिषेक गुप्ता,डॉ जी नागमणि,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *