बुलडोजर बाबा की यूपी से हज के लिए रवाना होंगे 25 हजार यात्री, इन सुविधाओं का रखा गया खास ख्याल

India International Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी

उत्तर प्रदेश से इस बार लगभग 25 हजार हज यात्री यात्रा करेंगे। जिसमें से 13 हजार से अधिक यात्री राजधानी लखनऊ से हैं। जबकि 12 हजार लोग राजधानी दिल्ली से यात्रा शुरू करेंगे। इस यात्रा में सभी उम्र के हज यात्री शामिल हैं।पिछले साल कोविड-19 वजह से कम यात्री हज गए थे।

#About 25 thousand Haj pilgrims will travel from Uttar Pradesh this time. Out of which more than 13 thousand passengers are from the capital Lucknow. While 12 thousand people will start the journey from the capital Delhi. Haj pilgrims of all ages are involved in this journey. Last year, due to Kovid-19, fewer pilgrims went to Haj.

इस यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गए हैं। सुबह 8 बजे हज हाउस से हज की यात्रा करने वाले यात्री रवाना होंगे। हज यात्रा की पहली उड़ान 21 मई को लखनऊ से दोपहर 12 बजे से होगी। हज यात्रियों के लिए सभी इंतजाम सुनिश्चित कर लिए गए हैं।

#Complete security arrangements have been made for the passengers going on this yatra. Pilgrims going for Haj will leave from Haj House at 8 am. The first flight of Haj pilgrimage will take place on May 21 from Lucknow at 12 noon. All arrangements have been made for the Haj pilgrims.

जिलाधिकारी ने हज हाउस जाकर स्वयं सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया हैं। सभी के लिए गर्मी को देखते हुए एसी कमरों की व्यवस्था की गयी हैं। साथ ही साथ हज हाउस में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।

#The District Magistrate has himself inspected all the arrangements by visiting the Haj House. Keeping in view the heat, AC rooms have been arranged for all. Simultaneously, arrangements have been made for vaccination in the Haj House.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *