Business: 4521 करोड़ के नकली चालान का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

Uncategorized

नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर महानिदेशालय लगभग 452 1 करोड रुपए के कर योग्य मूल्य वाले फर्जी चालान के जरिए इनपुट कर लाभ का दावा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह दिल्ली से लेकर कोलकाता तक फैला हुआ है। शुक्रवार को जारी एक बयान में वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इन जिलों के जरिए लगभग 741 करोड रुपए के इनपुट कार की वापसी के दावे किए जाने का अनुमान है। इस गिरोह का सरगना 13 जनवरी को पकड़ा जा चुका है। इस में लगे लोगों ने 636 फर्म बना रखी है। इस व्यक्ति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *