कोसी पुल पर रेलवे ट्रैक पर गिरी मिल्क वैन, ड्राइवर और हेल्पर जख्मी, लखनऊ- दिल्ली मार्ग पर रेल संचालन बाधित

India Uttar Pradesh

मुरादाबाद। रामपुर में रेलवे ट्रैक पर मिल्क वैन गिरने से रेल संचालन बाधित हो गया । रामपुर जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र के कोसी पुल पर यह हादसा हुआ है। इसमे मिल्क वैन का ड्राइवर, हैल्पर घायल हो गए दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक के ऊपर ओएचई की रिपेयरिंग वर्क में कर्मी जुटे हैं।

मंगलवार तड़के करीब चार बजे मूंढापांडे के पास कोसी नदी के पुल से टैंकर रेलिंग तोड़ता हुआ रेलवे लाइन पर गिर गया । ट्रक गिरने के दौरान ही ट्रेन आ रही था किंतु चालक ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को रोक लिया । हादसे से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में अफसर मौके पर पहुंच गए । टैंकर में सवार जख्मी लोगों को रामपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

ट्रेन चालक की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा

सुबह चार बजे लखनऊ दिल्ली हाईवे पर टैंकर मूंढापांडे और रामपुर स्टेशनों के बीच स्थितकोसी नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। टैंकर गिरने से तेज धमाके से आसपास के लोग जाग गए और घबरा गए। हादसे के फौरन बाद आ रही ट्रेन के चालक ने आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। ट्रेन में सवार यात्री भी आपात ब्रेक लगाने से परेशान हो उठे। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है।

खबर है कि बरेली-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को रेल प्रशासन ने रद कर दिया है। लंबी दूरी की ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक व दो हेल्पर घायल हुए हैं जिन्हें रामपुर के जिला अस्पताल में भर्तीे कराया गया है। अफसरों के साथ पुलिस और रेलवे कर्मी मौके पर पहुंच गए। दूध से भरे टैंकर को क्रेन के जरिए रेलवे ट्रैक से हटाया गया है। टैंकर लखनऊ दिल्ली रेल मार्ग की अपलाइन पर गिरा था। रेल कर्मियों ने लाइन की मरम्मत करके ट्रेनों का आवागमन शुरू करने की जद्दोजहद में ल गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *