पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की दुनिया में भारत ने हासिल किया नया मुकाम: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

India Uttar Pradesh युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया , मुुरादाबाद। मुरादाबाद में तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन रविवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भाजपा जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वर्ष 2015 में लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्ट अप इंडिया का जो का नारा दिया वह पूरा हुआ। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पूर्व देश में 300 से 400 स्टार्ट अप थे और मोदी जी के इन 8 वर्षों के कार्यकाल में 70000 स्टार्टअप देश में हैं।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूनिकॉर्न स्टार्टअप की दुनिया में भारत ने एक नया मुकाम हासिल किया है। भारत में इन यूनिकॉर्न स्टार्टअप की संख्या बढ़कर अब पूरी 100 हो गई है। भारत के इन यूनिकॉर्न स्टार्टअप की यात्रा अब थमने वाली नहीं है। स्टार्टअप इंडिया के जरिए देश के युवाओं को जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बनाया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युवाओं में जहां-जहां सरकारी नौकरी की मानसिकता थी स्टार्टअप के जरिए उससे मुक्ति मिली हैं। मोदी जी ने स्टार्टअप को विशेष प्राथमिकता दी हैं जिसका असर यह हुआ कि आज कारपोरेट सेक्टर की नौकरी छोड़कर युवा वर्ग स्टार्टअप का कार्य शुरू कर रहे हैं।

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जब केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर समय चुनावी मूड में रहती है और एक फुल टाइम पार्टी है। भाजपा विरोधी दल चुनाव से कुछ माह पहले ही एक्टिव होते हैं और फिर घरों में बैठ जाते हैं। एक राज्य के चुनाव खत्म होते ही हम दूसरे प्रदेश में होने वाले चुनाव की तैयारियों में लग जाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एक नई कार्य संस्कृति को जन्म देने का कार्य किया गया हैं। जहां चीज की कोताही रहती थी उसकी वहां पूर्ति की गई, जहां न्याय नहीं हुआ था वह अन्याय किया गया। पीएम मोदी के नेतृत्व में बिना किसी धर्म, जाति, वर्ग के भेदभाव के बिना समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान एमएलसी सत्यपाल सिंह सैनी,भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, महामंत्री जिला महामंत्री राजन विश्नोई, महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राहुल सेठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *