अमरनाथ में काल कवलित धर्म योद्धाओं को हिंदू जागृति मंच ने दी श्रद्धांजलि

India Uttar Pradesh

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल । अमरनाथ गुफा के निकट बादल फटने से हुए दर्दनाक हादसे में 15 तीर्थ यात्रियों की मृत्यु तथा लापता होने की हृदय विदारक सूचना पर हिंदू जागृति मंच ने हाथों में जलते दीपक लेकर शांति पाठ का उच्चारण करके नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

चंदौसी रोड पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से वीभत्स एवं दर्दनाक घटना के कारण काल कवलित हुए 18 तीर्थयात्री/धर्म योद्धाओं को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर गए धर्म योद्धाओं की भक्ति, जुनून एवं उत्साह आमजन के लिए सदैव प्रेरणा का काम करती है। परंतु दैवीय आपदा के कारण अनेक श्रद्धालुओं का काल कवलित होना स्तब्ध और व्यथित करने वाली मार्मिक घटना है।

हिंदू जागृति मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्त कुमार अग्रवाल ने लगभग 50 श्रद्धालुओं के लापता होने तथा अनगिनत धर्म योद्धाओं के प्रभावित होने, घायल होने को पीड़ादायक एवं दुखद बताया। उन्होंने अमरनाथ यात्रा को विश्व स्तरीय, उत्तम सुविधा और विशेष प्रबंधन वाली यात्रा बनाने की मांग की। ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके अथवा समय पूर्व समझा जा सके।

अजय कुमार शर्मा, राकेश कुमार, सुबोध कुमार गुप्ता, विकास कुमार वर्मा, संतोष कुमार गुप्ता, दुष्यंत कुमार मिश्रा, अरविंद शंकर शुक्ला, सुभाष चंद्र शर्मा, अनमोल शर्मा, संजीव भटनागर, वचन, विनीत, आरती, शिवानी, रितिका, कृतिका, अनुज, कौशल, निरंकार, गौरव आदि ने बाबा अमरनाथ यात्रा में आकस्मिक रूप से आई दैवीय आपदा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और क्रूर काल की भेंट चढ़े सभी धर्म योद्धाओं को भावुक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन एवं केंद्र सरकार से मांग की कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से जो भी तीर्थयात्री काल के गाल में समा गए उनकी सही संख्या का पता लगाकर उनके परिवार जनों को आजीवन पालन पोषण तथा प्रगति की चिंता करनी चाहिए तथा स्वर्ग सिधारे प्रत्येक तीर्थयात्री के परिवार को एकमुश्त दो करोड़ रूपए की अनुग्रह राशि देनी चाहिए।

हिंदू जागृति मंच के सभी सदस्यों ने अपने हाथों में जलते हुए मिट्टी के दीपक लेकर 2 मिनट का मौन धारण किया। मौन अवस्था में सभी ने अपने अपने इष्ट और परमात्मा से प्रार्थना की कि स्वर्ग सिधारे अमरनाथ यात्रियों की आत्मा को चिर शांति प्रदान की जाए तथा उनके परिवार को इस बज्राघात को सहन करने की शक्ति एवं सामर्थ्य प्राप्त हो। सामूहिक रूप से शांति पाठ का उच्चारण किया गया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर के प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *