ताजमहज के बंद 20 कमरे खुलवाने की मांग :हाईकोर्ट में भाजपा नेता ने लगाई याचिका

India Uncategorized Uttar Pradesh युवा-राजनीति

फर्रुखाबाद: ध्वनि मापने का इंतजाम ही नहीं, फिर भी हवा में चल रहा है जोर-शोर से अभियान
आगरा में ताजमहल के अंदर बंद 20 कमरे खोलने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर की गई है। इसमें अपील की गई है कि हाईकोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को इन बंद कमरों को खोलने का निर्देश दे ताकि यह पता लगाया जा सके कि वहां हिंदू देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख छिपे हैं या नहीं।

याचिका भारतीय जनता पार्टी के अयोध्या जिले के मीडिया प्रभारी डॉ. रजनीश सिंह ने दायर की है। उन्होंने बताया कि चार मई को दायर याचिका पर 10 मई को सुनवाई संभावित है। याची का कहना है कि ताजमहल से जुड़ा एक पुराना विवाद है। ताजमहल में करीब 20 कमरे बंद हैं और किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

ऐसा माना जाता है कि इन कमरों में हिंदू देवताओं की मूर्तियां हैं। इसलिए उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर एएसआई को तथ्यों का पता लगाने के लिए इन कमरों को खोलने का निर्देश देने की मांग की है। इन कमरों को खोलने और सभी विवादों को शांत करने में कोई बुराई नहीं है। याचिकाकर्ता ने अदालत से राज्य सरकार को एक समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की है जो इन कमरों की जांच करे और वहां हिंदू मूर्तियों या धर्मग्रंथों से संबंधित किसी भी सुबूत की तलाश करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *