अमित शाह का बड़ा ऐलान- अगली बार देश में होगी ई-जनगणना जो 100% सही होगी

India

नई दिल्ली। गृहमंत्री Amit Shah ने कहा है कि 2024 तक देश में जन्म और मृत्यु का आंकड़ा जनगणना से लिंक कर दिया जाएगा. उन्होंने ऐलान किया है कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी.

गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है. आज गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी, जिसके तहत पूर्ण जनगणना की जा सकेगी. जो कि शत प्रतिशत सही होगी.

गुवाहाटी के अमीगांव पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना संचालन निदेशालय (असम) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए, देश के विकास की बेहतर योजना के लिए उचित गणना के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगली जनगणना ई-मोड में होने के साथ, यह 100% पूर्ण गणना होगी और इसके आधार पर, अगले 25 वर्षों के लिए देश की विकास योजना बनाई जाएगी. इस दौरान गृह मंत्री ने कहा कि जन्म के बाद, विवरण जनगणना रजिस्टर में जोड़ा जाएगा और 18 वर्ष की आयु के बाद नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा और मौत के बाद, नाम हटा दिया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इससे नाम/पता बदलने में आसानी होगी, सभी जुड़ेंगे.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *