थरवई हत्याकांड में नया मोड़: विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में महिलाओं से दुष्कर्म की पुष्टि

India Uncategorized Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

जिलाधिकारी ने गलती सुधारी, हाईकोर्ट ने वापस लिया गैर जमानती वारंट
थरवई के खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, डकैती, साक्ष्य मिटाने, साजिश समेत अन्य धाराएं बढ़ा दी हैं। घटना के बाद पुलिस की ओर से जांच के लिए एफएसएल में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। साथ ही साइकोकिलर गैंग के सदस्यों के ब्लड सैंपल लेकर डीएनए मिलान किया जाएगा। ताकि आरोपियों के खिलाफ पुलिस न्यायालय में पुख्ता सुबूत पेश कर सके।
खेवराजपुर गांव में 22 अप्रैल की रात एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार तड़के मुठभेड़ में नवल खरवार, रोहित खरवार, पीपी कुमार खरवार गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद मोनू गौतम, भीम कुमार गौतम और उसकी पत्नी संगीता के साथ कैमूर व आकाश खरवार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में गोली लगने से जख्मी रोहित खरवार और पीपी कुमार खरवार का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई थी। इसकी पुष्टि के लिए सैंपल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया था। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मुकदमे में धारा बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *