गांव-गांव तक ‘स्वराज्य’ का महामंत्र देने वाले लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक आखिरी सांस तक संघर्ष करते रहे अंग्रेजों के खिलाफ

India तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ के उद्घोषक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का भारत राष्ट्र के निर्माताओं में अपना एक विशिष्ट स्थान है। स्वतंत्रता अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाकर ‘स्वराज्य’ का महामंत्र देने वाले तिलक ने ‘केसरी’ के माध्यम से स्वतंत्रता हेतु जनजागरण किया । कारावास भोगते समय ’गीतारहस्य’ लिखकर लोगों को धर्म का मार्ग दिखाया।

स्वतंत्रतावीर सावरकर कहते, ’हम क्रांतिकारी तलवार थे, तो तिलक उस की मुठिया थे !’ बाल गंगाधर तिलक वो व्यक्ति थे जिसने देश की गुलामी को बहुत विस्तृत रुप से देखा था। इनके जन्म के एक बर्ष बाद ही अंग्रेजों के खिलाफ भारत को आजाद कराने के लिये 1857 की पहली क्रान्ति हुई थी। गंगाधर तिलक एक समस्या के अनेक पहलुओं पर विचार करते और फिर उस समस्या से निकलने का उपाय खाजते थे। बाल गंगाधर ने भारत की गुलामी पर सभी आयामों से सोचा, इसके बाद अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति बनाकर उन्हीं की भाषा में करारा जबाव दिया। बाल गंगाधर तिलक महान देशभक्त, कांग्रेस की उग्र विचारधारा के प्रवर्तक, महान लेखक, चिन्तक, विचारक, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे।

लोकमान्य तिलक की आज पुण्यतिथि ! जन्म : 23.7.1856 मृत्यु : 1.8.1920

भारतीयों की दशा में सुधार करने और लोगों को जागरुक करने के लिये इन्होंने एक ओर तो पत्रिकाओं का प्रकाशन किया वहीं दूसरी ओर देशवासियों को शिक्षित करने के लिये स्वंय से शिक्षा केन्द्रों की स्थापना की साथ ही देशवासियों को एकता के सूत्र में बाँधने के लिये ‘गणेशोत्सव’ और ‘शिवाजी’ समारोह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों को शुरु किया। गंगाधर तिलक ने अंग्रेजों पर तीनों ओर से मोर्चा लगा कर अंग्रेजों की नाक में दम करके रख दिया। अपने जीवन की आखिरी सांस तक ये अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *