खराब कॉमिक टाइमिंग के लिए सुनने पड़े थे ताने, 40 ऑडिशन के बाद इस फिल्म में मिला था रोल

India Uncategorized बॉलीवुड

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता शरमन जोशी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे शरमन जोशी इंडस्ट्री के ऐसे कलाकारों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने बतौर सोलो हीरो कोई बड़ी फिल्म नहीं दी। लेकिन बावजूद इसके एक्टर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी ने हर बार लोगों की तारीफें लूटी। अपने फिल्मी करियर के दौरान शरमन ने यूं तो कई किरदार निभाएं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा उनकी कॉमेडी के लिए पसंद किया गया। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अभिनेता को अपने फिल्मी सफर के दौरान काफी मेहनत करनी पड़ी। जन्मदिन के मौके पर जानते हैं शरमन जोशी से जुड़े कुछ किस्सों के बारे में-
अभिनेता शरमन जोशी का जन्म 28 अप्रैल 1979 को मुंबई के एक गुजरती परिवार में हुआ। एक्टर को बचपन से ही घर पर अभिनय का माहौल देखने को मिला। दरअसल, उनके पिता अरविन्द जोशी उस जमाने के गुजरती थिएटर आर्टिस्ट थे। इसके अलावा उनकी आंटी, बहन और कजिन भी मराठी और गुजरती थिएटर से जुड़े हुए हैं। ऐसे में विरासत में मिले इस हुनर को निखारने के लिए शरमन ने भी थिएटर शुरू किया। अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत बतौर थिएटर आर्टिस्ट ही की थी। उस दौरान वह हर साल करीब 550 शोज करते थे।
वहीं, शरमन जोशी के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्टर ने 1999 में आई फिल्म ‘गॉडमदर’ से बॉलीवुड में एंट्री में की। उसके बाद वह कॉमेडी फिल्म स्टाइल और एक्सक्यूज मी और शादी नम्बर 1 में नजर आएं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेता अपनी खराब कॉमिक टाइमिंग की वजह से काफी परेशान थे। उस दौरान लोगों ने शरमन की काफी आलोचना भी की, लेकिन उनके निर्देशक शफी ईनामदार ने अभिनेता का हौसला बढ़ाया। इसके बाद प्ले के करीब 50 शो होने के बाद एक्टर के अभिनय में सुधार आया।
बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय करने के बाद भी शरमन को हिंदी सिनेमा में वह मुकाम नहीं मिल पाया, जिसकी उन्होंने चाहत की थी। इसके बाद वह देशभक्ति फिल्म में रंग दे बसंती में नजर आएं। इस मल्टीस्टारर फिल्म में शरमन के साथ आमिर खान, सोहल अली खान, कुणाल कपूर भी नजर आए। इसके बाद गोलमाल सीरीज में अपनी गजब की कॉमेडी के दम पर एक्टर ने हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई। साल 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में शरमन जोशी के किरदार को लोगों ने काफी सराहा। चेतन भगत के नॉवेल थ्री मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ पर आधारित इस फिल्म को राजू हिरानी ने निर्देशित किया था।
अपने करियर में ‘रंग दे बसंती’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों से लोगों की वाहवाही लूट चुके शरमन जोशी फिल्म ‘फरारी की सवारी’ में बतौर लीड हीरो नजर आए थे। लेकिन बहुत कन लोग ही जानते हैं कि इस फिल्म में यह किरदार हासिल करने के लिए शरमन को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। दरअसल, विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म ‘फरारी की सवारी’ में मुख्य किरदार हासिल करने के लिए शरमन ने 40 ऑडिशन दिए थे, तब जाकर वह इस फिल्म में यह रोल हासिल कर पाए। निजी जिंदगी की बात करें तो शरमन ने बॉलीवुड के मशहूर खलनायक अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की। दोनों की एक बेटी ख्याना और दो बेटे नाम वारयण और विहान जोशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *