ट्रैक्टर की एजेंसी के रिन्यूअल के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते एआरटीओ ऑफिस के क्लर्क और प्राइवेट कर्मी को लगी हथकड़ी और जेल गए

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, अमरोहा। मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने एआरटीओ कार्यालय के लिपिक अमय कुमार उर्फ अमिया और प्राइवेट कर्मचारी शाने अली उर्फ शाने को किसान नेता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।Moradabad’s anti-corruption team arrested ARTO office clerk Amay Kumar alias Amiya and private employee Shane Ali alias Shane red handed while accepting a bribe of Rs 20,000 from a farmer leader. On the basis of the complaint, the police have registered a case against both of them.

क्लर्क अमय

जनपद के डिडौली थानाक्षेत्र के नारंगपुर गांव में ट्रैक्टर की एजेंसी है। इसके संचालक चौधरी राजेंद्र सिंह हैं जो भारतीय किसान यूनियन चौहान गुट के जिला कोषाध्यक्ष भी हैं। एआरटीओ कार्यालय से हर साल ट्रैक्टर की एजेंसी का रिन्यूअल होता है। इस साल ट्रैक्टर की एजेंसी के रिन्यूअल के लिए राजेंद्र सिंह लगातार एआरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे मगर बिना रिश्वत के कोई सुनने को तैयार नहीं था। There is a tractor agency in Narangpur village of Didoli police station area of the district. Its director is Chaudhary Rajendra Singh who is also the district treasurer of Bharatiya Kisan Union Chauhan faction. The tractor agency is renewed every year from the ARTO office. This year, Rajendra Singh was continuously visiting ARTO office for renewal of tractor agency but no one was ready to listen without bribe.

प्राईवेट कर्मी शाने अली

इसी बीच, लिपिक अमय कुमार उर्फ अमिया और कार्यालय में तैनात प्राइवेट कर्मचारी शाने अली उर्फ शाने से बात की तो दोनों ने 50 हजार रुपये मांग की। बाद में 20 हजार रुपये में सौदा तय हो गया तो बेहद परेशान किसान नेता ने एंटी करप्शन टीम में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मंगलवार को उपरोक्त रकम देना तय हुआ। इसी के तहत मंगलवार अपराह्न 1:20 बजे एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शैलेंद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ अमरोहा पहुंचे और एआरटीओ कार्यालय के आसपास एकत्र हो गए। Meanwhile, when we talked to clerk Amay Kumar alias Amiya and private employee posted in the office, Shane Ali alias Shane, both of them demanded Rs 50 thousand. Later, when the deal was finalized for Rs 20,000, the extremely upset farmer leader lodged a complaint with the anti-corruption team. After this, it was decided to pay the above amount on Tuesday. Under this, at 1:20 pm on Tuesday, anti-corruption team in-charge Shailendra Singh reached Amroha with his colleagues and gathered around the ARTO office.

और योजना के तहत किसान नेता चौधरी राजेंद्र सिंह ने प्राइवेट कर्मी शाने अली के संग अमय कुमार उर्फ आमिया बाबू तक पहुंचे और 20 हजार रुपये की रिश्वत दी तो एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और अमरोहा देहात थाने ले आए। इस पर एआरटीओ ऑफिस में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार लिपिक अमय कुमार मूलरूप से गाजियाबाद का है। उसे आगरा के बाद पिछले साल जुलाई माह में यहां तैनाती मिली थी। And under the plan, when farmer leader Chaudhary Rajendra Singh along with private worker Shane Ali reached Amay Kumar alias Aamiya Babu and gave a bribe of Rs 20 thousand, the anti-corruption team caught both of them red handed and brought them to Amroha Dehat police station. There was a commotion in the ARTO office due to this. The arrested clerk Amay Kumar is originally from Ghaziabad. He got posted here after Agra in July last year.

अमरोहा देहात के एसएसआई संदीप चौधरी ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। Amroha Dehat SSI Sandeep Chaudhary said that after filing a report against both the accused under the Prevention of Corruption Act on the complaint of the Anti-Corruption Team, both of them were sent to jail.

एआरटीओ ऑफिस के दोनों भ्रष्ट कर्मियों को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, निरीक्षक नवल मारवाह, निरीक्षक विनोद कुमार, उपनिरीक्षक विजय कुमार, उपनिरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी कृष्णपाल सिंह, आरक्षी राहुल कुमार, आरक्षी प्रिंयकुर कुमार, आरक्षी चालक मिन्टू सिंह शामिल थे। The team that caught the two corrupt employees of ARTO office included Inspector Shailendra Singh, Inspector Naval Marwah, Inspector Vinod Kumar, Sub Inspector Vijay Kumar, Sub Inspector Arun Kumar Pandey, Chief Constable Krishnapal Singh, Constable Rahul Kumar, Constable Priyankur Kumar, Constable Driver Mintu Singh. Were.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *