क्लासिकल “कथक” डांस के साथ-साथ “हिप- हॉप” में भी नेशनल चैंपियनशिप अपनी छात्रा अन्यया अग्रवाल को सम्मानित किया RSD ने

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। वर्ष 2022 और 2023 की क्लासिकल डांस “कथक” की अंतरराष्ट्रीय चैंपियन अनन्या अग्रवाल द्वारा एक बार फिर वर्ष 2024 में क्लासिकल “कथक” डांस के साथ-साथ “हिप- हॉप” में भी नेशनल चैंपियनशिप जीतने पर आरएसडी एकेडमी की “फार्मेसी विभाग” ने सम्मानित किया। अनन्या अग्रवाल मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी दैनिक परिवर्तन की दौड़ के पवन अग्रवाल की बेटी हैं।

स्मार्ट सिटी मुरादाबाद की निवासी अनन्या अग्रवाल आरएसडी एकेडमी की “बी फार्मा” की छात्रा है और बचपन से क्लासिकल डांस में मुरादाबाद में अपनी पहचान बनाई और अपनी प्रतिभा के चलते वर्ष 2022 और वर्ष 2023 में गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ, हिमाचल प्रदेश और नेपाल में स्टेट चैंपियनशिप और नेशनल चैंपियनशिप के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी अनन्या अग्रवाल ने पंजाब के जालंधर में 7 जनवरी 2024 नेशनल स्पोर्ट्स एवं डांस चैंपियनशिप 2024 में क्लासिकल डांस कथक और हिप हॉप में गोल्ड मेडल हासिल कर एक बार फिर मुरादाबाद का नाम रोशन किया।

दो दिन पहले ही अन्यया अग्रवाल घर लौटी थीं। अन्यया अग्रवाल अपनी की मां सुभद्रा अग्रवाल को प्रथम गुरु का दर्जा देती हैं। उन्होंने ताल तरंग डांस अकादमी की शिक्षिका प्रिया व्यास और शुभम शर्मा से क्लासिकल डांस कथक और हिप हॉप की डांस की शिक्षा ग्रहण की। अनन्या अग्रवाल आरएसडी एकेडमी की फार्मेसी की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुमित्रा मैत्री ने अन्यया अग्रवाल की प्रतिभा को उजागर करते हुए कहा यह हमारे फार्मेसी विभाग की होनहार छात्रा है जितनी अच्छी पढ़ाई में है, उतनी ही अच्छी कथक डांस में भी है, जो अपनी इस प्रतिभा को देश व प्रदेश में बिखेर रही है, हमें इनपर गर्व है।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर वी कृपाल डॉक्टर संजय मल्होत्रा, डॉ पंकज शर्मा, डॉ अमित सक्सेना, अभिषेक शर्मा ज्योति पाठक, अंजू सुखीजा, अनिकेत, लेफ्टिनेंट सुखरानी, मानसी कौशिक, जतिन आदि उपस्थित रहे।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संदीप भदौला (चीफ फार्मासिस्ट ऑफ डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल) व आरएसडी के निदेशक डॉ विनोद कुमार डॉक्टर, जी कुमार एवं डॉ गौरव कुमार, समाजसेवी सरदार गुरविंदर् सिंह, डाॅ. मयंक शर्मा, नीरज गुप्ता रहे। आयोजक प्राचार्य डॉ. सुमित्रा मैत्री व संचालन डॉ. मयंक शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *