Home Minister Amit Shah: तीन अप्रैल को मुजफ्फरनगर- मुरादाबाद में श्रीगणेश करेंगे भाजपा के चुनावी अभियान का

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल वीडियो शिक्षा-जॉब

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Union Home and Cooperation Minister Amit Shah) एक बार फिर यूपी का चुनावी मोर्चा संभालेंगे। प्रदेश में 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में भाजपा को मिली सफलता शाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। वे तीन अप्रैल को मुजफ्फरनगर से अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेंगे। इसी दिन वे मुरादाबाद में 17 लोकसभा सीटों को लेकर मेराथन मंथन करेंगे। इसमें पहले और दूसरे चरण की सीटें शामिल हैं। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह(Defence Minister Rajnath Singh) तीन अप्रैल को गाजियाबाद में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के नामांकन में शामिल होंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) का भी रामपुर—पीलीभीत में कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ से भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। इसी के साथ भाजपा ने पश्चिमी यूपी में चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। सपा—बसपा गठबंधन के चलते 2019 में भाजपा के लिए यह इलाका 2014 जितना उर्वर नहीं रहा था। पश्चिम की 14 में से सात सीटें सपा—बसपा ने जीत ली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *