वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल पेश करेंगी अंतरिम बजट नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट लाएंगे: पीएम मोदी

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

संसद के बजट सत्र का आज से आगाज हो गया है। बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बजट सत्र के आरंभ होने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का मार्गदर्शन मिलेगा और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट प्रस्तुत किया जाएगा। ये एक प्रकार से नारीशक्ति के साक्षात्कार का पर्व है। पीएम मोदी ने बजट सत्र शुरू होने से पहले सरकार के एजेंडे को सामने रखा। उन्होंने कहा कि साथियों 2024 के वर्ष की आप सभी को राम-राम।

The budget session of Parliament has started from today. PM Modi addressed the media before the budget session. He said that at the beginning of the budget session today, guidance will be received from President Draupadi Murmu and tomorrow the interim budget will be presented by Nirmala Sitharaman. In a way, this is a festival of realization of women power. PM Modi put forward the government’s agenda before the start of the budget session. He said that friends, Ram-Ram to all of you for the year 2024.

इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था, उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था। उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है। उन्होंने कहा जब चुनाव का समय करीब होता है तब पूर्ण बजट नहीं रखा जाता है, हम भी उसी परंपरा का पालन करते हुए नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट लाएंगे।

At the end of the first session held in this new Parliament building, this Parliament took a very dignified decision, which was the Nari Shakti Vandan Act. After that, on January 26 also, we saw how the country experienced the strength and bravery of women power on the path of duty and today the budget session is starting. He said that when the time of elections is near, the full budget is not kept, we will also follow the same tradition and bring the full budget after the formation of the new government.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *