रामलला के मंदिर को पाने को 500 साल तक इंतजार करता रहा बहुसंख्यक समुदाय:योगी

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन शुरू करते हुए सबसे पहले प्रभु रामलला का जयघोष किया। इसके बाद सीएम योगी ने मां सरयू के जयकारे लगाए। उनके जयकारे लगाते ही पूरा प्रांगण हर्ष से प्रफुल्लित हो गया। सीएम योगी ने कहा कि ये पहला ऐसा देश है कि जहां हिंदुओं ने अपने आराध्य के मंदिर के लिए 500 साल तक इंतजार किया। हम चाहते तो बलपूर्वक इसे प्राप्त कर सकते थे लेकिन नहीं।

CM Yogi, while starting his address, first praised Lord Ramlala. After this, CM Yogi praised Mother Saryu. As soon as they started cheering, the entire courtyard became filled with joy. CM Yogi said that this is the first country where Hindus waited for 500 years for the temple of their worshipper. If we wanted, we could have achieved it by force but we could not.

सीएम ने कहा कि बहुसंख्यक समुदाय के खून में संविधान है। हमारे खून में लोकतंत्र है। रामजी भी तो ये ही कहते हैं। देखते जाइये अयोध्या में सतयुग आने वाला है। मां सरयू इतनी स्वच्छ होंगी कि दुनिया देखेगी। स्वस्थ अयोध्या सक्षम अयोध्या ये ही हमारा मूलमंत्र है। पूरी अयोध्या का कायाकल्प किया जाएगा। सीएम ने कहा कि अयोध्या के द्वारा भारत की पुन: प्रतिष्ठा लौट रही है। राममंदिर के द्वारा भारत की सांस्कृतिक पुर्नजागरण की शुरुआत हो रही है। ये साधारण मंदिर नहीं ये राष्ट्रमंदिर है।

The Constitution is in the blood of the majority community. Democracy is in our blood. Ramji also says the same. CM said that keep watching, Satyayug is going to come in Ayodhya. Mother Saryu will be so clean that the world will see. Healthy Ayodhya, capable Ayodhya, this is our basic mantra. The entire Ayodhya will be rejuvenated. CM said that India’s prestige is returning through Ayodhya. India’s cultural renaissance is beginning through the Ram temple. This is not an ordinary temple, it is a national temple.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *