‘श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर बोले पीएम मोदी-जो अनुभूति मुझे, वही देश- विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों में हो रही होगी’

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपने संबोधन में सबसे पहले सिया वर राम चंद्र की जय के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद है कि अब हमारे राम टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे राम अब महल में रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु राम का मंदिर न्याय के प्रयाय प्रभु राम के अनुसार ही बना है। पीएम मोदी ने कहा सदियों की प्रतिक्षा के बाद आज हमारे प्रभु राम आ गये हैं। मेरा पक्का विश्वास है कि जो औलौकिक घटना घटी है, जो कृतित्व हुआ है, इसकी अनुभूति देश व विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों में हो रही होगी।

The temple was built as per the intention of Lord Ram, the symbol of justice: Modi PM Modi first started his address with the slogan of Siya Var Ram Chandra Ki Jai. PM Modi said that it is the blessings of all of you that now our Ram will not live in the tent. Our Ram will now live in the palace. PM Modi said that the temple of Lord Ram is built according to Lord Ram who is the embodiment of justice. PM Modi said that after centuries of waiting, our Lord Ram has arrived today. I firmly believe that the supernatural event that has taken place, the creation that has taken place, must be being felt by the devotees of Ram in every corner of the country and the world.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *