अब श्रीराम की अयोध्या नगरी में रहेंगे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट को मानें तो, बिग बी ने अयोध्या के 7-स्टार प्रोजेक्ट ‘द सरयू’ में एक प्लॉट खरीदा है, जो कि सरयू नदी के पास स्थित है. इसके कंस्ट्रक्शन का काम मुंबई बेस्ड डेवलपर द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा को दिया गया है. प्रोजेक्ट की ये लोकेशन, श्री राम जन्मभूमि मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है. अमिताभ ने 10 हजार स्क्वायर फीट की जमीन खरीदी है. इसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये है.

According to the report of an English newspaper, Big B has bought a plot in Ayodhya’s 7-star project ‘The Saryu’, which is located near the Saryu River. Its construction work has been given to Mumbai based developer The House of Abhinandan Lodha. This location of the project is 15 minutes away from Shri Ram Janmabhoomi Temple. Amitabh has bought 10 thousand square feet of land. Its price is Rs 14.5 crore.

फिल्मी दुनिया के बिग भी कहे जाने वाले प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन रामनगरी में जल्द ही घर बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप के जरिए जमीन खरीदी है। अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप अयोध्या में सेवन स्टार टाउनशिप विकसित कर रहा है। बताया जा रहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस टाउनशिप में 10000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी है जिसकी कीमत 14.5 करोड़ बताई जा रही है।

Famous actor Amitabh Bachchan, who is also known as Big in the film world, can soon get a house built in Ramnagari. For this he has purchased land through Abhinandan Lodha Group. Abhinandan Lodha Group is developing Seven Star Township in Ayodhya. It is being told that the megastar of the century Amitabh Bachchan has bought 10000 square feet of land in this township, the price of which is said to be Rs 14.5 crore.

अमिताभ बच्चन इससे पहले लखनऊ के पास काकोरी में भी जमीन खरीद चुके हैं। अमिताभ ने अयोध्या में जिस जगह पर जमीन खरीदी है वह राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर बताई जा रही है साथ ही अयोध्या एयरपोर्ट से इसकी दूरी 30 मिनट है। हालांकि, इसे लेकर अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं दिया गया है।

Earlier, Amitabh Bachchan had also purchased land in Kakori near Lucknow. The place where Amitabh has purchased land in Ayodhya is said to be 15 minutes away from Ram Temple and also 30 minutes away from Ayodhya Airport. However, no official statement has been given by Abhinandan Lodha Group regarding this.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *