हाय ! गजब कर गई ब्रज की राधा…

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार नारी सशक्तिकरण

बरेली। बीसलपुर रोड भुता, बरेली स्थित प्रीति डिग्री कालेज में एजुकेशन डिपार्टमैंट द्वारा आयोजित विदाई समारोह में जूनियर छात्र छात्राओं ने सीनियर छात्र छात्राओं को विदाई समारोह आयोजित किया। जिसमें सबसे पहले छात्रा ने सरस्वती माँ की वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद में सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गये जिसमें अंकित गंगवार विष्णु और अशोक ने राधा कृष्ण व भोले बाबा के भजनों पर नृत्य की अद्भुत छटा बिखेर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं लोक कलाकर अंकित गंगवार और विष्णु ने राधा कृष्ण के भजन गजब कर ग ई हाय ब्रज की राधा……पर नृत्य से समां बांध दिया। वहीं छात्राओं ने अपने गीतों और नृत्य के माध्यम से मंच सराबोर कर दिया। छात्रा भारती, पूजा, शिवांगी, आस्था, विकास, तृप्ति, उपासना, किरन, धरमेंद्र कुमार सिंह समेत कई छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कालेज के डायरेक्टर डा. सुरेंद्र गंगवार ने कहा कि छात्र छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमें अपने अंदर एक जुनून को जिदा रखना चाहिए व हर काम को अच्छी तरह करने की जिद होनी चाहिए क्योंकि यही जीवन में सफलता की सीढ़ी है। कालेज की एमडी डा. अंजना गंगवार ने सफलता हर किसी के जीवन का लक्ष्य है। जीवन चुनौतियों और अवसरों से भरा है लेकिन केवल उन्हीं लोगों के लिए जो वास्तव में अवसरों को प्राप्त करने और चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्ष करते हैं। कड़ी मेहनत और समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र मंत्र हैं। उत्साह और कड़ी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सकता। कहा कि आप छात्र छात्राओं का जो भी लक्ष्य है उसके पाने के लिए कठिन परिश्रम जरूरी है। बिना मेहनत और लगन के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती है। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य डा. अश्वनी कुमार गंगवार, प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, एजुकेशन डिपार्टमैंट के सचिन, गुलाम गौस, आदेश गंगवार, डा. वर्तिका शाह, दीप्ति, प्राची, माधवी, महेंद्र गंगवार, ममता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *