‘यहां की दस्तकारी हमारी पहचान, इसलिए मुरादाबाद को औद्योगिक हब बनाना है’

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया,मुरादाबाद। शुक्रवार को भाजपा प्रवक्ता और पूर्व राज्य सभा सदस्य डा.जफर इस्लाम ने कंपनी बाग में सेल्फी प्वाइंट के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि मुरादाबाद अपार संभावनाओं का शहर है। यह दुनिया में हमारी पहचान बताता है, यहां आने वाला यहीं का होकर रह जाता है। यहां की दस्तकारी हमारी पहचान है। विश्व प्रसिद्ध जिगर मुरादाबाद की रचनाएं सभी गुनगुनाते हैं, यहां की खुश्बू वैश्विक स्तर पर है। पार्टी ने मुझे यहां राज्य सभा सदस्य के रूप में भेजा था। हमने अपनी संसद निधि यहां खर्च किये हैं। संगठन के आदेश पर यहां के विकास के लिए कार्य किया और करते रहेंगे। मुरादाबाद को औद्योगिक हब बनाना है।

On Friday, BJP spokesperson and former Rajya Sabha member Dr. Zafar Islam, as the chief guest at the foundation stone laying ceremony of Selfie Point in Company Bagh, said that Moradabad is a city of immense possibilities. It tells us our identity in the world, whoever comes here remains here. The craftsmanship here is our identity. Everyone sings the creations of the world famous Jigar Moradabad, the fragrance here is at the global level. The party had sent me here as a Rajya Sabha member. We have spent our Parliament funds here. Worked for the development here on the orders of the organization and will continue to do so. Moradabad has to be made an industrial hub.

महापौर विनोद अग्रवाल ने गार्बेज में मुरादाबाद को स्टार मिलने की प्रसन्नता जाहिर की। बोले, स्वच्छता रैंकिग में कुछ सूचनाओं का भटकाव सामने आया है। इसमें सुधार कराया जा रहा है। बताया कि मुरादाबाद में देश का तीसरा बड़ा भूलभुलैया तैयार होने जा रहा है। इसके लिए चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। लखनऊ, अहमदाबाद के बाद मुरादाबाद में यह केंद्र बनने जा रहा है। Mayor Vinod Aggarwal expressed happiness over Moradabad getting a star in Garbage. Said, some discrepancy in information has come to light in the cleanliness ranking. It is being improved. Told that the third biggest maze of the country is going to be built in Moradabad. Four crore rupees will be spent for this. After Lucknow and Ahmedabad, this center is going to be built in Moradabad.

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने डा.जफर इस्लाम के प्रयासों की सराहना की। बताया कि निर्यात, विकास, कारोबार और अन्य क्षेत्रों में सहयोग देकर कीर्तिमान रचा है। इनके जैसे जन प्रतिनिधि की क्षेत्र को जरूरत है। जिला पंचायत ध्यक्ष डा.शेफाली सिंह ने सेल्फी प्वाइंट की सोच की सराहना की। अलीगढ़ में अपनी शिक्षा की चर्चा कर भाजपा प्रवक्ता से अपने रिश्ते भाई-बहन जैसा बताया।

City MLA Ritesh Gupta appreciated the efforts of Dr. Zafar Islam. Told that a record has been created by providing cooperation in export, development, business and other areas. The area needs public representatives like him. District Panchayat President Dr. Shefali Singh appreciated the idea of Selfie Point. Discussing his education in Aligarh, he described his relationship with the BJP spokesperson as that of brother and sister.

विशिष्ट अतिथि रुबेला नेगी रहीं। नेगी ने कहा कि हमने दो साल पहले मुरादाबाद के लिए कुछ करने की सोची थी। सेल्फी प्वाइंट पर हैश टैग मुरादाबाद से लोग दुनिया में मुरादाबाद को प्रचारित करेंगे। हमने जम्मू सहित कई राज्यों के लिए यह कार्य किया है। जी-20 में हैश टैग भारत को विश्व के 150 देशों में पहचान मिली है।बताया कि निर्यात, विकास, कारोबार और अन्य क्षेत्रों में सहयोग देकर कीर्तिमान रचा है। इनके जैसे जन प्रतिनिधि की क्षेत्र को जरूरत है।

Rubella Negi was the special guest. Negi said that we had thought of doing something for Moradabad two years ago. People will promote Moradabad in the world by using hashtag Moradabad on selfie point. We have done this work for many states including Jammu. Hash Tag India has been recognized among 150 countries of the world in G-20. Told that it has created records by providing cooperation in export, development, business and other areas. The area needs public representatives like him.

यस चेयरमैन, ईपीसीएच के उपाध्यक्ष डा.नीरज खन्ना, पद्मश्री दिलशाद हुसैन, सिसिल डिफेंस के चीफ वार्डेन और निर्यातक नजमुल इस्लाम, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल, निर्यातक अवधेश अग्रवाल ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र विश्नोई, सरदार गुरविंदर सिंह, अजय भंडूला, राहुल शर्मा, नगर आयुक्त संजय चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे। संचालन डीआरयूसीसी के सदस्य अभिषेक सिंह ने किया। अतिथिजनों का अंगवस्त्र (पटका) भेंटकर स्वागत किया गया।

Yes Chairman, EPCH Vice President Dr. Neeraj Khanna, Padmashree Dilshad Hussain, Sicil Defense Chief Warden and exporter Nazmul Islam, BJP District President Akash Pal, exporter Awadhesh Aggarwal presented their views. Councilor Surendra Vishnoi, Sardar Gurvinder Singh, Ajay Bhandula, Rahul Sharma, Municipal Commissioner Sanjay Chauhan were mainly present in the program. It was conducted by DRUCC member Abhishek Singh. The guests were welcomed by presenting them with Angavastra (Patka).

सेल्फी प्वाइंट शिलान्यास में अवधेश कुमार, भाजपा के जिला महामंत्री राजन विश्नोई, कार्यक्रम संयोजक मयूर भाटिया एवं जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका अरुण पंडित, अमन ठाकुर, राजपाल प्रजापति, चंदर प्रजापति, डॉ. जितेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे। सेल्फी प्वाइंट शिलान्यास में मुख्य रूप से गण मान्य व्यक्ति जिसमें नीरज खन्ना, दिलशाद हुसैन, अवधेश कुमार, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, अभिषेक सिंह निशु एवं कार्यक्रम संयोजक मयूर भाटिया एवं जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका अरुण पंडित, अमन ठाकुर, राजपाल प्रजापति, चंदन प्रजापति, डॉ जितेंद्र प्रजापति, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Awadhesh Kumar, BJP District General Secretary Rajan Vishnoi, Program Coordinator Mayur Bhatia and District Media In-charge Sanjay Dhaka, Arun Pandit, Aman Thakur, Rajpal Prajapati, Chander Prajapati, Dr. Jitendra Prajapati etc. were present in the foundation stone laying ceremony of Selfie Point. The main dignitaries present at the Selfie Point foundation stone laying ceremony included Neeraj Khanna, Dilshad Hussain, Awadhesh Kumar, District General Secretary Rajan Bishnoi, Abhishek Singh Nishu, program coordinator Mayur Bhatia and district media in-charge Sanjay Dhaka, Arun Pandit, Aman Thakur, Rajpal Prajapati, Chandan Prajapati. , Dr. Jitendra Prajapati, Rahul Sharma etc. were present.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *