अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला विराजमान होने की खुशी में 8 से 22 जनवरी तक मनाएंगे दीपोत्सव: शालिनी रस्तोगी

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति वीडियो

लव इंडिया, संभल। हिंदू जागृति मंच ने अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला विराजमान होने की खुशी में 15 दिन तक 8 जनवरी से 22 जनवरी तक दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है।

अंकुर रस्तोगी

कोट पूर्वी में अंकुर रस्तोगी के निवास पर हिंदू जागृति मंच की बैठक में सामूहिक निर्णय लिया गया कि 8 जनवरी से 22 जनवरी तक निरंतर आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करके 15 दिन तक दीपोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें हिंदू जागृति मंच, महिला मंच और युवा मंच के सभी सदस्यों की सहभागिता आवश्यंभावी होगी।

हिंदू जागृति मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के पश्चात अयोध्या में भगवान श्री राम आएंगे तो इसकी खुशी समूचे राष्ट्र में ही नहीं बल्कि विश्व भर में हो रही है। इसलिए हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में 8 जनवरी से 22 जनवरी तक पूरे 15 दिन दीपोत्सव मनाया जाएगा।

शालिनी रस्तोगी

हिंदू जागृति महिला मंच की नगर अध्यक्ष शालिनी रस्तोगी ने कहा कि अयोध्या में रामलला के आने की खुशी में हिंदू जागृति मंच पूरे 15 दिन 8 जनवरी से 22 जनवरी तक दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसके अंतर्गत भजन संध्या, कवि सम्मेलन, रंगोली, सामूहिक आरती, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, आध्यात्मिक गोष्टी, श्री राम भजन, श्री राम ज्योति प्रज्वलन, रामायण अंताक्षरी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम जैसे अनेक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित होंगे।

*अद्भुत: मुहूर्त में हुआ रामलला का जन्म,उसी मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा* *जानिए, लव इंडिया नेशनल के इस वीडियो में 22 जनवरी का विशेष महत्व…*https://youtu.be/BhKJYHsG7i0?si=JCYdiW76F89ZvxWP

हिंदू जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने हिंदू जागृति मंच द्वारा लिए गए निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि हिंदू जागृति मंच के प्रत्येक सदस्य की प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित अनिवार्य होगी और हिंदू जागृति मंच के माध्यम से संपूर्ण नगर क्षेत्र में प्रत्येक गली मोहल्ले चौराहे मंदिर और सार्वजनिक स्थल पर सुंदर-सुंदर भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें सभी सामाजिक संस्थाओं संभ्रांत जनों राम भक्तों के साथ आम श्रद्धावान लोगों को जोड़ा जाएगा और सभी को इस असीमित खुशी में शामिल किया जाएगा।

https://loveindianational.com/uttar-pradesh/22298/

बैठक में सुभाष चंद्र मोंगिया, सरिता गुप्ता, सुभाष चंद्र शर्मा, अमन सिंह, शोभा गर्ग, विकास कुमार वर्मा, विनोद कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता, प्राची गुप्ता, शीतल गुप्ता, आशा गुप्ता ,डॉ आलोक गुप्ता, अरविंद शंकर शुक्ला,रूपाली गुप्ता, निखिल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता हिंदू जागृति महिला मंच की जिला अध्यक्ष मीनू रस्तोगी ने की तथा संचालन विष्णु कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *