धन्य हुआ मुरादाबाद: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण पत्र मिला इन शख्सियतों को

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा राम तीर्थ क्षेत्र द्वारा प्रेषित निमंत्रण पत्र बड़े सौभाग्य का विषय है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण पत्र आना। विशेष प्रकार का राम तीर्थ क्षेत्र द्वारा प्रेषित निमन्त्रण पत्र के लिफाफे में 5 चीजें, इनमें पूजित अक्षत और बाल राम की तस्वीर भी है।

डॉ ओंकारनाथ खन्ना वाहर गये हुए थे। उनका निमन्त्रण पत्र उनके पुत्रों अम्बुज खन्ना एवं आयुष खन्ना को प्रदान किया

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश भर से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर रहा है। इसके लिए विशेष प्रकार का निमंत्रण पत्र तैयार किया गया। ये निमंत्रण पत्र देश के विशिष्ट अतिथियों को भेजा गया है।

महानगर में ऐसे तीन विशिष्ट व्यक्तित्व हैं जिनको वह राम तीर्थ क्षेत्र द्वारा प्रेषित निमंत्रण पत्र प्रदान किया गया है। वह व्यक्तित्व हैं तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुरेश जैन, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह एवं दाऊदयाल खन्ना जी के पुत्र डॉ ओंकारनाथ खन्ना को।

इन सभी को आज निमन्त्रण पत्र सुरेन्द्रपाल सिंह, वतन कुमार, डॉ विनीत गुप्ता, पवन जैन, डॉ महेंद्र सिंह आदि द्वारा तीनों महानुभावों को निमंत्रण प्रदान किया गया। डॉ ओंकारनाथ खन्ना वाहर गये हुए थे। उनका निमन्त्रण पत्र उनके पुत्रों अम्बुज खन्ना एवं आयुष खन्ना को प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *