लव इंडिया, मुरादाबाद। सोमवार को “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत पूरे मण्डल में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गयाI
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग ) श्री सुधीर सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.02.2023 को अनियमित यात्रा ,बिना टिकट यात्रा तथा अनाधिकृत वेंडरों पर रोक लगाने हेतु पूरे मण्डल में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया I जिसमें मण्डल के टिकट चेकिंग स्टाफ की टीम, रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (द्वितीय ) श्री नरेश सिंह के नेतृत्व में अनेक गाड़ियों एवं मण्डल के अनेक स्टेशनों पर व्यापक रूप से “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के अंतर्गत विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया I

पूरे मण्डल में चलाये गए इस अभियान में कुल 142 गाड़ियों में 142 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा 24 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से कुल 1646 केसों द्वारा आठ लाख सेंतालीस हजार नौ सौ पैसठ रूपये मात्र( कुल रूपए 8,47,965 /= ) का रेल राजस्व अर्जित किया गया I जिसमें 1619 केस अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा करने वालों के तथा 27 केस धुम्रपान एवं गंदगी फेलाने वालों के पकड़े गए।

मण्डल में समय-समय पर ये अभियान चलाया जाता है, ताकि रेल के आरक्षित यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न आये।इस प्रकार के अभियान द्वारा गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वालों एवं अनियमित यात्रा करने वालों से होने वाली बेबजह भीड़ की रोकथाम करना तथा बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा करने वालों से रेल राजस्व में होने वाली क्षति को रोकना है I
