इस महिला तहसीलदार की कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कंप क्योंकि 6.70 लाख का लगा दिया जुर्माना

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, चन्दौसी/संभल। आज तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने अवैध कब्जेदारों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर दी जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।

तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध कब्जेदारों ने सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा ने जुर्माना लगाते हुए बेदखली की कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ग्राम जेरोई हयातनगर के बाबूराम पर गाटा संख्या-481 पर अवैध कब्जा करने पर 68,250 रुपए, धनुपुरा के महेंद्र सिंह पर गाटा संख्या 265 पर अवैध कब्जा करने पर 34,992 रुपए, वहापुरा पट्टी प्रह्लाद के गाटा संख्या 151 पर अवैध कब्जा करने पर अजय पाल पर 1,10,260 रुपए उमेश चंद्र पर 92,784 रुपए, प्रेमप्रकाश पर 49,140 रुपए, शिशुपाल पर 85,129 रुपए, अमर सिंह पर 64,619 रुपए का जुर्माना लगाया है।

वही गुमथल के वासुदेव पर 60,000 रुपए का खेडाख़ास के प्रवेश आदि पर 15,650 रुपए, चाँदरुआ राम किशोर पर 70,080 रुपए, खेड़ाखास के राजपाल पर गाटा संख्या 385 पर अवैध कब्जा करने पर 13,750 रुपए का जुर्माना लगाया गया और लखनेहटा के महिपाल पर 5,760 रुपए का जुर्माना लगाकर बेदखली का आदेश पारित कर दिया।

तहसीलदार की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो पर कड़ी कार्यवाही होता देख अवैध कब्जेदार और भूमाफिया में खोफ़ पैदा हो गया है। वही क्षेत्र की जनता का कहना है कि चन्दौसी तहसील में इतनी त्वरित कार्यवाही करने वाली तहसीलदार पहली बार देखी है जो त्वरित कार्यवाही करती है।

तहसीलदार मोनालिसा जौहरी का कहना है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। अब बेदखली की कार्यवाही करने के निर्देश समस्त राजस्व निरीक्षक को दिए गए है। सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जा बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *