यूपी के शौकीन चुनावी माह में 160 करोड़ से ज्यादा की शराब और बीयर पी गए

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

यूपी के शौकीन चुनावी महीनों में 160 करोड़ से ज्यादा की शराब और बीयर पी गए। सबसे ज्यादा देसी की डिमांड है। अप्रैल के चुनावी महीने में उत्तर प्रदेश के शौकीन करीब 160 करोड़ रुपये की ज्यादा शराब और बीयर गटक गये।

आबकारी विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले साल अप्रैल के महीने में कुल 3153.32 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। जबकि इस बार अप्रैल में 3313.13 करोड़ रुपये की राजस्व आय प्राप्त हुई। इस तरह से पिछले साल के अप्रैल के मुकाबले इस बार के अप्रैल में 159.71 करोड़ रुपये की ज्यादा राजस्व आय हुई। इस बार अप्रैल में नगरीय चुनाव की शुरुआत हुई थी और देसी शराब की खपत कुल 6.59 करोड़ लीटर की रही जबकि पिछले साल अप्रैल के महीने में 5.88 करोड़ लीटर देसी शराब प्रदेश में खपी थी। देसी के मुकाबले अंग्रेजी शराब की खपत कम रही।

According to the data received from the Excise Department, a total revenue of Rs 3153.32 crore was received in the month of April last year. While this time in April, revenue income of Rs 3313.13 crore was received. In this way, in comparison to the April of last year, there was more revenue income of Rs 159.71 crore in April this time. This time the urban elections started in April and the total consumption of country liquor was 6.59 crore litres, whereas in the month of April last year 5.88 crore liters of country liquor was consumed in the state. The consumption of English liquor was less as compared to country liquor.

अगर अंग्रेजी शराब की बात करें अप्रैल के महीने में 1.66 करोड़ लीटर अंग्रेजी शराब की बिकी थी जबकि पिछले साल के अप्रैल में 1.64 करोड़ लीटर अंग्रेजी शराब की खपत हुई थी। बीयर के शौकीन इस बार अप्रैल के महीने में आगे रहे। इस बार 4.43 करोड़ लीटर बीयर की खपत हुई जबकि पिछली अप्रैल में 3.82 करोड़ लीटर बीयर की खपत हुई थी। बताते चलें कि प्रदेश सरकार की राजस्व आय के सबसे बड़े स्रोत आबकारी से चालूवित्तीय वर्ष में 58 हजार करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

If we talk about English liquor, 1.66 crore liters of English liquor was sold in the month of April, while 1.64 crore liters of English liquor was consumed in April last year. Beer enthusiasts this time ahead in the month of April. This time 4.43 crore liters of beer was consumed while in last April 3.82 crore liters of beer was consumed. Let us tell that a target has been set to get revenue of Rs 58 thousand crore in the current financial year from Excise, the biggest source of revenue income of the state government.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *