टीएमयू फिजिकल में अमन कुमार मिस्टर तो मानसी बनीं मिस फेयरवेल

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया मुरादाबाद । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से बीपीएड और एमपीएड की फेयरवेल पार्टी में बीपीएड के अमन कुमार को मिस्टर फेयरवेल और एमपीएड की मानसी को मिस फेयरवेल चुना गया। बीपीएड और एमपीएड के चतुर्थ सेमेस्टर के स्टुडेंट्स की पिरामिड प्रतियोगिता में सुमित, केशव और रूपेश की टीम अव्वल रही। इससे पूर्व कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बीपीएड और एमपीएड फाइनल ईयर के स्टुडेंट्स को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन एमपीएड के अमन शाक्य और शिवानी कुमारी ने किया।

Aman Kumar of BPEd was adjudged Mr Farewell and Mansi of MPEd was elected Miss Farewell in the Farewell Party of BPEd and MPEd organized by Timit College of Physical Education, Teerthanker Mahaveer University. The team of Sumit, Keshav and Rupesh topped the pyramid competition for the fourth semester students of BPEd and MPEd. Earlier, Principal of College of Physical Education, Prof. Manu Mishra inaugurated the program by lighting the lamp in front of Maa Saraswati as the chief guest. BPEd and MPEd final year students were honored with mementos. Operation was done by Aman Shakya and Shivani Kumari of MPEd.

इस मौके पर स्टुडेंट्स विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अपने हुनर का जलवा बिखेरा। स्टुडेंट्स कुलदीप शर्मा, निकिता बिष्ट और शिवानी कुमारी ने बॉलीवुड गानों पर मनमोहक सामूहिक नृत्य करके खूब तालियां बटोरीं। बीपीएड के छात्र गगन कुमार और रितिक कुमार ने अपनी शायरी से सभी का मन मोह लिया। एमपीएड के छात्र मनिंदर सिंह ने पंजाबी गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। बीपीएड की छात्रा आकांक्षा शर्मा ने काला चश्मा गाने पर नृत्य करके सभी को झूमने पर मजबूर किया। एमपीएड के छात्रों ने एवरग्रीन अंत्याक्षरी का आयोजन किया। एमपीएड के शैलेन्द्र चौहान ने गीत-शायरी से खूब तारीफ लूटी। स्टुडेंट्स शिवानी और निकिता बिष्ट ने चुनरी-चुनरी गाने पर मनमोहक नृत्य किया। अंत में इस मौके पर फैकल्टीज़ तौहीद अख्तर, उनमेश उथासैनी, यशचन्द्र गंगवार, मुकेश कुमार, योगेन्द्र प्रताप सिंह के संग-संग बीपीएड और एमपीएड के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

On this occasion, the students showcased their talent by presenting various cultural programmes. Students Kuldeep Sharma, Nikita Bisht and Shivani Kumari enthralled the audience with their enthralling group dance on Bollywood songs. BPEd students Gagan Kumar and Hrithik Kumar enthralled everyone with their poetry. MPEd student Maninder Singh presented a beautiful dance on Punjabi songs. BPEd student Akanksha Sharma danced on the song Kala Chashma and made everyone dance. MPEd students organized Evergreen Antakshari. MPED’s Shailendra Chauhan looted a lot of praise for his song and poetry. Students Shivani and Nikita Bisht danced enthrallingly on the song Chunri-Chunri. In the end, BPEd and MPEd students along with faculties Tauhid Akhtar, Unmesh Uthasaini, Yashchandra Gangwar, Mukesh Kumar, Yogendra Pratap Singh were present on the occasion.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *