जॉब की खातिर टीएमयू में परखा सामर्थ्य बोध

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी विभाग और कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग साइंसेज- एफओई की ओर से दो दिनी- सामर्थ्य बोध का सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर श्री राजा पांडे, टेक्निकल ट्रेनर श्री दीपक कुमार मिश्र और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड ट्रेनर श्री मोहित गुप्ता के संग-संग सीटीएलडी के निदेशक प्रो. आरएन कृष्णिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शंखनाद किया।

कार्यक्रम में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के छात्रों का प्लेसमेंट की की खातिर सामर्थ्य बोध परखा। सामर्थ्य बोध के दौरान सीसीएसआईटी के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, एचओडी प्रो. आशेन्द्र कुमार सक्सेना, एफओई के वाइस प्रिंसिपल डॉ. पंकज गोस्वामी आदि की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।

Center for Teaching, Learning and Development of Teerthanker Mahaveer University – Department of CTLD and College of Engineering Sciences – Two days on behalf of FOE – Competence Realization

कार्यक्रम में अतिथियों- सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर श्री राजा पांडे, टेक्निकल ट्रेनर श्री दीपक कुमार मिश्र और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड ट्रेनर श्री मोहित गुप्ता ने क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग एवं वर्बल एबिलिटी जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इसका उद्देश्य छात्रों को प्लेसमेंट के लिए तैयार करना था। इस मौके पर 340 छात्रों का विभिन्न नामचीन संस्थाओं में पूछे जाने वाले सवालों को मिला कर बनाई गई प्रश्नावली के जरिए परीक्षा ली गई, जिसमें कुल 151 छात्र उत्तीर्ण हुए। दूसरे दिन इन चयनित छात्रों का ग्रुप डिस्कशन हुआ, जिसमें कुल 51 छात्र अंतिम चरण-इंटरव्यू राउंड के लिए चयनित हुए। इंटरव्यू में क्वालिफाइड छात्रों को उनकी इस सफलता पर मॉक ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

सीटीएलडी के निदेशक प्रो. कृष्णिया ने कहा, सामर्थ्य बोध का तात्पर्य है- छात्रों का अपने सामर्थ्य को समझते हुए आने वाले प्लेसमेंट के मुताबिक खुद को तैयार करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्लेसमेंट के दौरान होने वाली हर छोटी बड़ी गतिविधि से पूर्व अवगत कराना था। उन्होंने कहा, टीएमयू ने इस विभाग को जिस उद्देश्य से बनाया, उस उद्देश्य को इन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन कर समय-समय पर पूरा करते रहना हमारी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में डिप्टी डायरेक्टर श्री दिलीप वार्ष्णेय और ट्रेनर्स- श्री जैस्मिन स्टीफन, श्री अनंत भारद्वाज, श्री प्रदीप पंवार, श्री अतुल दयाल, श्रीमती अलका दयाल, श्री सागर प्रताप सिंह, श्री विपिन चौहान, सुश्री चार्वी खत्री, श्री अमोद सोलंकी और श्री अंकित शर्मा की मौजूदगी रही। कोर्डिनेटर्स- श्री विकास रंजन, श्री चंद्रभूषण सिन्हा, श्री दीपक कटियार के संग-संग संचालन फार्मेसी की छात्रा तूबा अख्तर और सीसीएसआईटी की स्टुडेंट खुशी आदि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *