टीएमयू में वर्ल्ड ऑप्टोमेट्री डे पर परखी छात्रों की मेधा

India International Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

The theme of World Optometry Day was – Expanding Role of Optometry… The Time is Now Highlights Vanshdeep, Jai and Alvira topped the Symposium presentation competition by College of Paramedical, Teerthanker Mahaveer University under Institutional Innovation Cell-IIC Mayank Sahni Winner in Poster Presentation Sheeba of B. Optometry First Year Jai Jain, Gunjan Rajput, Shantanu and Monika won in first quiz All winners awarded, certificates also distributed Awareness rally held in university campus

लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की ओर से इंस्टीट्यूशन इन्नोवेशन सेल-आईआईसी के तहत वर्ल्ड ऑप्टोमेट्री डे की थीम- एक्सपैंडिंग रोल ऑफ आप्टोमेट्री… द टाइम इज नाउ पर आधारित मॉडल प्रतियोगिता, सिम्पोजियम, पोस्टर प्रेजेंटेशन और क्विज कम्पीटिशन जैसी प्रतियोगिताएं भी हुई। मॉडल प्रतियोगिता में बी ऑप्टोमेट्री थर्ड ईयर के स्टुडेंट्स वंशदीप, जय जैन और अलवीरा अव्वल रहे। बी ऑप्टोमेट्री थर्ड ईयर के छात्र महक, प्रियांशी और मानसी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि बी ऑप्टोमेट्री थर्ड ईयर के स्टुडेंट्स अरीबा और अरीबा ताहिर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सिम्पोजियम प्रेजेंटेशन में बी ऑप्टोमेट्री सेकेंड ईयर के मयंक साहनी अव्वल रहे तो बी ऑप्टोमेट्री थर्ड ईयर की अलवीरा फर्स्ट रनर अप रहीं। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी कैंपस में जागरूकता रैली भी निकाली गई। इससे पूर्व कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. नवनीत कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि, बीपीटी की एचओडी डॉ. रूचिकांत, फॉरेंसिक के एचओडी श्री रवि कुमार, श्रीमती प्रियंका आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंत में विजेता स्टुडेंट्स को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स भी दिए गए।

पोस्टर प्रेजेंटेशन में बी ऑप्टोमेट्री फर्स्ट ईयर की शीबा ने प्रथम, बी ऑप्टोमेट्री थर्ड ईयर की मानसी ने द्वितीय और बी ऑप्टोमेट्री सेकेंड ईयर की आलमीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज कंप्टीशन में बी ऑप्टोमेट्री थर्ड ईयर के जय जैन, बी ऑप्टोमेट्री सेकेंड ईयर के गुंजन राजपूत और बी ऑप्टोमेट्री फर्स्ट ईयर के शांतनु एंड मोनिका विजेता रहे। कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. नवनीत कुमार ने सभी फैकल्टी और स्टुडेंट्स को प्रतिभाग करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑप्टोमेट्री के एचओडी श्री राकेश कुमार यादव ने वर्ल्ड ऑप्टोमेट्री डे के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को समझाया।

इस मौके पर फैकल्टीज़ श्री पिनाकी अदक, मिस अंजली रानी, मिस जूही यादव, श्री विक्रम घिमिरे, श्री सौरभ सिंह बिष्ट, मिस श्रेया ठकराल आदि ने भी ऑप्टोमेट्री डे पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर फैकल्टी मेंबर्स श्रीमती कंचन गुप्ता, डॉ. अर्चना जैन, श्री हिमांशु यादव, श्री आकाश चौहान, श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती शिखा पालीवाल, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री बैजनाथ दास, श्री अरविन्द कुमार के संग-संग ऑप्टोमेट्री विभाग के 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संचालन छात्रा याशमीन और नेहा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *