हृदयनारायण दीक्षित को 2 को बरेली में मिलेगा अटल साहित्य सम्मान

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी शिक्षा-जॉब

“हृदयनारायण दीक्षित को 2 को बरेली में मिलेगा अटल साहित्य सम्मान”

लव इंडिया बरेली, । अखिल भारतीय परिषद ब्रज प्रान्त की बात बैठक में 2 अप्रैल 2023 को होने वाले अटल साहित्य सम्मान की रणनीति बनाई गई, और पदाधिकारियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां दी गईं। यह कार्यक्रम 2 अप्रैल 2023 को चन्द्रकान्ता आडीटोरियम बरेली में होगा।

प्रांतीय संरक्षक डाॅ. एन. एल. शर्मा के कीर्ति नगर स्थित आवास पर उन्ही की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष का अटल साहित्य सम्मान उ. प्र. विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष एवं देश के वरिष्ठ साहित्यकार हृदय नारायण दीक्षित जी को प्रदान किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रान्त हर वर्ष 25 दिसम्बर अटल जयन्ती पर  देश के एक साहित्यकार को अटल साहित्य सम्मान से सम्मानित करती है। इस वर्ष दिसम्बर में स्नातक खण्ड निर्वाचन की चुनाव आचार संहिता के कारण निर्धारित तिथि पर यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था। अब यह कार्यक्रम 2 अप्रैल 2023 को चन्द्रकान्ता आडीटोरियम बरेली में आयोजित होगा।

प्रान्तीय महामन्त्री शशिवाला राठी ने कहा इस समारोह में बरेली के साहित्यकारों के अतिरिक्त पीलीभीत, बदायूँ, शाहजहाँपुर और रामपुर से परिषद से जुड़े साहित्यकार प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने ने कहा कि कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई के बहुआयामी व्यक्तित्व पर चर्चा की जायेगी।डाॅ. एन. एल. शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हृदय नारायण दीक्षित जैसे बड़े साहित्यकार का बरेली आगमन बरेली के साहित्यकारों बुद्धिजीवियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं साहित्यकारों से समारोह में प्रतिभाग करने का आवाह्न किया।बैठक का संचालन जिला मंत्री राजीव श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया। आनन्द गौतम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

बैठक में एस.के. कपूर, निर्भय सक्सेना, मोहन चन्द पाण्डेय, कमल सक्सेना, आनन्द गौतम, उमेश चन्द्र गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, किरन प्रजापति डिलवारी, प्रवीण शर्मा, डाॅ. अखिलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

In the meeting of Akhil Bhartiya Parishad Braj Prant, a strategy was chalked out for the Atal Sahitya Samman to be held on 2 April 2023, and the office bearers were given the responsibilities of the programme. This program will be held on 2 April 2023 at Chandrakanta Auditorium Bareilly.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *