उमेश पाल हत्याकांड की पटकथा बरेली जेल से लिखी जाने की पुख्ता जानकारी के बाद छह निलंबित

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट युवा-राजनीति

लव इंडिया, बरेली। अधिक्ता उमेश पाल हत्याकांड की पटकथा की कहानी बरेली जेल से लिखी जाने की पुख्ता जानकारी के बाद लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।

वहीं डीजी जेल आनंद कुमार ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जेल के डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह समेत तीन जेल वार्डर, जेलर राजीव मिश्रा, पांच पुलिस कर्मीयों को निलंबित किया है। इसके साथ ही उन्होंने जेल अधीक्षक राजू शुक्ला को भी नोटिस जारी किया है।

जिला जेल के कारापाल राजीव कुमार मिश्र (बंदियों की मुलाकात के पर्यवेक्षीण अधिकारी), दुर्गेश प्रताप सिंह उपकारापाल (मुलाकात अधिकारी) हेड जेल वार्डर ब्रजवीर सिंह, जेल वार्डर मनोज गौड़, जेल वार्डर दानिश मेंहदी व दलपत सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। वहीं इस मामले में जेल वार्डर शिवहरी को पहले ही निलंबित कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस अतीक के भाई अशरफ से जेल में मुलाकात में सहयोग करने वाले व अन्य की तलाश में जुटी है। माफिया अतीक के भाई के अन्य मददगार भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *