कलेक्टर अग्रवाल ने सारूडीह चाय बागान में चाय कॉफी विकास बोर्ड की बैठक ली

India

जशपुरनगर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज सारूडीह चाय बागान में जशपुर चाय, कॉफी विकास बोर्ड की प्रथम बैठक लेकर स्थानीय किसानों को चाय और कॉफी की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देश दिए है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कृष्ण कुमार जाधव, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन, उद्यानिकी विभाग एवं वन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने कहा कि जशपुर जिले की प्राकृतिक वातावरण चाय की खेती के लिए बहुत की अनुकूल है। यहां के किसानों को चाय और कॉफी की खेती करने से अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के सार्थक प्रयास से जशपुर जिले में चाय और कॉफी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सर्वेक्षण एवं प्रोजेक्टर तैयार किए जाएगें। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले में चाय की खेती के प्रारंभिक चरण में उत्साह जनक परिणाम को देखते हुए राज्य शासन ने चाय और कॉफी की खेती के लिए किसानों को जोड़कर उन्हें लाभांवित करने, प्रसंस्करण एवं अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से टी-कॉफी बोर्ड का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में 27 हेक्टेयर में चाय की खेती सफलतापूर्वक की जा रही है। जिले की जलवायु एवं भौगोलिक वातावरण चाय की खेती के लिए अनुकुल है। यहां कॉफी उत्पादन की भी संभावनाओं को देखते हुए इसके लिए सर्वेक्षण एवं परियोजना तैयार किए गए है। वन विभाग द्वारा जशपुर जिले में 100 हैक्टेयर रकबे में चाय की खेती की शुरूआत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *