यूपी, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड के 2500 छात्र-छात्राओं ने पुलिस लाइन से कंपनीबाग तक बनाई मानव श्रृंखला

India Uncategorized Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 23 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा महा 2023 के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा के यूपी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के 2500 छात्रों एवं छात्राओं ने पुलिस लाइन मुरादाबाद से अंबेडकर पार्क जैन मंदिर तिराहा एकता द्वार पीली कोठी कंपनी बाग एक मानव श्रृंखला बनाई।

इसमें मेथाडिस्ट इंटर कॉलेज राजकला इंटर कॉलेज पीएमएस केसीएम आर्यन इंटर कॉलेज चित्रगुप्त इंटर कॉलेज टाइनी टोट्स एसएस चिल्ड्रन एकेडमी अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज ग्रीन मीडोज के के छात्रों एवं छात्राओं के साथ विद्यालय के अध्यापक गणों ने हिस्सा लिया।

इसके अतिरिक्त हिंदू कॉलेज महाविद्यालय केजीके महाविद्यालय महाराजा हरिशचंद्र पीजी कॉलेज महाविद्यालय के 700 छात्रों एवं छात्राओं के साथ महाविद्यालय के अध्यापक गणों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हेमराज मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद एवं विशिष्ट अतिथि श्री सुमित यादव मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद में इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्रों और छात्राओं सामाजिक व्यक्तियों एवं यातायात कर्मियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के पालन करने की शपथ जुलाई उन्होंने उपस्थित छात्रों को उनके जीवन का परिवार समाज वह देश के लिए क्या महत्व है के विषय में भी विस्तृत रूप से बताया सड़क यातायात के नियमों का पालन ना करने पर होने वाली सड़क दुर्घटना में मृतक होने पर या घायल होने पर संबंधित व्यक्ति के परिवार सगे संबंधियों को जो दुख झेलने पड़ते हैं उसके बारे में भी बताया।

कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी नगर मुरादाबाद श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश भदौरिया पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती ज्योति सिंह नगर मजिस्ट्रेट मुरादाबाद श्री राजेंद्र सिंह आरटीओ प्रवर्तन परिवहन विभाग मुरादाबाद डॉ अनूप सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्री अंकित तिवारी पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री आनंद निर्मल एआरटीओ इंफोर्समेंट मुरादाबाद श्रीमती छवि सिंह चौहान एआरटीओ प्रशासन मुरादाबाद श्री अनिल कुमार एआरटीओ इंफोर्समेंट मुरादाबाद श्रीमती शैलजा मिश्रा पुलिस क्षेत्राधिकारी कटघर श्री पवन त्यागी प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री दिनेश सिंह प्रभारी निरीक्षक यातायात डॉ मधुबाला त्यागी मेजर राजीव ढल एवं कपिल रस्तोगी सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति मुरादाबाद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *