TMU: हाथों में हाथ थामकर कैंपस में बनाई 5 किलोमीटर की मानव श्रृंखला

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का कैंपस देशभक्ति के नारों और तरानों से गूंज उठा। नेता जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए यूनिवर्सिटी के 6,300 से अधिक स्टुडेंट्स ने पांच किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाई। हाथों में हाथ थामे यूनिवर्सिटी के एक दर्जन से अधिक काॅलेजों के छात्र-छात्राओं ने न केवल एकता का संदेश दिया, बल्कि उनके लबों पर भारत माता की जय… के नारे थे। कैंपस में… ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी…, कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों… सरीखे तरानों से डीआईजी शलभ माथुर बतौर मुख्य अतिथि, कुलाधिपति सुरेश जैन बतौर अध्यक्ष के संग-संग कैंपस की मुख्य सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध हजारों-हजार छात्र-छात्राओं की आंखें नम हो गईं। नेता जी की जयंती के संग-संग सड़क सुरक्षा के नियमों को सख्ती से जीवन में क्रियान्वित करने के लिए भी शपथ दिलाई गई।

इसके तुरंत बाद मुख्य अतिथि और कुलाधिपति ने गोल्फ कार्ट के जरिए पांच किमी लम्बी मानव श्रृंखला का मुआयना किया। बेहद अनुशासित मानव श्रृंखला के निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि ने इसे अविस्मरणीय बताया। इस मौके पर छात्र नितिन झा और छात्रा कनक ने भी अपना दर्द और अनुभवों को साझा किया। उल्लेखनीय है, छात्र नितिन ने 2018 में अपने भाई को सड़क हादसे में गवां दिया था। अंत में राष्ट्रगान भी हुआ। समारोह में ड्रोन की मौजूदगी भी आकर्षण का केन्द्र रही।

सारगर्भित एवम् संक्षिप्त संबोधन में मुख्य अतिथि शलभ माथुर ने कहा, जीवन में स्व अनुशासन और स्व नियंत्रण बेहद अनिवार्य है। ये दोनों नियम सड़क सुरक्षा के वक्त भी हर किसी पर लागू होते हैं। ख़ास तौर पर ड्राइविंग करते वक्त अनुशासित और नियंत्रित होना जरूरी है। श्री माथुर बोले, यूनिवर्सिटी का यह अनूठा आयोजन कुलाधिपति सुरेश जैन की विराट सोच को दर्शाने वाला है। स्टुडेंट्स का अनुशासन, शिक्षकों का समन्वय और समूचे विश्वविद्यालय की एकरूपता ने निश्चित तौर पर इस आयोजन को अनूठा बना दिया है। हम आशा करते हैं कि टीएमयू सतत इसी सोच के साथ अपनी उत्कृष्ट शैक्षिक गुणवत्ता के माध्यम से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा। राष्ट्र के निर्माण में अपना महती योगदान सदैव की तरह देता रहेगा।

कुलाधिपति सुरेश जैन ने नेता जी के बहुचर्चित नारे- तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का सभी को स्मरण कराया। बोले, सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर गांव-गांव देश की आजादी के लिए अपनी जान की आहूति देने वालों के प्रति तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी परिवार की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। नमन करते हैं। टीएमयू परिवार उनके प्रति नतमस्तक है। शान और गौरव के प्रतीक भारत माता की जय का नारा कैंपस में बार-बार गूंजता रहा। एनएसएस की ओर से आयोजित इस समारोह म अभिषेक कपूर, डाॅ. अजय पंत, प्रो. हरबंश दीक्षित, प्रो. एमपी आदि रहे। समारोह का संचालन डाॅ. माधव शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *