ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने खेल की नई तकनीकियों को जाना

India Uttar Pradesh Uttarakhand खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 22 जनवरी को रामगंगा विहार स्थित आर. एस. डी. स्पोर्ट्स अकेडमी मे जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत साई ताईक्वांडो अकेडमी द्धारा एक दिवसीय क्योरुगी कैंप का आयोजन किया गया।

इस कैंप मे जिले के अनेक ताईक्वांडो क्लब के लगभग 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे साई ताईक्वांडो अकेडमी, आर.एस.डी. स्पोर्ट्स अकेडमी, मैक्स डिवाइन ताईक्वांडो अकेडमी, खान ताईक्वांडो अकेडमी, थापा ताईक्वांडो अकेडमी, एस.एस.वी. ताईक्वांडो क्लब आदि अकेडमी के ख़िलाड़ी उपस्थित रहे।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि यह कैंप खिलाड़ियों के परफॉरमेंस को सुधारने के लिये लगाया गया है, जिसमे खिलाड़ियों को ताईक्वांडो खेल की नई तकनीकियों को बताया गया व उसके आधार पर खिलाड़ियों को अभ्यास कराया गया जिससे खिलाड़ियों के खेल मे सुधार होता है, यह कैंप हर महीने खिलाडिय़ों के लिये जिला ताईक्वांडो संघ द्वारा लगाया जाता है। इस कैंप का परीक्षण सचिव शाहवेज़ अली, अर्जुन थापा, वासित खान ने किया।

22 जनवरी को रामगंगा विहार स्थित आर. एस. डी. स्पोर्ट्स अकेडमी मे जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत साई ताईक्वांडो अकेडमी द्धारा एक दिवसीय क्योरुगी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप मे जिले के अनेक ताईक्वांडो क्लब के लगभग 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे साई ताईक्वांडो अकेडमी, आर.एस.डी. स्पोर्ट्स अकेडमी, मैक्स डिवाइन ताईक्वांडो अकेडमी, खान ताईक्वांडो अकेडमी, थापा ताईक्वांडो अकेडमी, एस.एस.वी. ताईक्वांडो क्लब आदि अकेडमी के ख़िलाड़ी उपस्थित रहे।

कैंप के दोरान आर. एस. डी. स्पोर्ट्स अकेडमी के निदेशक डा. विनोद कुमार, डा. जी कुमार, डा. संजय मेहरोत्रा व डा. मयंक शर्मा , लियाकत अली, संदीप कुमार, शोभित भारद्धाज, रोहित कश्यप, अरुण कश्यप, शैलवी सिंह, शिप्रा सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *