फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के खिलाफ स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, फीस वापसी की मांग

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, बरेली। पीलीभीत बाइपास पर इज्जतनगर थाना क्षेत्र की बन्नूवालनगर कॉलोनी में संचालित फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के भंडाफोड़ के बाद वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

After the busting of the fake paramedical institute operating in Bannuwalnagar colony of Izzatnagar police station area on Pilibhit bypass, there is a lot of resentment among the students studying there.

फर्जी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट संचालकों की गिरफ्तारी के बाद आज तमाम छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट पर एकजुट हुए। जहां फर्जी इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें फर्जी इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं द्वारा जमा कराई गई पूरी फीस समेत अन्य खर्च वापसी और फर्जीवाड़ा करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। After the arrest of fake paramedical institute operators, today all the students gathered at the collectorate. Where protested by shouting slogans against the fake Indian Paramedical Institute and submitted a memorandum to the District Magistrate regarding their demands, including refund of the entire fees deposited by the students in the fake Indian Paramedical Institute and other expenses and against all the accused of forgery. Strict action has been demanded.

दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बन्नूवालनगर कॉलोनी में संचालित फर्जी इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में करीब 500 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिन्हें बेहतर भविष्य का प्रलोभन देकर पहले प्रवेश दिया गया। जिसके बाद धीरे-धीरे करके उनसे मोटी रकम ऐंठ ली गई। लेकिन परीक्षा के नाम पर इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट हमेशा ही टालता रहा। In fact, about 500 students are registered in the fake Indian Paramedical Institute operating in Bannuwalnagar colony of Izzatnagar police station area. Those who were given the first admission by giving the allurement of a better future. After which a huge amount was extorted from them gradually. But the institute management always kept on postponing in the name of examination.

वहीं तमाम लोगों को बिना प्रवेश और पढ़ाई किए ही मोटी रकम पर फर्जी सर्टिफिकेट और डिप्लोमा थमा कर रुपये ऐंठ लिए गए। धीरे धीरे इस संस्थान के फर्जी होने की जानकारी का खुलासा होने के बाद यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा। On the other hand, many people were extorted money by handing over fake certificates and diplomas on a huge amount without taking admission and studies. Gradually, after the information about this institute being fake was revealed, the anger of the students studying here erupted.

वहीं पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो इंडियन पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए, वहीं उसके डायरेक्टर विनोद यादव जो अपने नाम के आए डॉक्टर लिखता था, उसके बाद इससे संबंधित कोई डिग्री भी नहीं पाई गई। When the police-administration reached the spot and investigated, all the documents of the Indian Paramedical Institute were found to be fake, while its director Vinod Yadav, who used to write doctor in his own name, after that no degree related to it was found.

इसके बाद गुरुवार को फर्जी शिक्षण संस्थान संचालित करने वाले डायरेक्टर विनोद यादव और प्रिंसिपल जगदीश चंद्रा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। After this, on Thursday, Director Vinod Yadav and Principal Jagdish Chandra, who were running fake educational institutions, were arrested and an FIR was registered against them.

वहीं आज कलेक्ट्रेट पर एकजुट हुए तमाम छात्र-छात्राओं ने फर्जी इंस्टीट्यूट में जमा कराई गई फीस, रूम रेंट समेत तमाम खर्चे वापस दिलाने के साथ ही किसी अन्य इस्टीट्यूट पढ़ाई पूरा कराने की जिलाधिकारी से गुहार लगाई। On the other hand, today all the students gathered at the collectorate requested the District Magistrate to get back all the expenses including fees, room rent deposited in the fake institute, as well as to complete their studies in some other institute.

इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है। आपको बता दें कि पिछले कई सालों से फर्जी इंस्टीट्यूट संचालन को लेकर छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।In this regard, he has also submitted a memorandum to the District Magistrate. Let us tell you that for the last several years, the students have made many serious allegations against the district administration for running fake institutes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *