समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई
लव इंडिया, मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भारतीय इतिहास के प्रसिद्ध शासक राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 297 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष डी पी यादव ने बोलते हुए कहा कि अहिल्या राजमाता जी ने अपने शासक में हमेशा सभी की भलाई के लिए कार्य किया राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी व्यक्तित्व एवं कर्तव्य के बारे में भी बताया इस मौके पर पाल समाज की भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू, महासचिव मुदस्सिर खान, कुलदीप तुरैहा, लाखन सिंह सैनी, अथहर हुसैन अंसारी, उदयवीर पाल, तेजपाल , मदन पाल, धर्मेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, गजन चौधरी, रिजवान शकील,मोहम्मद आरिफ, प्रेम बाबू वाल्मीकि, वेद प्रकाश सैनी, मोइनुद्दीन, शीरीगुल, हसीन जमाल, सुनीता सिंह, यासमीन सैफी, बिमला कश्यप, वीना विश्नोई, उस्मान अली, भूरा कुरेशी, नजीर खान, सलीम अहमद, बीके सैनी, मोहसिन खान, कामिल मंसूरी, मास्टर रईस आदि लोग उपस्थित रहे।