उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के स्पाइस बार में रविवार की रात बिल भुगतान को लेकर विवाद में मारपीट- तोड़फोड़ करने के बाद लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने वाले विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। उनकी पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। जबकि, पुलिस ने बार का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखा है।
शराब पार्टी के बिल्कुल लेकर हुआ था विवाद
मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सम्राट अशोक नगर द्वार के सामने स्पाइस बार एंड रेस्टोरेंट हैं। इसका संचालन नया मुरादाबाद निवासी मनोज यादव करते हैं, जबकि बार का लाइसेंस परंपरा निवासी रोहित सूरी के नाम हैं। बीते रविवार की रात मंडी चौक निवासी सूरज राणा अपने साथी बिलाल, सुधीर राणा समेत चार दोस्तों को लेकर बार में शराब पार्टी करने पहुंचे थे। शराब पीने के बाद खाना खाया, जिसका बिल 11 हजार 200 रुपये बना। बार स्टाफ ने सूरज को बिल दिया। बिल को लेकर विवाद हो गया।
मंडल प्रभारी का दावा- अपनी रक्षा के लिए की थी फायरिंग
बार में ही हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अंकित शर्मा दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। उनके साथ बुद्धि विहार निवासी विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा व अन्य लोग थे। इसी बीच सूरज राणा पक्ष प्रदीप शर्मा पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस के अनुसार प्रदीप शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल फायर किया। पुलिस को प्रदीप शर्मा ने बताया कि मैंने अपनी आत्मरक्षा में फायर किए थे। कई राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली सूरज राणा को लगी। मारपीट में प्रदीप भी घायल हो गए हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने खोले राज
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी थी। पुलिस को फुटेज में दिखा कि प्रदीप शर्मा मारपीट कर रहे हैं। वहीं सूरज राणा को पहले बार स्टाफ ने पीटा और उसके बाद उसने कई लोगों को बुलाकर होटल स्टाफ के साथ मारपीट की। फायरिंग के दौरान प्रदीप शर्मा की पिस्टल गिर गई थी, जिसे सूरज राणा के साथ आया एक व्यक्ति उठाकर ले गया था।
सतीश शर्मा को भी हिरासत में
उधर, पुलिस ने जिला अस्पताल से ही प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। जबकि पिस्टल चोरी करके ले जाने वाले सतीश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बाहर का लाइसेंस रद्द होगा…
वहीं पुलिस ने रोहित सूरी के बार का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजा है। जल्द ही बार का लाइसेंस निरस्त हो सकता है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर प्रदीप के अलावा कई नाम केस में शामिल कर रही है। सतीश शर्मा पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ कर रही है उम्मीद है कि इससे बुधवार को पुलिस जेल भेज देगी। पुलिस ने तीन अन्य आरोपी हिरासत में हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिटी ने की पुष्टि
प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी पिस्टल चोरी करने वाले को हिरासत में लेकर पिस्टल बरामद कर ली गई है। उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। बार का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजा गया है। पिस्टल का भी लाइसेंस रद्द होगा। – कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।
भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में चंद्र ग्रहण शुरू हो गया है। भारत के उत्तर प्रदेश में सबसे पहले वाराणसी में चंद्र ग्रहण पड़ना शुरू हुआ, यह रात 9:57 से शुरू हुआ और रात के 1:27 मिनिट तक रहेगा। इसमें 82 मिनट पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा अर्थात वैज्ञानिकों के मुताबिक, पूर्ण चंद्रग्रहण…
पितृपक्ष अर्थात श्रद्धा या फिर अपनी भाषा में कहें तो कानागत… हर एक हिंदू घर में मनाया जाने वाला एक ऐसा शोकाकुल त्योहार है, जिसमें हिंदू अपने पूर्वजों (पितरों) को भोजन-प्रसाद, जल और तर्पण के माध्यम से सम्मान, धन्यवाद और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आईए जानते हैं पितृपक्ष को मनाने की पूरी धार्मिक प्रक्रिया को…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। यह समाचार है एक ऐसे झोलाछाप का, जो एमबीबीएस डॉक्टर को मात दे रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं। मुरादाबाद के नानकबाड़ी और उमड़ी में एलोपैथिक चिकित्सा करने वाले भारत भूषण की जो बिना डिग्री धारी है लेकिन साहब की मेहरबानी से एक नहीं बल्कि दो- दो…
चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को रात 9:58 बजे से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 को रात 1:26 बजे तक रहेगा। इसका सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाएगा, जो 7 सितंबर 2025 को दोपहर 12:35 बजे से शुरू होगा और ग्रहण समाप्ति तक चलेगा। चंद्र ग्रहण के दौरान सावधानियां: क्या करें? क्या न…
लव इंडिया, मुरादाबाद। आज आज एसबीपी इंटर कॉलेज शाहपुर तिगरी में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया। मालूम हो कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष में हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन उनके शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय…
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एन यू जे ने संविधान संशोधन कर मौलिक अधिकार में नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ मीडिया की स्वतंत्रता की पृथक से धारा जोड़ने की मांग की है। इसके साथ ही मीडिया काउंसिल, नए वेज बोर्ड के गठन और महिला पत्रकारों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने उनकी समस्याओं…
पिछले 23 महीनों से इजराइली हमलों के चलते गाजा पट्टी पूरी तरह से तबाह हो गई है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गाजा को दुबई जैसा टूरिस्ट और फाइनेंशियल स्पॉट बनाने की योजना सामने आई है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक एक 38 पेज की सरकारी दस्तावेज में गाजा को हाई-टेक मेगासिटी में बदलने…
भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे का अयोध्या में भव्य स्वागत, करेंगे राम मंदिर दर्शन अयोध्या। भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे आज अयोध्या के दौरे पर हैं। उनका विमान शुक्रवार सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, जहां कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री…
दैनिक🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 6 सितंबर 2025 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁आज मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- ‘जपें ॐ अं अंगारकाय नम:।’ कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यापार ठीक चलेगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार के साथ समय मनोरंजन में व्यतीत होगा। आय होगी। काम में मन नहीं लगेगा। बाहर जाने की योजना बनेगी। बुरी खबर प्राप्त हो सकती…
पर्वाधिराज दशलक्षण महोत्सव पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में भगवान आदिनाथ का गर्भ एवम् जन्मकल्याणक नाटय प्रस्तुति में यूनिवर्सिटी की जैन फैकल्टीज़ के जबर्दस्त परफॉर्मेंस ने जीता मेहमनों समेत श्रावक-श्राविकाओं को दिल, उत्तम आकिंचन्य पर रिद्धि-सिद्धि भवन में भजनों पर श्रावक-श्राविकाएं भक्ति नृत्य में हुए लीन लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में पर्वाधिराज दशलक्षण…
लव इंडिया, मुरादाबाद। हरथला गुलाब बाग अमन कमेटी की ओर से हरथला गुलाब मस्जिद से जश्ने ईद मिलादुन नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी का इस्तकबाल किया गया। वहीं कमेटी के मेंबरों ने यातायात व्यवस्था में भी सहयोग दिया। इस दौरान अमन कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद नावेद,उप संस्थापक फैजान सलमानी ने जुलूस में शामिल…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और चीन समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने के बाद अब इन देशों ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। भारत और चीन ने अमेरिकी दबाव को कम करने और अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए वैकल्पिक भुगतान प्रणालियां बनाने की योजना बनाई है। नया पेमेंट सिस्टम लाने…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सोने की परख सुनार जानता है… कहावत को झूठा साबित करते हुए डिलारी थाना क्षेत्र के शातिर परिवार ने सराफ को ही चूना लगा दिया और बेटी की शादी के लिए जमीन बेचने का झांसा देकर ज्वैलर्स से 11.93 लाख रुपए हड़प लिए। डीआईजी के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट की परामर्श, पंजीकरण इत्यादि के कार्य के साथ-साथ छात्रावास की वार्डन का दायित्व देख रही महिला कर्मचारियों ने लाखों रुपए हड़प लिए। इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कांठ रोड पर रामगंगा विहार में सी. एल. गुप्ता आई इंस्टीटयूट है। सी….
मेष राशि :- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है।व्यापार में रुके हुए काम पूरे होने से आपको अच्छा लाभ होगा।किसी पुरानी संपत्ति से जुड़ा विवाद भी सुलझने की ओर है।यात्रा के योग बन रहे हैं जो आपके काम के लिहाज से फायदेमंद साबित होंगे।घर में छोटे-मोटे मतभेद हो सकते हैं,लेकिन बातचीत…
सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने पीएम मोदी से की बैठक, अमेरिकी टैरिफ पर नहीं की चर्चा सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और व्यापार, निवेश और आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता और लचीलापन बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा की। सचिव (पूर्व)…
लव इंडिया मुरादाबाद। अर्द्धमौनी सर्व कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित झाड़खण्डी मन्दिर, नागफणी में विश्राम दिवस कथाव्यास श्रद्धेय धीरशान्त अर्द्धमौनी ने बताया कि समस्त पुराणों में श्रीशिव महापुराण ही शास्त्रों का सार है। विवेकहीन, श्रद्धारहित और संशययुक्त मनुष्य परमार्थ पथ से स्वयंमेव भ्रष्ट हो जाता है, ऐसे संशययुक्त और परमार्थ विमुक्त मनुष्य के लिए न इस…
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव के आठवें दिन उत्तम त्याग पर प्रतिष्ठाचार्य श्री ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में समुच्चय पूजन, श्री शांतिनाथ जिनपूजा, सोलहकारण पूजन, दशलक्षण पूजा विधि-विधान के साथ हुए। साथ ही गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी के स्वास्थ्य लाभ हेतु नवकार मंत्र का जाप भी किया गया। कुलाधिपति…
लव इंडिया मुरादाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मुरादाबाद महानगर इकाई द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित था, जिसमें श्रीरामस्वरूप विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज, बाहरी गुंडों के हमले, विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं एवं अवैध पाठ्यक्रम संचालन के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग…
मुरादाबाद। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भव्य विशाल चित्र डस्ट कलर के माध्यम से वॉलीबॉल मैदान में बनाया गया। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का चित्र विद्यालय के कला प्रभारी डॉ.नवनीत गोस्वामी के नेतृत्व में विद्यालय की छात्रों ध्रुव,प्रिंस,केशव, देवांश गोस्वामी ,समृद्धि, वंश,अंश,निराली ने बनाया। विद्यालय प्रबंधक ए पी…
मुरादाबाद। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में प्रबंध समिति द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके पश्चात शिक्षकों ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार रखें विद्यालय के प्रबंधक दया किशन गुप्ता ने समस्त स्टाफ को शिक्षक दिवस की…
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। मरम्मत के लिए आए मोबाइल के डाटा को देखकर मोबाइल टेक्निशियन की नीयत बिगड़ गई और मोबाइल वाली हसीना से बोला- जैसा तुम वीडियो में कर रही हो, वैसा ही मुझे तुम्हारे साथ करना है। युवती नहीं मानी तो मोबाइल टेक्निशियन ने आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए। अब इस मामले…
नई दिल्ली में हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इन निर्णयों का उद्देश्य आम आदमी को राहत प्रदान करना और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अब जीएसटी स्लैब को सरल…
यूपी सरकार ने शुरू किया समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत @2047 विजन को साकार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को एक बड़े अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में राजधानी के लोकभवन सभागार में समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश @2047…
मेष राशि :- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा।व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं और भविष्य को लेकर चिंता सता सकती है।नए लोगों से मुकालात हो सकती है,जिनके सहयोग से कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।मानसिक उथल-पुथल पर काबू रखने का प्रयास करें,अन्यथा डिप्रेशन में जा…
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव के सातवें दिन उत्तम तप धर्म पर प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में नव देवता पूजन, श्री आदिनाथ जिन पूजन, सोलहकारण पूजन, दशलक्षण पूजन विधि-विधान के साथ हुए। इस मौके पर सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने तपोव्रत का संकल्प लिया। प्रथम स्वर्ण कलश से कुशाग्र…
लव इंडिया, बिजनौर। सरकारी आवास पर लाइसेंसी पिस्टल से नायब तहसीलदार ने खुद को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इसके बाद तहसील क्षेत्र में काम करने वालों के बीच यह चर्चा है कि नायब तहसीलदार के यह कदम क्यों उठाया, उन पर कार्य…
लव इंडिया मुरादाबाद। इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जश्ने ईद मिलाद उल नबी जुम्मे (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। इसके लिए विश्व विख्यात पीतल नगरी मुरादाबाद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी शुरू हो गई है और मुस्लिम क्षेत्रों में घर- इबादतगाह और बाजार सज गए हैं । जश्ने…
लव इंडिया, मुरादाबाद। बरेली के एक परिवार ने अपने शराबी बेटे को नशे से मुक्ति के लिए मुरादाबाद के जीवन उदय नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जहां उसे अमरोहा के नशेड़ी युवक ने गला रेतकर मार डाला। हृदय को जोड़ देने वाली यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना इलाके के रामगंगा बिहार फेस…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के स्पाइस बार में रविवार की रात बिल भुगतान को लेकर विवाद में मारपीट- तोड़फोड़ करने के बाद लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने वाले विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। उनकी पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सपा सांसद रुचि वीरा के जन्मदिन पर ‘एक शाम रुचि वीरा के नाम’… की शमां रोशन की धर्म गुरुओं ने की। इसी के साथ कंपनी बाग स्थित जिगर मंच पर ऑल इंडिया मुशायरा शुरू हो गया। मंगलवार की रात मुशायरे की शमां धर्मगुरु पादरी बृजेश मेंसल, मुफ्ती मन्नान कलीमी, सरदार…
लव इंडिया, मुरादाबाद। झाडखण्डी मन्दिर,नागफनी मुरादाबाद में आयोजित श्रीशिव महापुराण षष्ठम दिवस में कथा व्यास धीरशान्त दास अर्द्धमौनी ने बताया कि भगवान श्रीहरिहर की कृपा से हमारे जीवन के समस्त कार्यो का निर्देशन होता है। कहा कि चौरासी लाख योनियों में जीव घूमता है, पुराने शरीर छोड़ता है और नये शरीर धारण करता रहता है।…
मेष राशि :- आज दूसरे के भरोसे अपना नुकसान कर लेंगे।आर्थिक मामलों में आज लाभ होगा।कार्यस्थल पर प्रलोभन से बचें।परिवार की समस्याएं स्वविवेक से हल करेंगे।दूसरों को देख कर द्वेष करना छोड़ दें। वृषभ राशि :- आज आप को परिजनों इष्ट मित्रो से भेंट,उपहार की प्राप्ति होगी।वाणी पर संयम रखें अन्यथा काम बिगड़ सकते हैं।व्यापार…
लव इंडिया, मुरादाबाद। लखनऊ के श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस अमानवीय कृत्य के विरोध में अखिल…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव के छठे दिन उत्तम सत्य धर्म पर प्रतिष्ठाचार्य श्री ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में विधि-विधान से हुए देव शास्त्र गुरु पूजन, शीतल नाथ भगवान पूजन आदि लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव के छठे दिन उत्तम संयम धर्म पर भक्ति की बयार…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। अविवाहित शिक्षिका ने SHADI.COM पर शादी के लिए आईडी बनाई और शादी के लिए कॉल आई MBBS Doctor की तो शिक्षिका सपनों के जीवनसाथी में इतनी खो गई कि उसे यह एहसास ही नहीं और 94.78 लाख रुपए गवां बैठी। और रुपए ट्रांसफर न करने पर अब एमबीबीएस डॉक्टर महिला…
लव इंडिया, मुरादाबाद । जनपद के सैकड़ों परिषदीय विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम उल्लासपूर्वक मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों ने पंच संकल्प लिए यह अभियान अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उ प्र द्वारा आयोजित किया गया। जनपद और मंडल में इस…
लव इंडिया, संभल। बहजोई प्रगतिशील बरनवाल वैश्य सभा की बैठक नगर के मोहल्ला गोला गंज स्थित सिटी मांटेसरी जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं अतिथि गण महाराजा अहिवरन जी एवं राधा रानी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। बैठक की जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय…
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद का रिद्धि-सिद्धि भवन कवियों की शब्दोपासना से सुगंधित हो उठा। इस कवि सम्मेलन में कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अंबर, श्री सौरभ सुमन, श्री दमदार बनारसी, श्री विनोद पाल और श्रीमती शिखा श्रीवास्तव के आस्थामय गीतों और भजनों पर सैकड़ों श्रावक और श्राविकाएं बार-बार झूमते नज़र आए। स्टुडेंट्स में…
मझोला थाना क्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर में सोमवार की सुबह 11 बजे दो किशोर जितेंद्र प्रजापति (17) और अंकुश प्रजापति (17) की तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों किशोर गांव के अन्य लड़कों के साथ पेड़ से तालाब में छलांग लगाकर नहा रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों…
लव इंडिया मुरादाबाद । झाड़खण्डी मन्दिर, नागफनी में आयोजित श्रीशिव महापुराण पंचम दिवस में कथा व्यास धीरशान्त अर्द्धमौनी ने कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कथा व्यास धार शांत अर्द्धमौनी ने बताया कि जग में सुन्दर हैं महादेव का नाम। भगवान श्रीत्रिपुरारी की लीलाओं संग शिव पार्वती विवाह…
लव इंडिया मुरादाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावना अमृत संघ इस्कॉन मुरादाबाद द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष की बहुत ही धूमधाम से राधा अष्टमी महामहोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन कांठ रोड स्थित रेड सफायर बैंक्विट हॉल में आयोजित किया गया। सबसे पहले करण की कार्यक्रम की शुरुआत भक्त प्रहलाद गुरुकुल के बच्चों…
लव इंडिया, संभल। विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति टीम ने हयात नगर के मंदिर में राधा अष्टमी का महोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पुष्पा आर्य के द्वारा की गई। उनके साथ सुधा ममता माधवी रितिका कल्पना उषा संतोष सारिका शशि नीरू आदि महिलाओं ने दिया। दीपा बाष्णेय राधा रानी के रूप…
लव इंडिया संभल नगर में श्री रामलीला मंचन हेतु गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं प्रबंधक वैभव गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 21 सितंबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक नगर पालिका प्रांगण संभल सहित कोट पूर्वी रामलीला मैदान एवं तीर्थ कुरुक्षेत्र पर आयोजित होने वाले मंचन शोभायात्राओं आदि से संबंधित कार्यक्रम को संपन्न…
लव इंडिया मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा व पदाधिकारियों ने पीतल नगरी क्षेत्र से जातिवाद का भेदभाव मिटाओ हिंदुत्व का भगवा लहराओं घर घर भगवा ध्वज लहराओ कार्यक्रम की शुरुआत की। आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जय जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में चरण वंदन करते…
उत्तम शौच धर्म पर टीएमयू के रिद्धि-सिद्धि भवन में विधि – विधान से हुए समुच्चय पूजन, श्री पुष्पदंत जिनपूजन, सोलहकारण पूजन, पंचमेरु पूजन और दशलक्षण पूजन, रत्नत्रय पूजन का अर्घ्य चढ़ा लव इंडिया, मुरादाबाद। पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव के चतुर्थ दिवस उत्तम शौच धर्म पर श्री 1008 पुष्पदंत भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव पर लाडू समर्पित किया…
लव इंडिया, संभल। सिद्ध पीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सरायतरीन में बाबा अमरनाथ बर्फानी का 26 वां विशाल भंडारा एक सितंबर को होगा। विशाल भंडारे के लिए समस्त तैयारी पूरी कर ली गई हैं। भंडारा सुबह 11 बजे से शुरू होगा जो देर शाम तक चलेगा। मालूम हो की सिद्धपीठ श्रीपातालेश्वर महादेव मंदिर…
हिंदू जागृति मंच ने श्री कल्कि धाम में लगने वाली भीमकाय शिलाओं का पूजन दर्शन करके श्री कल्कि धाम निर्माण का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने श्री कल्कि धाम निर्माण स्थल के दर्शन करने तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा पूजित शिलाओं के दर्शन करने के…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। कुंदरकी की महिला डाॅक्टर समरीन की अपहरण के बाद हत्या प्रेमी ने बाल अपराधी के साथ की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बिलारी क्षेत्रांतर्गत रुस्तम नगर सहसपुर निवासी डाॅ. समरीन मुरादाबाद जनपद की सीमा से लगने वाले रामपुर जनपद के सैफनी कस्बे में मानया हेल्थ केयर…
मेष राशि :-:आज के दिन किसी व्यक्ति से आपकी कहा सुनी हो सकती है।बनते हुए काम कोई विगाड़ सकता है।नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा प्रभावी रहेगी। पार्टनरों से मतभेद आपका साल्व होगा।दिन सामान्य रहेगा, लेकिन वाद विवाद से बचें। वृषभ राशि :- आज के दिन कानूनी मामले में आपको फायदा होगा।व्यापार व्यवसाय में आपके फेवर में स्थिति…
लव इंडिया, मुरादाबाद। अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2025 बोनी एन पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन ब्रास सिटी सहोदय’ के तत्वावधान में किया गया। जिसमें सीबीएसई के 27 विद्यालयों के 54 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता भटनागर, उप प्रधानाचार्या अतिया खान व शतरंज निर्णायक मंडल द्वारा…
लव इंडिया, मुरादाबाद। दशलक्षण पर्व के तृतीय दिवस उत्तम आर्जव धर्म पर पंच परमेष्टि पूजन, श्री मुनि सुब्रत नाथ जिन पूजा, सोलह कारण पूजन, दश लक्षण पूजन विधि-विधान से हुए। नंदीश्वर द्वीप और पंचमेरु पूजन का अर्घ्य चढ़ाया गया। प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री के मार्गदर्शन में ये सभी अनुष्ठान हुए। जैन स्टुडेंट्स और शिक्षकों ने…
लव इंडिया मुरादाबाद। जोनल टैक्स बार एसोसिएशन रजि मुरादाबाद द्वारा राज्य कर कार्यालय मुरादाबाद में जीएसटी सेमिनार के आयोजन में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के संस्थापक/ अध्यक्ष हर्ष शर्मा का पूर्व अध्यक्ष विचित्र शर्मा के आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। कर अधिवक्ताओ के स्वागत से प्रफुल्लित हर्ष शर्मा ने सभी…
मुरादाबाद। जोनल टैक्स बार एसोसिएशन पंजीकृत मुरादाबाद द्वारा पर जीएसटी सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रितेश कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक कुमार सिंह एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन हर्ष शर्मा संस्थापक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन पंजीकृत लखनऊ तथा कार्यक्रम में सेमिनार में अतिथि…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। नगर निगम के डूडा कर्मी हर्षित ठाकुर के हत्यारोपियों का लगभग 30 घंटे में ही मौत से सामना हो गया और यकीन मानिए अपनी मौत को सामने देखकर हर्षित ठाकुर के पांचों हत्यारोपियों को यमराज याद आ गए। इनमें दो हत्यारोपियों को पुलिस की गोली लगी है, जबकि तीन हत्यारोपियों…
मेष राशि :- आज कार्यों में रूकावट आ सकती है।कार्य स्थल पर बार-बार खराब हो रही मशीनरी के लिए अपने कार्यस्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा।संतान के विवाह प्रस्ताव आज आ सकते हैं। वृषभ राशि :- आज व्यापार विस्तार करने के लिए कर्ज की जरूरत होगी।भूमि भवन संबंधित मामले आज सुलझ सकते…
लव इंडिया, मुरादाबाद। 29 अगस्त 2025 को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी के एस पी गुप्ता सभा भवन सभागार मुरादाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का स्वागत एवं साइबर अपराध टीम के द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अध्यक्ष…
लव इंडिया, मुरादाबाद। पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव पर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में उत्तम मार्दव के दिन रिद्धि-सिद्धि भवन में आस्था की बयार बही। उत्तम मार्दव धर्म पर नवदेवता पूजन, सोलहकारण पूजन और दशलक्षण पूजा हुई। नंदीश्वर द्वीप पूजन का अर्घ्य भी चढ़ाया। प्रतिष्ठाचार्य श्री ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में विधि-विधान से हुए धार्मिक अनुष्ठानों…
लव इंडिया, मुरादाबाद। शुक्रवार को अपराह्न में कलेक्ट्रेट में मुस्लिम महिला ने मासूम बच्चे के साथ जलनशीन पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की। लेकिन महिला पुलिस ने बचा लिया। शुक्रवार को अपराह्न में सलवार सूट पहने एक महिला बच्चे को गोद में लिए हुए कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष हाथ में पड़े थैली…
लव इंडिया, मुरादाबाद। सरकारी शराब की बिक्री में मनमानी और धांधली के खिलाफ Apna Dal (K) ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कार्यवाही की मांग की। मण्डल अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी/कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। बाद में…
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। IPL की तर्ज पर MCX सट्टे की आड़ में 1 किलो 229 ग्राम सोना और 562 चांदी के सिक्के हड़पने के मामले में भाजपा नेता समेत तीन पर रिपोर्ट दर्ज हुई लेकिन क्या आप जानते हैं… इस रिपोर्ट को दर्ज करने के लिए पीड़ित पक्ष को कितना संघर्ष करना पड़ा।…
मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय- ‘जपें ॐ चं चन्द्रमसे नम:।’ व्यवसाय-व्यापार मनोनुकूल चलेगा। आय बनी रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा, सावधानी रखें। बुरी खबर मिल सकती है। भागदौड़ अधिक रहेगी। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। मेहनत अधिक होगी। लाभ में कमी रह सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।…
लव इंडिया, मुरादाबाद। पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव का जिनालय पर ध्वजारोहण के संग शंखनाद हुआ। उत्तम क्षमा दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान विधि-विधान की प्रक्रिया प्रतिष्ठाचार्य श्री ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में हुई। उन्होंने समुच्चय पूजन, सोलह कारण, पंच मेरु पूजन, दशलक्षण पूजन कराया। सुबह सात बजे श्री 1008 आदिनाथ भगवान को पालकी में विराजमान…
उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। कांठ में एक झोलाछाप बिना डिग्री के BAMS डाॅक्टर बन गया और आयुर्विदक दवाओं के बजाए एलोपैथिक दवाओं से इलाज करने लगा। IGRS पर शिकायत के बाद जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होने पर अब झोलाछाप पर कानूनी शिकंजा कसते हुए FIR दर्ज हुई है तो…
लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में जिनालय से लेकर रिद्धि-सिद्धि भवन तक पर्वाधिराज दशलक्षण महामहोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 28 अगस्त से दस दिन तक टीएमयू कैंपस में आस्था की बयार बहेगी। इन दस दिनी दशलक्षण महापर्व में 03 दिन अति महत्वपूर्ण हैं। भगवान पुष्पदंत मोक्ष कल्याणक महोत्सव विधि-विधान से…
दैनिक राशिफल 28-अगस्त-2025*🍁🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹 मेष राशि :- आज का समय अनुकूल नहीं है,सतर्क रहें।कोई नया काम आरंभ करने में विलंब होगा।किसी अपने के प्रति शुभ भावनाओं का उदय होगा।आशाएं बलवती होंगी। वृषभ राशि :- आज आप कम समय में काम को पूरा करने में लगे रहेंगे।समय का सदुपयोग करें।विशेष महत्व के कार्य पूरा करने का प्रयास…
उमेश लव इंडिया मुरादाबाद। डिप्लोमा न प्रमाण-पत्र फिर भी खुलेआम Kanth के Umri Chauraha पर Swasthik Digital X-Ray चल रहा था और और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। आईजीआरएस पर शिकायत के बाद कार्रवाई में यह खुलता हुआ है। अब इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। IGRS पर दर्ज हुई…
लव इंडिया, मुरादाबाद। आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ने देह व्यापार के दलदल से बेटियों को निकलने पर एसएसपी और एसपी सिटी का सम्मान किया। आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल का शाॅल ओड़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, फूलों का…
गणेश चतुर्थी के त्योहार का बेहद खास महत्व होता है। प्रत्येक वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन यह त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इसके लिए जगह-जगह पर बड़े पंडाल भी लगाए जाते हैं। बान्यता है कि इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। ऐसे में…
सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी के त्योहार का खास महत्व है। विनायक को समृद्धि और बुद्धि का देवता माना जाता है। गणेश चतुर्थी का त्योहार भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। भगवान गणेश को प्रथम देब माना जाता है। किसी भी शुभकाम को शुरू करने से पहले लंबोदर की पूजा की जाती…
लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फिजियोथेरेपी विभाग ने अपने एल्युमिनाई डॉ. विवेक यादव के रिवाइवल चाइल्ड रिहैब एंड डवलपमेंट सेंटर के संग एमओयू साइन किया है। टीएमयू की ओर से डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर वीसी प्रो. वीके जैन, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की एचओडी…
लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टीएमयू हॉस्पिटल ने एक बार फिर जटिल हृदय रोगों के इलाज में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग की टीम ने 17 वर्षीय अमरोहा निवासी लड़की का बिना चीरा-टांका और बिना बेहोशी के दिल के जन्मजात छेद- पेटेंट डक्टस आर्टीरियोसस का ऑपरेशन सफलतापूर्वक…
मेष राशि :- समय का इंतजार करें।जल्दबाजी में गलत निर्णय परिणाम बदल सकते हैं।वाद-विवाद से क्लेश संभव है।शारीरिक पीड़ा रहेगी।अपने सम्पर्कों से रूके काम पूरे होने में सफल होंगे। वृषभ राशि :- आज शुरुआत आपके लिए शुभ संकल्पों से होगी।संतान की चिंता रहेगी।विवेक से कार्य करें,लाभ होगा।नौकरी में प्रयास सफल रहेंगे।भय और चिंता हावी रहेंगे।संत…
आज हरतालिका तीज का पर्व है, और ग्रहों की चाल से कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है। आइए जानते हैं सभी राशियों का दैनिक राशिफल: मेष राशिआज का दिन ऊर्जा से भरपूर रहेगा। कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और हरतालिका तीज का दिन आपके रिश्तों में मजबूती…
आईआईआरएफ रैंकिंग में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल के संग-संग डेंटल और फिजियोथेरेपी कॉलेज भी देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल, कुलाधिपति सुरेश जैन बोले, ये रैंकिंग विश्वस्तरीय शिक्षा, नवाचार एवम् अनुसंधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिफल लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर ने एक…
लव इंडिया मुरादाबाद रविवार को नवजात शिशु को बदलने के मामले में चर्चाओं में आए मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग में आखिरकार इतनी मेहरबानी क्यों कर दी कि साहब आई और औपचारिकता पूरी करके चले गए। मालूम हो कि रामपुर दोराहा स्थित मुरादाबाद मेडिकल सेंटर अस्पताल पर शनिवार के दिन जमकर हंगामा हुआ…
मेष राशि :- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है।आज ऑफिस में गलतियों से बचने के लिए अपने दिमाग को तनावमु्क्त रखें।आज अपने करीबियों के साथ समय बिता सकते हैं।शैक्षणिक मोर्चे पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है।कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है। वृषभ राशि :- आज आपकी सेहत में…