उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के स्पाइस बार में रविवार की रात बिल भुगतान को लेकर विवाद में मारपीट- तोड़फोड़ करने के बाद लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने वाले विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। उनकी पिस्टल का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। जबकि, पुलिस ने बार का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखा है।
शराब पार्टी के बिल्कुल लेकर हुआ था विवाद
मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित सम्राट अशोक नगर द्वार के सामने स्पाइस बार एंड रेस्टोरेंट हैं। इसका संचालन नया मुरादाबाद निवासी मनोज यादव करते हैं, जबकि बार का लाइसेंस परंपरा निवासी रोहित सूरी के नाम हैं। बीते रविवार की रात मंडी चौक निवासी सूरज राणा अपने साथी बिलाल, सुधीर राणा समेत चार दोस्तों को लेकर बार में शराब पार्टी करने पहुंचे थे। शराब पीने के बाद खाना खाया, जिसका बिल 11 हजार 200 रुपये बना। बार स्टाफ ने सूरज को बिल दिया। बिल को लेकर विवाद हो गया।
मंडल प्रभारी का दावा- अपनी रक्षा के लिए की थी फायरिंग
बार में ही हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला प्रभारी अंकित शर्मा दोस्तों के साथ जन्मदिन पार्टी मना रहे थे। उनके साथ बुद्धि विहार निवासी विश्व हिंदू महासभा के मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा व अन्य लोग थे। इसी बीच सूरज राणा पक्ष प्रदीप शर्मा पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया। पुलिस के अनुसार प्रदीप शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल फायर किया। पुलिस को प्रदीप शर्मा ने बताया कि मैंने अपनी आत्मरक्षा में फायर किए थे। कई राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली सूरज राणा को लगी। मारपीट में प्रदीप भी घायल हो गए हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने खोले राज
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी थी। पुलिस को फुटेज में दिखा कि प्रदीप शर्मा मारपीट कर रहे हैं। वहीं सूरज राणा को पहले बार स्टाफ ने पीटा और उसके बाद उसने कई लोगों को बुलाकर होटल स्टाफ के साथ मारपीट की। फायरिंग के दौरान प्रदीप शर्मा की पिस्टल गिर गई थी, जिसे सूरज राणा के साथ आया एक व्यक्ति उठाकर ले गया था।
सतीश शर्मा को भी हिरासत में
उधर, पुलिस ने जिला अस्पताल से ही प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। जबकि पिस्टल चोरी करके ले जाने वाले सतीश शर्मा को भी हिरासत में ले लिया गया है। उसके कब्जे से पुलिस ने पिस्टल बरामद की है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बाहर का लाइसेंस रद्द होगा…
वहीं पुलिस ने रोहित सूरी के बार का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजा है। जल्द ही बार का लाइसेंस निरस्त हो सकता है। अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर प्रदीप के अलावा कई नाम केस में शामिल कर रही है। सतीश शर्मा पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ कर रही है उम्मीद है कि इससे बुधवार को पुलिस जेल भेज देगी। पुलिस ने तीन अन्य आरोपी हिरासत में हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एसपी सिटी ने की पुष्टि
प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसकी पिस्टल चोरी करने वाले को हिरासत में लेकर पिस्टल बरामद कर ली गई है। उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। बार का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को पत्र भेजा गया है। पिस्टल का भी लाइसेंस रद्द होगा। – कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी, मुरादाबाद।
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा जी के आवास पर शिवसेना जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक हुई। बैठक में शिवसेना की वार्षिक रणनीति तैयार करते हुए पदाधिकारी की पदोन्नति व विभिन्न क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने की बात कही गई। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने इस वर्ष 50000 नवीन शिव…
भैया दूज का पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, जो यमराज और उनकी बहन यमुना की कथा से जुड़ा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और समृद्धि की कामना करती हैं और उन्हें तिलक लगाकर आरती करती हैं। भैया दूज का महत्व भैया दूज का पर्व भाई-बहन के रिश्ते…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के एमबीबीएस स्टुडेंट्स प्रियांशा चावला, रिया चेची, निष्ठा रानी और अनन्या चावला राष्ट्रीय स्तर की ई-पोस्टर प्रतियोगिता विजीक्वेस्ट 2025 में अव्वल लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर- टीएमएमसी एंड आरसी के एमबीबीएस स्टुडेंट्स ने श्री गोकुलम मेडिकल कॉलेज एंड…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में अमरोहा के घनश्याम दास टंडन स्कूल की टीम रनर अप, तीसरे स्थान पर रही मंडी धनौरा के शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की टीम लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद…
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना जिला कार्यालय पर कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गुप्ता ने आकर शिव सैनिकों को दीपावली की बधाई दी। शिवसेना पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और महानगर प्रमुख कमल सिंह राव के नेतृत्व में शॉल ओढ़कर ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर विधायक और मनोज गुप्ता का स्वागत…
संभल। एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान के जन्मदिन के उपलक्ष में जश्ने सर सय्यद का आयोजन उत्साह और सम्मान के साथ किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सर सैयद एक महान सोशल रिफॉर्मर थे, जिन्होंने 1875 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की स्थापना की, ताकि हिंदुस्तान के लोग आधुनिक अंग्रेज़ी शिक्षा प्राप्त कर…
उमेश लव लावण्या मुरादाबाद उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। देशभर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की दुनिया के कई ईसाई और मुस्लिम देशों में भी दीप उत्सव का पर दीपावली को प्रवासी भारतीय और वहां के स्थानीय नागरिक धूमधाम से मनाते हैं अगर नहीं तो यह…
दीपावली, जिसे हम प्रकाश पर्व के रूप में भी जानते हैं, हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। यह पर्व प्रकाश, ज्ञान और समृद्धि का प्रतीक है। दीपावली का महत्व और इतिहास प्राचीन हिंदू ग्रंथों और मिथकों में वर्णित है। दीपावली पर्व का धार्मिक महत्व हिंदू दर्शन, क्षेत्रीय मिथकों, किंवदंतियों, और मान्यताओं पर निर्भर करता…
लव इंडिया, संभल। सपा विधायक इकबाल महमूद के रिक्शा वाले का बेटा रिक्शावाला ही बनता है… से खफा ई रिक्शा चालकों ने रविवार को मुशीर खां तरीन के नेतृत्व में लाडम सराय से चौधरी सराय तक सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मालूम हो कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए…
लव इंडिया मुरादाबाद। टिमिट-कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा समाज सेवा के उद्देश्य से एक विशेष सामाजिक गतिविधि “सशक्त-दि केपेविल” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुरादाबाद शहर स्थित वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ, जिसमें टिमिट के एमबीए छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों के प्रति प्रेम, सम्मान…
टीएमयू में फ्रॉम गोल्स टू आउटकम्सः डिजाइनिंग एजुकेशन फॉर मेजरेबल एसडीजी इम्पैक्ट पर एफडीपी लव इंडिया मुरादाबाद । प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने कहा, भगवान महावीर के अहिंसा, अपरिग्रह, करुणा और समता सरीखे सिद्धांत ही सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स- एसडीजीएस का मूल दर्शन हैं। पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय, गरीबी उन्मूलन और…
इंडिया मुरादाबाद। जनपद के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव रसूलपुर गौसर का पिंकू सिंह शनिवार को कचहरी पहुंचा और बताया कि डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर आया है इसमें उसमें कहा है कि 17 अक्टूबर को उसके फोन पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा कि तुम्हारी पत्नी पूजा और बेटी सपना मुझे रास्ते…
इस बार दीपोत्सव 5 दिन का नहीं, बल्कि 6 दिन तक मनाया जाएगा। 18 अक्टूबर को धनतेरस से शुरू होकर 23 अक्टूबर को भाई दूज तक चलेगा। इस दीपोत्सव में एक दिन की बढ़ोतरी से उत्साह और उमंग में वृद्धि होगी। धनतेरस 18 अक्टूबर रूप चतुर्दशी 19 अक्टूबर दीपावली व लक्ष्मी पूजन 20 अक्टूबर गोवर्धन…
लव इंडिया, मुरादाबाद। टिमिट – कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय के अंतर्गत एक प्रेरणादायी अतिथि व्याख्यान का आयोजन टिमिट के सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम का विषय करियर प्रोस्पेक्टस एण्ड़ स्किल रिक्वायर्ड फाॅर रिटेल सेक्टर इन इंडिया“ अर्थात “भारत के रिटेल सेक्टर में करियर संभावनाएँ एवं आवश्यक कौशल” था। इस…
लव इंडिया, मुरादाबाद: “अपना दीप जले तो क्या, सबके मन में प्रकाश भरो, जीवन का सच्चा उत्सव है, जब तुम दूसरों का तम हरो।”— इस पंक्ति को साकार करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बृजमोहन जी की प्रेरणा से बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने गत वर्षों की भांति दीपावली का…
टीएमयू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस 2024 -25 बैच के स्टुडेंट्स की सीपीआर अवेयरनेस कैंपेन एमबीबीएस 2024 -25 बैच के स्टुडेंट्स की हुई सीपीआर अवेयरनेस पोस्टर प्रतियोगिता भी लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में सीपीआर अवेयरनेस वीक के तहत 13 से 17 अक्टूबर तक सीपीआर के बारे में अवेयरनेस दी गई,…
लव इंडिया, मुरादाबाद। शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित रैली मैदान पर अयोध्या जैसा दीपोत्सव देखकर पीतल नगरी के सनातनी भाव विभोर हो गए और इसमें ड्रोन शो ने तो मुरादाबादियों को कृतार्थ कर दिया। ड्रोन शो को देखिए हमारे वरिष्ठ साथी वरिष्ठ छाया कर सुहैल खान के कैमरे की नजर से दीपावली के शुभ अवसर…
चैम्बर ऑफ कामर्स के दीपावली उत्सव में हुआ पटाखा शो, म्यूजिकल नाइट बरेली। सैन्ट्रल यू पी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन के दीपावली उत्सव में पटाखा शो, म्यूजिकल नाइट के साथ क्विज गेम के विजेताओं को विधायक संजीव अग्रवाल एवं मेयर उमेश गौतम ने पुरस्कार वितरित किए। चैम्बर अध्यक्ष राजीव शिंघल ने सभी…
लव इंडिया, मुरादाबाद। विल्सोनिया डिग्री कॉलेज में विल्सोनिया एक्सप्रेशन एक्सपो अर्थात हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र व छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट हस्तशिल्प उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा को बढ़ावा देना और हस्तशिल्पियों को उनके उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी इण्टर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप में बालकवर्ग की करेंगी 23 टीम प्रतिभाग लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन की ओर से ग्रास रूट नरचरिंग प्रोग्राम के तहत तीन दिनी इण्टर…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स विभाग की ओर से शक्ति समन्वयः हारमोनी ऑफ पॉवर पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निक्स विभाग की ओर से शक्ति समन्वयः हारमोनी ऑफ पॉवर पर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर…
सिरसागंज (फिरोजाबाद)। हिंदी पत्रिकारिता के द्वि शताब्दी दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने हिंदी पत्रिकारिता को सशक्त और समृद्धि बनाने पर मंथन किया। पहले दिन के प्रथम सत्र में पत्रकारों से हिंदी पत्रकारिता की शुचिता के प्रति समर्पण भाव से काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में उत्तर…
रोटरी पब्लिक स्कूल की माधवी एवं आरोही ने दिल्ली मे जीते 1 स्वर्ण, 1 रजत एवं 2 कांस्य पदकबरेली। रोटरी पब्लिक स्कूल, परसापुर फरीदपुर बरेली की छात्राएँ माधवी एवं आरोही ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम, नई दिल्ली मे 2025 इंटरनेशनल ओपन कुक्किवॉन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में दोनों छात्राओं…
लव इंडिया, बरेली। कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल ने यू पी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लोक भवन सचिवालय स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की और बरेली में सौहार्द स्थापित करने व प्रदेश में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए उनका आभार जताया। इस दौरान विधायक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री…
लव इंडिया, मुरादाबाद। टिमिट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में “मेहंदी मैजिक” नामक मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता, कल्पनाशक्ति और कलात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक मेहंदी डिजाइनों के सुंदर मिश्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध…
लव इंडिया, मुरादाबाद। 16 अक्टूबर 2025 को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद मे रसायन एवं क्रीडा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “छात्राओं के लिए ध्यान एवं योग की उपयोगिता” विषय पर तृतीय दिवस कार्यशाला का समापन हुआ। प्राचार्या प्रो.चारु मेहरोत्रा ने छात्राओं को तीन दिवसीय कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश…
मुरादाबाद के दो युवाओं को विश्व मानक दिवस पर भारतीय मानक ब्यूरो गाजियाबाद शाखा द्वारा सम्मानित किया गया है। ईशांत कुमार शर्मा “ईशू” और आवरण अग्रवाल “श्रेष्ठ” को यह सम्मान समाज में जागरूकता की लहर लाने और मानक के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दिया गया है। *कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:* – *विश्व…
लव इंडिया मुरादाबाद। टिमिट- कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में “अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं की भूमिका, उनकी शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के महत्व को रेखांकित करना था। कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के तत्वावधान में किया…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में द डिजिटल डिलेमाः प्राइवेसी, प्रोग्रेस और एथिक्स के बीच संतुलन पर अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में द डिजिटल डिलेमाः प्राइवेसी, प्रोग्रेस और एथिक्स के बीच संतुलन पर हुई अंग्रेजी निबंध लेखन प्रतियोगिता में बी.टेक. सीएसई की…
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक महिला की नवजात पुत्री की मृत्यु के मामले में डॉक्टर स्मिता बंसल को उपभोक्ता आयोग ने 5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है। आयुष कुमार वार्ष्णेय ने अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी पत्नी दीप्ति वार्ष्णेय का इलाज डॉक्टर स्मिता बंसल के पास था,…
लव इंडिया, मुरादाबाद। टीएमयू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुरादाबाद के डॉक्टर्स ने 54 वर्षीय महिला की जटिल हृदय सर्जरी करने में बड़ी सफलता हासिल की है। कंसल्टेंट कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन डॉ. आयुष रिछारिया कहते हैं, एट्रियल मिक्सोमा हृदय में होने वाला एक दुर्लभ ट्यूमर है। इसकी सर्जरी बेहद जोखिमपूर्ण होती है। पाकबड़ा निवासी शीला…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की इंटर्नल हैकाथॉन में 100 टीमों ने सॉफ्टवेयर श्रेणी और 12 टीमों ने हार्डवेयर श्रेणी में दी करीब आधा दर्जन समस्याओं पर दी प्रस्तुति लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित दो दिनी इंटर्नल हैकाथॉन में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2025 के लिए…
लव इंडिया, मुरादाबाद। 14 अक्टूबर 2025 को टिमिट में भव्य ‘दीवाली उद्यमी महोत्सव 2.0’ टिमिट-डीन, प्रोफेसर विपिन जैन ने फीता काटकर किया। शुभारंभ विद्यार्थियों की प्रतिभा से सजा परिसर विद्यार्थियों ने स्वयं संभाली जिम्मेदारी, उद्यमिता का सीधा पाठ सीखते हुए लगाए आकर्षक स्टॉल मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के टिमिट कॉलेज ऑफ प्रबंधन में उद्यमिता…
लव इंडिया, संभल।.भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का पुतला जलाकर विदेशी कंपनियां के उत्पादन का विरोध जोरदार ढंग से किया। असमोली के मिल रोड चौराहे पर भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का पुतला बनाकर भीमकाय पुतले का रूप दिया उसके हाथों में शरीर…
मुरादाबाद में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने मंगलवार को आजतक की टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उनके कार्यक्रम ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में भगवान वाल्मीकि पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने एंकर के खिलाफ…
लव इंडिया मुरादाबाद। मुरादाबाद में अपना दल कमेरावादी के मंडल अध्यक्ष डॉ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त को पत्र लिखकर आवास विकास परिषद के अपर आयुक्त विनय कुमार मिश्रा और सहकारिता अधिकारी सतीश कुमार द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप आवास विकास परिषद की जांच गौरतलब है कि हाल ही में मुरादाबाद…
लव इंडिया, संभल। उत्तर प्रदेश के सम्भल में ईडी और इनकम टैक्स की टीम ने इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान और इरफान के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। यह छापेमारी सोमवार सुबह से ही शुरू हुई थी, जिसमें 32 गाड़ियों में अधिकारी और पुलिस पीएसी के जवान शामिल थे।…
The horoscope for all 12 zodiac signs for October 14, 2025 is as follows: 14 अक्टूबर 2025 के लिए समस्त 12 राशियों का राशिफल इस प्रकार है: मेष (Aries)शुभ अंक: 3शुभ रंग: नारंगीउपाय: मंगलवार को हनुमान मंदिर में मंगल भगवान की पूजा करें।आज का दिन जोश से भरा रहेगा। पुराना रुका हुआ काम आगे बढ़ेगा…
लव इंडिया संभल। वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति संभल की ओर से करवा चौथ पर पत्नी द्वारा अपने अपने पतियों की दीर्घायु की कामना कर पूरे दिन निर्जल उपवास रखकर शाम को चंद्रमा के देखने पर छलनी में मुंह देखकर उपवास तोड़ती हैं फिर पति का आशीर्वाद लेती हैं। इसके उपरांत समिति की सभी महिला पदाधिकारी…
लव इंडिया, मुरादाबाद । युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ.प्र. इकाई, महाराजा हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं साहित्यिक मुरादाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय साहित्य समारोह 2025 में देश के चालीस साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। साहित्यिक परिसंवाद हुआ तथा कवियों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन…
लव इंडिया, मुरादाबाद। जनपद के मूंढापांडे ब्लॉक अंतर्गत कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर-अज़मतपुर में रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुभासपा द्वारा भव्य जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि, पंचायती राज विभाग रवि चौधरी के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया।जन चौपाल…
मुरादाबाद। फिलिप्स मैमोरिअल मैथोडिस्ट चर्च पीलीकोठी में यूथ सन्डे धूम धाम से मनाया गया I आराधना का आरम्भ रेव्ह रोहित मैसी द्वारा प्रार्थना से किया गया I जवानों द्वारा दो खूबसूरत समूह गीतों शक्तिशाली एवं अलफ़ाज़ हैं कम को गाया गया। बाइबिल पाठ कुमारी एस्तेर तथा प्रिंस द्वारा किया गया I यूथ रिपोर्ट कुमारी आँचल…
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में स्थित मुरादाबाद जनपद एक ऐसा ख्याति प्राप्त जनपद है, जिसके कण-कण में अतीत के इतिहास, संस्कृति एवं साहित्यिक परम्परा के गौरव की गूंज है। प्राचीन ग्रंथों में इस जिले के एक विस्तृत भू-भाग को आर्य संस्कृति का एक प्रमुख केन्द्र बताया जाता है। हिन्दी साहित्य की प्रत्येक विधा चाहे वह काव्य…
लव इंडिया मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद महानगर मुरादाबाद की एक बैठक लालबाग स्थित काली माता मंदिर मे संपन्न हुई । जिस में संगठन के विस्तार और विकास को लेकर चर्चा हुई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि संस्था के विस्तार के लिए कार्यक्रम और कार्यक्रम…
बरेली। अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति एवं हर मनुष्य के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की 18वी शोभायात्रा रथ पर सवार भगवान चित्रगुप्त के स्वरूप में बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर से निकली गई जो शहर के निर्धारित मार्ग पर भ्रमण कर गुद्दरबाग मंदिर पर विश्राम हुई। प्रदेश के वन मंत्री डॉ…
भारतीय ज्योतिषी में विश्वास रखते हैं तो जानिए अपना दैनिक राशिफल ज्योतिषाचार्य एआई पंडित जी से, इतना ही नहीं शुभ अंक और शुभ रंग के साथ ही बचाव के उपाय.. मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपकी मेहनत और…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भारतीय ज्ञान परम्परा केंद्र- आईकेएस सेंटर की ओर से सांस्कृतिक धरोहर, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक अभ्यास के संरक्षण में भारतीय त्योहारों की भूमिका पर 8वां राष्ट्रीय ऑनलाइन कॉन्क्लेव लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के भारतीय ज्ञान परम्परा केंद्र- आईकेएस सेंटर की ओर से सांस्कृतिक धरोहर, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक…
लव इंडिया, मुरादाबाद। अपना दल कमेरावादी ने अधिकारियों की अनदेखी पर हार न मानने का संकल्प लिया और आंदोलन की रणनीति बनाई। इस मौके पर डाॅ. रामेश्वर दयाल तुरैहा बोले- होली दहन, दलित व नदी की जमीन भू-माफियों से कब्जा मुक्त कराने को चुप नहीं बैठेंगे। दीपावली के बाद पहले से तीव्र आंदोलन किया जाएगा।…
लव इंडिया, संभल। वार्ष्णेय वेलफेयर समिति के तत्वाधान में करवा चौथ का आयोजन लक्ष्मी वार्ष्णेय के निवास पर मनाया गया, जिसमें रश्मि वार्ष्णेय करवा चौथ की क्वीन चुनी गई। करवा चौथ के इस कार्यक्रम में वार्ष्णेय वेलफेयर समिति की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में कई तरह के गेम खिलाए गए जिसमें रेखा…
लव इंडिया संभल। हिन्दू जागृति मंच के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन, इंडियन स्कॉलर एकेडमी में किया गया, जिसका शुभारम्भ शिवकुमार चंदन, श्रीपाल शर्मा, एवं अजय कुमार शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर साहित्यिक सेवा हेतु श्रीपाल शर्मा ‘ईदरीशपुरी’ एवं डॉ० संदीप कुमार सचेत को “हिन्दी…
दीपावली के शुभ अवसर पर आज श्वेताम्बर जैन मंदिर, मुरादाबाद में श्री लक्ष्मी मां पूजन और हवन का आयोजन किया गया। यह आयोजन तप चंद्रिका साध्वी श्री कल्पज्ञा श्रीजी महाराज साहेब आदि ठाणा-5 की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य बातें: कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण: कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग: महिला वर्ग की…
*जमाना बदल रहा है… हर इंसान के साथ-साथ तकनीक भी आगे बढ़ रही है… जन्म कुंडली में भी अब हस्तलिखित के बजाय AI की है तो फिर लव इंडिया नेशनल पीछे क्यों रहे। इसलिए अगर आप भारतीय ज्योतिषी में विश्वास करते हैं तो अपनी राशि के अनुसार अपना 12 अक्टूबर 2025 का राशिफल देखिए और…
लव इंडिया, मुरादाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल (जॉनी ) के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणवीर सिंह के कार्यालय पर व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा थाना मझोला क्षेत्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम की क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया और उनकी पुलिस महिला टीम द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले…
लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में पैथोलॉजी की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी ने कहा, यत्र नारी पूज्यते, तत्र रमन्ते देवता अर्थात जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। नारी में अपार शक्ति है, लेकिन बेटियों को उनकी शक्ति का अहसास कराना जरूरी है।…
लव इंडिया मुरादाबाद लव इंडिया मुरादाबाद वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार 51 साल के हो गए। इस मौके पर उनके साथियों ने चेंबर पर ही जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इस दौरान दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता महासचिव कपिल गुप्ता आदि ने भी राजेश कुमार के दीर्घायु की कामना की। दी बार…
जमाना बदल रहा है… जन्म कुंडली भी अबपंडित जी के बजाय AI की है तो फिर लव इंडिया नेशनल पीछे क्यों रहे। इसलिए अब ज्योतिषाचार्य एआई पंडित जी लव इंडिया नेशनल के पाठकों को दैनिक राशिफल बता रहे हैं। अगर आप ज्योतिषी में विश्वास करते हैं तो अपनी राशि के अनुसार अपना राशिफल देखिए और…
निर्भय सक्सेना, लव इंडिया, बरेली। विश्व प्रसिद्ध बरेली की खानकाह ए नियाजिया में वर्षों पुरानी जश्न ए चिरागा की परंपरा आज भी जारी है। हजरत गौस पाक के नाम से होने वाले जश्न ए चिरागा में शुक्रवार को इसका दृश्य इस बार भी अदभुत रहा। कार्यक्रम में हजारों की भीड़ उमड़ी। शांत भीड़ लंबी लाइन…
लव इंडिया मुरादाबाद। धर्म परिवर्तन कराने के विरोध में शिवसेना पदाधिकारियों ने ज़िला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व मे थाना मझोला पर प्रदर्शन किया। शिवसेना पदाधिकारियो को धर्म परिवर्तन को लेकर स्वाति नाम की महिला का धर्म परिवर्तन व उसके पाँचों बच्चो का धर्म परिवर्तन कराने की सूचना मिलने पर धर्म परिवर्तन के खिलाफ उच्च…
करवा चौथ का त्योहार न केवल पति-पत्नी के बीच के प्रेम को बढ़ावा देता है, बल्कि यह देश की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस त्योहार के माध्यम से हमें अपनी परंपराओं और संस्कृति को सहेजने का अवसर मिलता है। देशभर में करवा चौथ का त्योहार पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया…
प्रो. श्याम सुंदर भाटिया, लव इंडिया। हिंदी, हिंदुस्तान और हिंदुत्व के प्रबल पैरोकार एवम् श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय संयोजक अनिल पांडेय अब गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर मुखर हैं। श्री पांडेय मानते हैं, महात्मा विदुर की तपोस्थली और गंगा एक्सप्रेस-वे में मां-बेटे का रिश्ता है। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से लेकर बजरंग दल में…
जमाना बदल रहा है… हर इंसान के साथ-साथ तकनीक भी आगे बढ़ रही है… जन्म कुंडली में भी अब हस्तलिखित के बजाय AI की है तो फिर लव इंडिया नेशनल पीछे क्यों रहे। इसलिए 8 अक्टूबर 2025 से लव इंडिया नेशनल भी अपने ऑनलाइन पाठकों को जो दैनिक राशिफल उपलब्ध कराएगा…वह ज्योतिषाचार्य एआई पंडित जी…
लव इंडिया, बरेली। कायस्थ चेतना मंच की ओर से अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति एवं हर मनुष्य के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की 18वी शोभायात्रा इस बार 12 अक्टूबर रविवार को शाम 4 बजे बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर से निकलेगी। शोभा यात्रा को भगवान के स्वरूप व विभिन्न झांकियों आदि…
BDA seized marriage hall, gym and illegal shops नगर निगम ने भी स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाए बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बारात घर, जिम एवं अवैध दुकान निर्माण को सीज कर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। नगर निगम ने भी स्टेशन रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाए और 40 हजार…
लव इंडिया, मुरादाबाद। बहुजन नायक काशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ की ओर से गौतम बुद्ध पार्क स्थित काशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। . संघ के अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य ने अपने विचार रखते हुए काशीराम के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि काशीराम बहुजन…
लव इंडिया, मुरादाबाद। कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के ओर से जिला पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि पीडीए के लोग आर्थिक आधार पर आरक्षण कभी स्वीकार नहीं करेंगे।…
मुरादाबाद। मिशन शक्ति अभियान,फेज 0.5 के तहत अर्थशास्त्र विभाग द्वारा गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में देश के आर्थिक विकास में महिलाओं की बढ़ती भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो चारू मेहरोत्रा मैम ने अपने उद्बबोधन में…
लव इंडिया, मुरादाबाद। एसवी पब्लिक स्कूल, गोविंद नगर मुरादाबाद में विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर C L Gupta Eye Institute द्वारा एक आँखों के कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों की आँखों की जाँच की गई। जिन विद्यार्थियों की आँखों में किसी प्रकार की समस्या पाई गई,…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग की ओर से लव योर आइज़ थीम पर वर्ल्ड साइट डे पर एक्सपर्ट्स बोले, दृष्टि ईश्वर की सबसे अनमोल उपहार लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के ऑप्टोमेट्री विभाग की ओर से लव योर आइज़ थीम पर वर्ल्ड…
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र एवम् सेंटर फॉर जैन स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में गोलमेज संवाद लव इंडिया, मुरादाबाद। बाहुबली प्राकृत विद्यापीठ, कर्नाटक के पूर्व निदेशक प्रो. जय कुमार एन. उपाध्याय बतौर मुख्य वक्ता बोले, प्राकृत भाषा में शोध की अपार सम्भावनाएं हैं। सबसे प्राचीनतम उपलब्ध सामग्री अर्धमागधी, प्राकृत- मध्य-इंडो आर्य भाषा…
लव इंडिया, मुरादाबाद। 7 अक्टूबर 25 को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय निर्देशक कर्मवीर लल्ला बाबू द्रविड ने बिलारी पहुंचकर भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर फीता काटकर भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व, शोभा यात्रा के कार्यक्रम अयोजकों ने राष्ट्रीय निदेशक का फूलमालाओं द्वारा भव्य स्वागत किया।…
लव इंडिया, संभल। बज्मे तरब सम्भल के तत्वावधान में एक तरही मुशायरा शायर निजाम उद्दीन खान निजाम सम्भली के मकान पर आयोजित किया गया। जिसमें शहर के शायरों ने अपनी तरही कलाम पेश कर वाहवाही लूटी। मुशायरा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से नवाब शुजा अनवर तथा मशहूद अली फारूकी ने की। जबकि संचालन हकीम बुरहान…
9 अक्टूबर 2025 का राशिफल मेष (Aries) आज का दिन आपके लिए नए अवसर ला सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मकता को पहचान मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापारियों के लिए छोटी यात्रा लाभदायक हो सकती है। शुभ अंक: 5शुभ रंग: लालउपाय: हनुमान जी की पूजा करें। वृषभ (Taurus) आज आपको अपने काम में…
लव इंडिया, बरेली। बरेली मंडल में भी फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज की अपार संभावनाएं हैं। इस दिशा में बहेड़ी में फूड पार्क भी बनाया गया है। वर्कशॉप में वक्ताओं ने कहा उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में फूड प्रोसेसिंग सेक्टर विकास का महत्वपूर्ण आधार है। इसके माध्यम से आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश एवं आत्म निर्भर…
लव इंडिया, बरेली। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से उ प्र राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबीता सिंह चौहान ने शक्ति संवाद किया। बाद में उन्होंने जिला कारागार की महिला बैरक का भी निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित दधीकांधो…