अमरोहा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौत, चार गंभीर घायल

Uttar Pradesh

लव इंडिया, अमरोहा। आकाशीय बिजली गिरने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हैं। नाजुक घायलों को मेरठ रेफर किया गया है।

यह घटना अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील के गांव कनेटा की बताई गई है। जंगल मे लकड़ी का कटान करते समय सभी मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरी। मजदूर हवा व बारिश से बचने की टिपलर के नीचे बैठ गए थे। मजदूर हसनपुर तहसील के कस्बा उझारी व गांव तरारा के रहने वाले हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हसनपुर तहसील क्षेत्र के कनेटा गांव के 13 मजदूर लकड़ी काटने के लिए जंगल में गए हुए थे कि अचानक मौसम बिगड़ने के बाद तूफान से बचने के लिए सभी मजदूर ट्रैक्टर टिपलर की आड लेकर बैठ गए थे। इस बीच शाम पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से 13 मजदूर चपेट में आ गए जिनमें से गांव तरारा, थाना सैदनगली निवासी राजेंद्र(32), प्रेमचंद (27) निवासी हाजीपुरा तथा उझारी निवासी रिफाकत (52) की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं नवाजिश, वसीम, इमरान तथा देवेंद्र उझारी, गांव तरारा निवासी मोमराज और कलुआ घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *