63 वां श्री कल्कि जयंती महोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। 63 वॉं श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम भव्य व विशाल रूप से मनाया जाएगा। आज श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के तत्वावधान में प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मंदिर, कोट पूर्वी में आगामी 21 व 22 अगस्त को *63 वें श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम* मनाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित गई। जिसमें आगामी श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए 51 सदस्यीय समिति बनाई गई। सर्वप्रथम 11बार श्री कल्कि महामंत्र जय कल्कि जय जगत पते। पद्मापति जय रमापते। का उच्चारण किया गया।

तदोपरांत श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के *संस्थापक कुलदीप कुमार गुप्ता* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा *श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल*) द्वारा *श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम* भव्य और विशाल रूप में मनाया जाएगा । इसके लिए *51 सदस्यीय समिति* बनाई गई है। ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी ना रह जाए। निमंत्रण पत्र, टेंट, साउंड एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए लोगों से संपर्क प्रारंभ कर दिया गया है। आज प्रत्येक कल्कि सैनिक ने संकल्प लिया है कि वह श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने के लिए संकल्पित है।आगे उन्होंने कहा प्रत्येक कल्कि सैनिक इसके लिए सदैव तन- मन- धन से तत्पर रहा है और रहेगा ।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशांक शर्मा* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा आगामी 21 व 22 अगस्त को दो दिवसीय श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम को पूर्ण भव्यता से मनाया जाएगा । जिसका उद्देश्य भगवान कल्कि के नाम को घर- घर पहुंचाकर सनातन धर्म का प्रचार- प्रसार करना है।आगे उन्होंने कहा भगवान श्री कल्कि जी अति शीघ्र आकर पापियों का नाश कर समस्त कल्कि भक्तों का उद्धार करें। ऐसी हमारी कामना है।

राष्ट्रीय संयोजक संजय गुप्ता पोली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा इतिहास गवाह है कि श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) ने श्री कल्कि जयंती महोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं विशाल बनाने के लिए सदैव अपनी तत्परता दिखाई है।इस बार भी कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारत के प्रत्येक कोने से कल्कि भक्तों का आगमन संभल की इस पावन धरा पर होगा। ऐसा संकल्प हम सभी ने श्री कल्कि भगवान जी के आशीर्वाद से लिया है। इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। साथ ही आगे उन्होंने कहा सनातन धर्म की ध्वजा संभल में ही नहीं अपितु समस्त भारतवर्ष में श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) द्वारा फहराई जा रही है। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान ,रानू गुप्ता, नवीन सक्सेना, आकाश चौहान, विकास कुमार वर्मा, उज्ज्वल सक्सेना, पंडित वैभव शुक्ला, प्रियांशु अग्रवाल,कुलदीप गुप्ता, अतुल रस्तोगी एडवोकेट, केशव अरोड़ा, अनुज शर्मा, सुषमा गुप्ता, शशांक शर्मा, संजय गुप्ता पोली आदि उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा व संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *