धूमधाम से निकला जुलुस, नेजा मेले को गढ़ गई ढाल

Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। हज़रत सय्यद सालार मसूद गाज़ी रह. की याद मे लगने वाले नेजा मेले से पूर्व फतेह का झंडा ढाल उत्साह के साथ गाढ़ी गई।

मंगलवार को नगर के मोहल्ला चमन सराय मे एक जलसे का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पवित्र धार्मिक पुस्तक से किया गया।

इसके बड़ वक्ताओं ने हज़रत सय्यद सालार मसूद गाज़ी रह0 सेवाओं पर प्रकाश डाला, वक्ताओं ने कहा की सय्यद सालार मसूद गाज़ी ने राजा पृथ्वी राज चौहान से ज़ुल्म के खिलाफ जंग करते हुए आवाम को उसके अत्याचार से आज़ाद कराया ओर जंग जीत कर जश्न के रूप मे मेला लगाया जिसे नेजा मेला कहते है।

धार्मिक नगर नेजा कमेटी के अध्यक्ष चौधरी शाहिद हुसैन मसूदी के नेतृत्व मे ढाल जुलुस चमन सराय से शुरु होकर, एजेंटी तिराहा, स्टेट बैंक तिराहा, स्टेशन रोड, दरिबा होते हुए कोतवाली के सामने पहुंचा। कोतवाली के सामने ढाल गाड़कर नेजा मेले का आगाज़ कर दिया। 21 को ग्राम शहवाज़पुर सूरा नगला, 22 मार्च को नगर पालिका मैदान संभल, 23 मार्च को ईमादुल मुल्क दरगाह हसनपुर रोड पर नेजा मेला मनाया जायेगा।

इस मौक़े पर शाहज़ाद खा, मुशीर खा तरीन, तंज़ील अहमद, शकीलूरेहमान मलिक, मौलाना फैज़ूल इस्लाम, मोहम्मद उमर, कय्यूम कुरैशी, आसिफ मसूदी साबरी, प्रधान आरिफ तुर्की, नवाब साद आदिल, सफ़दर मसूदी, चौधरी शरफ अली खा, कासिम मसूदी, असलम मसूदी, पीर जी तालिब हुसैन आदि शामिल रहे।

इस दौरान हाथों मे तिरंगा झंडा लेकर युवा अक़ीदतमंद घोड़े व ऊँट पर सावर होकर चलते रहे। जबकि नात ख्वा नाते पढ़ते चलते रहे। ढाल जुलुस पर फूलों की जमकर बौछार हुई। इस दोरान पुलिस सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह व चौकी प्रभारी सुधीर कुमार दलबल के साथ डटे रहे। शांति पूर्वक ढाल जुलुस निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *