सम्भल क्षेत्र में 50 से अधिक स्थानों पर ढोल-नगाडों के संग गणपति बप्पा को बिराजा

टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, सम्भल/सरायतरीन। श्रीगणेश चतुर्थी के पर्व पर गणपति बप्पा घर-घर बिराजे गये। इसके साथ ही श्रद्घालुओं ने बप्पा के आगमन पर जगह-जगह शोभायात्रा निकालकर उनकी विधान-पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए स्थापना की। नगर पालिका परिषद सम्भल क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक स्थानों पर ढोल-नगाडों के साथ बप्पा को बिराजा गया।

नगर के मौहल्ला ठेेेर स्थ‌ित मंदिर मढैया, सुनारों बाली गली के शिव मन्दिर, महिला मंडल मंदिर, बनखंडन मंदिर, गुरू मंदिर के अलावा कोतवाली के निकट श्रीमाली बस्ती, कोट पूर्वी स्थ‌ित रामलीला मैदान, साहनी बाला फाटक, हल्लू सराय चामुंडा मंदिर, बरेली सराय श‌िव मंदिर, शहजादी सराय स्थ‌ित मंदिर आदि स्थानों के अलावा हयातनगर में चामुडा मंदिर, जर्मन बाला मंदिर, मुख्य बाजार मंदिर तथा सरायतरीन में महामृतुन्जय तीर्थ, मंगलपुरा, प्रथमा बैंक शाहजीपुरा आदि स्थानों पर गणपति बप्पा ब‌िराजे गये।

श्री वार्ष्णेय युवा गणेश समिति के तत्वावधान में गणेश चतुर्थी पर सरायतरीन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राजेश सिंघल ने फीता काटकर बप्पा की शोभायात्रा का फीता काटकर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात स्थ‌ित सेठों गली में प्रथमा बैैैक के निकट पंडाल में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की स्थापना की गई।

इस मौके पर सुरेश अटल, हरीश गांधी, सेठ लव कुमार, गणेश शर्मा, विपिन गुप्ता, सुमित श्याम, प्रशांत, पुनीत अटल, अमित अटल, राहुल अटल, आयुष, रुचित, नमन, गोपेश, चिराग, राजेश अग्रवाल, शुभम, ऋषभ, शिवम आदि उपस्थित रहे। सरायतरीन के बजरिया चौक के निकट गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मंगलपुरा के राजा के रूप में गणेश चतुर्थी महोत्सव पर शोभायात्रा निकालकर बप्पा को स्थापित किया गया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, सारांश शर्मा, नवल किशोर, बृज किशोर, विन्रम, निखिल, शशांक, अमन, संकित, तानु, पंकज, सतीश शर्मा, विकास, भुवनेश, मोहित, योगेश, अंकुर, नीरज, हेमलता, अंशु शर्मा, आशा,कुंती, ममता, चित्रा, रश्मि, मंजू, ज्योति, रुचि, दीपा, पीहूश्री, शगुन, निक्की आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *