
Anti Corruption ने JE & Lineman को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
उमेश लव लव इंडिया मुरादाबाद। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पड़ोसी जनपद अमरोहा में बिजली विभाग के अवर अभियंता और लाइनमैन/ पेट्रोलमैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनमें रत्नेश कुमार (जेई), और पुष्पेन्द्र सिंह, लाईमैन/पैट्रोलमैन (सविंदाकर्मी) है। दोनों को बिजलीघर सिबोरा, जनपद अमरोहा पर गिरफ्तार किया गया। अमरोहा…