TMU की डॉ. सुमन वशिष्ट को बेस्ट नर्सिंग टीचर अवार्ड

लव इंडिया मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मेंटल हेल्थ नर्सिंग विभाग की एचओडी डॉ. सुमन वशिष्ट को मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय नर्सिंग कॉन्फ्रेंस में नेशनल बेस्ट नर्सिंग टीचर अवार्ड- 2025 से नवाजा गया। नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया- एनटीएआई की ओर से आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में संस्कृति यूनिवर्सिटी में नर्सिंग कॉलेज की डीन डॉ. डी पुनगोडी ने सर्टिफिकेट, चांदी का सिक्का आदि देकर सम्मानित किया। डॉ. वशिष्ट को यह पुरस्कार नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, अनुसंधान कार्यों और स्टुडेंट्स के समग्र विकास में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर 42 रिसर्च पेपर्स प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ. वशिष्ट की नर्सिंग की चार पुस्तकें भी प्रकाशित हैं, जिनमें से नर्सिंग फाउंडेशन पुरस्कृत है।

सम्मेलन की थीम रोगियों के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार हेतु साक्ष्य-आधारित अभ्यासों और स्वास्थ्य तकनीक के उपयोग की भूमिका रही। नेशनल कॉन्फ्रेंस में लोकसभा की अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के अध्यक्ष एवम् सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते बतौर मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण, बाल विकास एवम् पोषण विभाग राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला और मथुरा के विधायक श्री श्रीकांत शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। नेशनल कॉन्फ्रेंस में देश के लगभग 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है, डॉ. वशिष्ठ को नर्सिंग में 15 वर्षों का समृद्ध शिक्षण, अनुसंधान एवम् प्रशासनिक अनुभव है। डॉ. वशिष्ट की झोली में यंग रिसर्चर अवार्ड, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रत्न सम्मान, पेटेंट एंड प्रोजेक्ट अवार्ड भी हैं।

error: Content is protected !!