हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान के हत्यारोपी से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान के हत्यारोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई में हत्यारोपी पर गोली चलाई जो हत्यारोपी के पैर में लगी।

थाना कटघर क्षेत्र में कमल चौहान की हत्या के मामले में हत्यारोपी सनी दिवाकर को पुलिस मुठभेड़ में सनी दिवाकर के दोनों पैर में गोली लगी। घायल सनी दिवाकर को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसपी सिटी कुंवर रणविजय सिंह ने हत्यारोपी से जिला अस्पताल में पूछताछ भी की।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने दूसरे राज्य के नंबर की एक बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक पर सवार शातिर ने पुलिस की तरफ फायर दाग दिया। इस पर पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो बाइक सवार के घुटने में गोली लगी। पुलिस से लेकर तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंची जहां इसमें अपना नाम सनी दिवाकर बताया और यह भी बताया की 2 दिन पहले संभल रोड का करुला क्षेत्र में हिंदू समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल चौहान की गोली मारकर हत्या की थी और तभी से पुलिस से बचते बचते इधर-उधर छिप रहा था और आज भागने के प्रयास में था।

यह है अब तक का घटनाक्रम

थाना कघटर के मोहल्ला डबल फाटक निवासी कमल चौहान हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष थे। पुलिस के अनुसार वह कटघर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। मादक पदार्थों की तस्करी समेत उस पर तमाम मुकदमे थे। मोहल्ले का ही सनी दिवाकर भी हिस्ट्रीशीटर है और यह भी नशे का कारोबार करता था। मार्च माह में कमल चौहान को सवा किलो चरस के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

बीती 13 जून को वह जमानत पर बाहर आया था। जब कमल जेल में था, उसी दौरान सनी ने मादक पदार्थ बेचने का दायरा बढ़ा लिया। इसीको लेकर दोनों विवाद शुरू हो गया। रंजिश में ही कमल, सनी पर हमला कर चुका था। जिसके बाद दोनों में रंजिश बढ़ गई। रविवार की शाम लगभग 6 बजे कमल पड़ोसी विशाल चौहान के साथ शहर से स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रहा था।

जैसे वह कर्बला के पास पहुंचा तो पहले से ही घात लगाए बैठे सनी ने सुभाष, नकुल, विक्की दिवाकर, मोनू पाल, निहाल वाल्मीकि संग मिलकर कमल को घेरा और सीने व सिर में दो गोली मारकर हत्या कर दी थी। रात में ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। मौके पर भारीकमल की पत्नी को संभालते पुलिस अधिकारी और कर्मी।पुलिस बल तैनात कर दिया था। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद पुलिस सुरक्षा के घेरे में शव को लेकर घर पहुंची।

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाने की तैयारी कर ली थी। पुलिस को यह बात पहले से ही पता थी। इसी के चलते पुलिस ने एंबुलेंस को रुकने नहीं दिया। एंबुलेंस जैसे ही घर के पास पहुंची तो महिलाओं व कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया। महिलाओं को रोकने के लिए भी महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। लोगों ने शव रोड तक ले जाने का प्रयास किया।

https://loveindianational.com/wp-admin/post.php?post=10307&action=edit#/home

इस बीच पुलिस से खींचतान होने लगी। पुलिस की मुस्तैदी के चलते लोग गली से बाहर नहीं निकल पाए। सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गए। भारी पुलिस बल के साथ शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!