विजयादशमी पर शिवसेना ने किया शस्त्र पूजन

लव इंडिया मुरादाबाद। शिवसेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विजयादशमी के अवसर पर शिवसेना जिला कार्यालय आशियाना कॉलोनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश पर एकत्रित होकर विधिवत रूप से एवं पूजा अर्चना करके शस्त्र पूजन का आयोजन किया।

इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि आज के दिन असत्य पर सत्य की जीत हुई थी। असत्य हमेशा सत्य के आगे पराजित होता है। आज ही के दिन बुराई का अंत हुआ था। हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के आदर्शों एवं विचारों पर चलने वाली शिवसेना हमेशा भ्रष्टाचार एवं समाज में हो रही कुरीतियों के विरुद्ध है।शिवसेना ने हमेशा हिंदुत्व के विरुद्ध बुलंद आवाज उठाई है।

शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया शिवसेना संपूर्ण जनपद में लव जिहाद, जनसंख्या वृद्धि,धर्मांतरण एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आंदोलन करेगी। शिवसेना हिंदुओं को जागृत करने के लिए जन जागरण अभियान चलाएगी। वह संपूर्ण जनपद में शिवसेना उपरोक्त मुद्दों को लेकर रथ यात्रा निकलेगी।

इस अवसर पर शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने समस्त जनपदवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं प्रेषित की! शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू ने सैनी ने बताया कि संपूर्ण पश्चिम उत्तर प्रदेश में राज्य प्रमुख शिवसेना पश्चिम उत्तर प्रदेश माननीय श्री ललित मोहन शर्मा के आदेशानुसार शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य प्रचारक – बाबा कुशल सिंह, राज्य सचिव- रामप्रसाद प्रजापति, मंडल प्रमुख- मुकेश दिवाकर, महानगर प्रमुख- मनोज कुमार, युवासेना जिला प्रमुख- राकेश कुमार प्रजापति, जिला उपप्रमुख- रंजीत कश्यप, जिला सचिव- प्रमोद सागर जिला महासचिव ओम प्रकाश सैनी जिला सचिव अनिल कुमार पिंटू कुमार महानगर उप प्रमुख तिलक सैनी, मुनेश सैनी, ठाकुरदास सैनी, जिला सचिव मंगली सैनी राजेंद्र कश्यप महानगर सचिव राजपाल सैनी वरिष्ठ जिला उप प्रमुख विनय कश्यप जीतू ठाकुर जिला सचिव सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!