‘मुस्कान’ व ‘सोनम’ के नक्शे कदम पर चलकर अपनों की धृणा की पात्र और अपराधी बन गई गुरैठा की ‘स्वाति’

उमेश लव लव इंडिया, मुरादाबाद। यह पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गुरेठा की नवयुवती ‘स्वाति’ की ‘छोटी सी लव स्टोरी’ की ऐसी दुखदाई कहानी है जिसने स्वाति को अपनों की ही धृणा का पात्र बना दिया और समाज व कानून की नजर में अपराधी भी… यह अलग बात है कि अभी अदालत में स्वाति के अपराध पर कानूनी मोहर लगना बाकी है…!

गुरैठा के योगेश जाटव की हत्या से शुरू हुई स्वाति पर शनि की छाया

इसी 18 सितंबर की सुबह को गांव मौढ़ा तैय्या के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान जाने वाले रोड पर एक युवक का शव पड़ा देखा। बाद में इसकी शिनाख्त योगेश जाटव के रूप में हुई जो पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा का निवासी था और मजदूरी करता था। योगेश के भाई उमेश जाटव ने रिपोर्ट दर्ज और इसमें गांव गुरेठा के ही शोभाराम और उसके दो बेटे कपिल और गौरव को नामजद किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर योगेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी तो तीनों आरोपी अपने घर पर ही मिल गए।

इस पर पुलिस का माथा थंका। क्योंकि नामजद आरोपी होने के बावजूद कोई फरार नहीं। उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई तो आला अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग के लिए SOG टीम को भी लगा दिया। तहकीकात शुरू हुई तो पुलिस को कई एंगल मिले। इसमें सबसे खास था करने वाले योगेश जाटव के फोन से की गई कॉल का, एक कॉल नामजत पिता पुत्र में से गौरव को की गई तो दूसरी कॉल डायल 112 पुलिस को।

गौरव ने कॉल रिसीव की लेकिन कोई बोला नहीं इस पर गौरव ने फिर से कॉल की और इस बार भी कोई नहीं बोला जबकि दूसरी कॉल योगेश यादव के फोन से डायल 112 को की गई और इस पर बकायदा बात भी की गई और बताया गया कि गौरव, गौरव का भाई, शोभाराम ईंट पत्थर से मार रहे हैं तथा मारपीट कर रहे है। यह काॅल मनोज ने आवाज बदलकर डायल 112 को की थी।

इसी दौरान तहकीकात में छोटी सी लव स्टोरी का एंगल भी आ गया और पता चला कि नामजद शोभाराम की बेटी स्वाति की गांव में ही नाई की दुकान कर रहे मनोज से नजदीकियां हैं और घर के लोगों को इसकी जानकारी है इसलिए पाबंदी भी लगा दी गई है। दूसरी तरफ मृतक योगेश जाटव के भाई उमेश जाटव व अन्य परिजनों ने डायल 112 को दी गई सूचना की आवाज को योगेश की मानने से इनकार कर दिया।

तो इस बार पाकबड़ा पुलिस और एसओजी टीम को पूरी घटना में बड़ा पेंच नजर आया और एक ग्रामीण ने आवाज को नाई की दुकान चलाने वाले मनोज की होने का दावा किया और यह मनोज वही था जिससे स्वाति की लव, लव, लव की नजदीकियां थीं।

पुलिस ने मनोज को तलाश करना शुरू किया लेकिन खोजबीन के दौरान पुलिस टीम को पता चला की मनोज अपने ममेरे भाई मंजीत संग गायब है तो पुलिस का शक और सब के दायरे से बाहर निकलते हुए मजबूत हो गया।

इस बीच 20 सितंबर की रात नया मुरादाबाद के एमडीए की तरफ पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी कि अचानक दो युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखकर भेज तो पुलिस ने भी घेराबंदी कर ली और आत्म समर्पण को कहा। इस पर एक ने गोली चला दी तो पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में इसको लंगड़ा कर दिया और यही लंगड़ा हुआ शख्स मनोज था जो गुरेठा में नाई की दुकान करता था और रात में चोरी चोरी चुपके चुपके स्वाति से प्रेम की पींगे बढ़ा रहा था और इसी प्रेम में रोड़ा बनने पर स्वाति मेरठ की नीले ड्रम वाली मुस्कान और बेवफा सनम के अपराधिक मार्ग पर चली गई।

यही कारण है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद स्वाति की पैरवी के लिए कोई परिजन बार रिश्तेदार सामने नहीं आया क्योंकि कानून की नजर में पकड़ में आने के बाद स्वाति ने जो कुछ भी बयां किया। वह छोटी सी लव स्टोरी का दुखद अंत भले ही है लेकिन कड़वा सच यह है कि उसने अपने प्रेमी को पाने के लिए पिता और भाइयों की जिंदगी भी दाब पर लगा दी।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने क्राइम पेट्रोल की तर्ज पर हुए इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और ₹25000 का इनाम भी दिया इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणवीर सिंह भी मौजूद थे।

मुख्य हत्यारोपी मनोज के ममेरे भाई ने खोले सभी राज

अभियुक्त मंजीत उपरोक से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त मंजीत ने बताया कि मनौज मेरी सगी बुआ का लडका है। हम दोनों का एक-दूसरे के पास काफी आना जाना है। मनोज ग्राम गुरैठा में करीब एक साल पहले नाई की दुकान चलाता था। मनोज रंग पुताई का काम भी जानता है। मैं भी मनोज के पास आता जाता रहता था व योगेश का मनोज की दुकान पर आना जाना था क्योकि योगेश भी रंग पुताई का काम करता था। मनोज व योगेश ने एक साथ रंग पुताई का काम किया है। जिससे मैं भी योगेश को जानता पहचानता था। मनोज की दुकान से थोडी दूरी पर स्वाति नाम की लडकी जिसके पिता का नाम शोभाराम व भाई का नाम कपिल व गौरव हैं।

मनोज का प्रेम प्रसंग चल रहा था स्वाति से

स्वाति से मनोज का प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा दोनो कई बार चोरी छिपे मिला करते थे। मनोज, स्वाति को नींद की गोलिया देता था तथा स्वाति इन नींद की गोलियों को आटे में मिलाकर परिवार वालो को खिला देती थी, जब सारे घरवाले नींद की गोली के आगोश में आ जाते थे तो मनोज व स्वाति छत पर मिलते थे। इसकी भनक स्वाति के परिवार वालों को हो गयी थी, इस वजह से स्वाति की मुलाकात मनोज से नहीं हो पा रही था। स्वाति ने फोन करके मनोज को बताया था कि जब तक मेरे भाई व पिता घर पर है, हमारी मुलाकात सम्भव नहीं है।

सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल देखने के बाद रची साजिश, उम्मीद थी- गौरव व गौरव के भाई व पिता को जेल भेज देगी पुलिस

मनोज सावधान इण्डिया, क्राइम पैट्रोल जैसे टीवी सीरियल देखता था… तो मनोज ने एक योजना बनाई और स्वाति, और मुझे बताया कि किसी भी व्यक्ति की हत्या करके उसके मोबाइल से गौरव को फोन कर देंगे और फिर उसके बाद मरने वाले के ही फोन से 112 पर काल करके गौरव व गौरव के भाई व पिता शोभाराम का नाम लगा देंगे और जिस व्यक्ति की हत्या करनी है… के मोबाइल से आवाज बदलकर गौरव व गौरव के भाई व पिता के द्वारा मारपीट करने की सूचना दे देंगे। जिससे पुलिस गुमराह हो जायेगी और गौरव व गौरव के भाई व पिता को पुलिस जेल भेज देगी।

17 सितंबर की शाम को अचानक मनोज को मिल गया था योगेश

इस योजना को पूरा करने के लिए 17 सितंबर 2025 को सुबह से ही मनोज और मैंने शाम का प्लान बना रखा था कि जो भी व्यक्ति इस काम को अंजाम देने के लिए आसानी से मिलेगा। उसी के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देना है। शाम के समय कैलसा रोड पर अचानक योगेश जो स्वाति के गांव गुरैठा का रहने वाला था, मनोज को मिल गया और मनोज ने मुझे वहीं बुला लिया।

महिला पुलिस की अभिरक्षा में स्वाति और मुख्य हत्यारोंपी का ममेरा भाई मंजीत

मनोज ने 200 रुपये देकर 2 देसी के क्वार्टर मंगवाये मनजीत सिंह

मनोज ने योगेश से पूछा कि कहां जा रहा है तो योगेश ने बताया कि मेरे एक व्यक्ति पर 1000 रुपये मजदूरी के बकाया हैं, उन्हें लेने आया हूं। योगेश साईकिल पर था और हम दोनों योगेश का पीछा करने लगे। जब योगेश अपना तकादा करके वापस आया तो हम दोनों योगेश को बहला फुसलाकर, शराब का लालच देकर एमडीए की तरफ ले गये तथा योगेश अपनी साईकिल पर था और मनोज मोटरसाईकिल चला रहा था… मैं पीछे बैठा था। मनोज ने योगेश की साइकिल पैट्रोल पम्प के बगल में हट्टी पर खड़ी करा दी और इसके बाद हम तीनो मंगूपुरा देसी शराब की हट्टी पर पहुंचे तो मनोज ने मुझे 200 रुपये देकर 2 देसी के क्वार्टर मंगवाये।

योगेश की शराब के पैग में नशीली गोलियां मिला दी थी

इसके बाद हम तीनों एमडीए में महाकालेश्वर मंदिर के सहारे से हर्बल पार्क को जाने वाले रास्ते पर खड़े हो गये और योगेश को नमकीन लाने के लिए भेज दिया और तभी मनोज ने योगेश की शराब के पैग में 6-7 नींद की गोली डाल दी जिससे योगेश को काफी नशा हो गया था। तो योगेश को मोटर साइकिल पर बीच में बैठाकर सुपर टेक के पास सुनसान जगह मे लिटाकर फिर हम दोनो पैट्रोल पम्प पर हट्टी के पास पूर्व से खडी की गयी योगेश की साइकिल को लेकर हर्बल पार्क की तरफ से गांगन नदी पर ले गये। मैं साईकिल को पकडकर बैठा था।

योगेश जाटव हत्याकांड का मुख्य आरोपी मनोज

मनोज ने योगेश के हाथ दबाए और और मनजीत में लिये और मुझसे कहा कि ईंट से इसके सिर को फोड दे। तब मैंने वहीं से ईट उठाकर योगेश के सिर पर कई वार किये

मनोज मोटर साईकिल चला रहा था और मनोज ने मोटरसाइकिल गांगन नदी के किनारे खड़ी करके मैंने व मनोज ने सडक से नीचे उतरकर ढ़लान के उपर से साईकिल नदी में फेक दी। जिस जगह को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। फिर हम वही पर वापस आये, जहां पर योगेश को छोडकर गये थे। योगेश वही नशे की हालत में पड़ा था तब मैने और मनोज ने मिलकर योगेश को नशे की हालत में मोटर साईकिल पर बैठाकर जीरो प्वाइंट पुल के नीचे से बागड़पुर से होते हुए मोढ़ा तैय्या के कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले रास्ते पर ले जाकर योगेश को मोटर साईकिल से उतारकर जमीन पर गिरा लिया और मनोज ने योगेश के उपर बैठकर योगेश के हाथ दबा लिये और मुझसे कहा कि ईंट से इसके सिर को फोड दे। तब मैंने वहीं से ईट उठाकर योगेश के सिर पर कई वार किये तथा चेहरे पर भी ईट से वार किया जिससे योगेश बेहोश हो गया और नशे में कह रहा था कि मुझे क्यों मार रहे हो तो उसके बाद मनोज ने योगेश का गला दबा दिया और जब तक सांस नहीं निकल गया तब तक मनोज ने गला नहीं छोडा और इस तरह हम दोनो ने योगेश की हत्या कर दी।

मृतक योगेश जाटव का फाइल फोटो

गौरव और डायल 112 को आवाज बदलकर की कॉल

योगेश की हत्या करने के बाद पूर्व से योजना के अनुसार मनोज ने स्वाति द्वारा दिये गये अपने भाई गौरव के फोन पर योगेश के फोन से काल की जो गौरव ने रिसीव की और उसके बाद उधर से भी फोन पर काल आयी जो रिसीव की पर हम लोग बोले नहीं। उसके बाद मनोज ने योगेश के फोन से ही 112 पर काल की और बताया कि गौरव, गौरव का भाई, शोभाराम ईंट पत्थर से मार रहे है तथा मारपीट कर रहे है। मनोज ने आवाज बदलकर काल की थी।

पाकबड़ा में नसीम ज्वेलर्स के यहां काम करता था मंजीत

इसके बाद हम लोग योगेश के मोबाइल को योगेश के पास रखकर ही तथा ईंट को वही झाडियों मे फेककर चले गये थे। मेरे कपडों पर खून के धब्बे लग गये थे। तो मनोज मुझे लेकर पाकबडा अपने कमरे पर आ गया था। मनोज ने कहा कि तेरे घर पर चल रहे है। फिर हम दोनो मेरे घर पर पहुंच गये। मनोज मेरे घर पर तो गया था। सुबह को मैं अपनी दुकान पर आ गया और मनोज अपने गांव खेडादास चला गया था। मैं नसीम ज्वलर्स जुमेरात का बाजार कस्बा पाकबडा में काम करता हूं। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल मनोज द्वारा किसी से खरीदी गयी थी। तब से हम लोग इधर उधर घूम रहे थे। हम लोगों को आज पता चला कि पुलिस मनोज के बारे मे जानकारी करती घूम रही है। तो आज मैं और मनोज साइकिल की जगह बदलने के व ईंट को छिपाने के लिए गागन नदी की तरफ जा रहे थे।

स्वाति पर बीएस की धारा 61 के तहत आपराधिक साजिश कर

फिलहाल पुलिस ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंजीत और स्वाति को भी पेश किया और पूरी कहानी बताई तब भी चेहरे को ढके हुए स्वाति की आंखों में पश्चाताप का भाव नजर नहीं आ रहा था। पुलिस ने स्वाति को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 “आपराधिक साजिश” के तहत गिरफ्तार किया है। इसके तहत से कहा गया है कि जब दो या दो से अधिक व्यक्ति किसी अवैध कार्य को करने या वैध कार्य को अवैध तरीके से करने की सहमति देते हैं और उस समझौते के तहत कोई प्रत्यक्ष कार्य करते हैं, तो वे आपराधिक साजिश के दोषी होते हैं। इस धारा के तहत सजा अपराध की गंभीरता पर निर्भर करती है और इसमें छह महीने तक की कैद या जुर्माना हो सकता है, लेकिन गंभीर अपराधों के लिए यह अधिक हो सकती है।

  • Mumbai में Moradabad के शिवसैनिकों ने किया चुनाव प्रचार
    लव इंडिया, मुंबई। शिवसेना के चुनाव चिन्ह “मार्शल” पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से पहुंचे शिवसेना पदाधिकारियों ने मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में जोरदार जनसंपर्क और रोड शो में हिस्सा लिया। जनसंपर्क और रोड शो में मुरादाबाद शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर,…
  • शिवसैनिकों ने मंत्री की गाड़ी रोककर विरोध दर्ज कराया
    लव इंडिया, मुरादाबाद। शहर में विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और आम जनता की शिकायतों पर सुनवाई न होने को लेकर शिवसेना ने विरोध तेज कर दिया है। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में दो दिन पूर्व भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मुहिम की शुरुआत की गई थी। इसी क्रम में आज मुरादाबाद पहुंचे…
  • राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं युवा : डॉ अतुल मेहरोत्रा
    लव इंडिया, संभल। प्रत्येक राष्ट्र की प्रगति में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है आज विवेकानंद के आदर्शों को याद करने और भारत के युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का दिन है। सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने का आव्हान संभल के सुप्रसिद्ध वशिष्ठ चिकित्सक डॉ अतुल मेहरोत्रा…
  • Horoscope: 13 जनवरी का दिन कई सावधानी और नए अवसरों का संकेत
    💯 13 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए सावधानी और नए अवसरों का संकेत दे रहा है। जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल। 🔥 मेष राशि (Aries) अपनी दिनचर्या में सुधार करें और अनावश्यक विवादों से दूरी रखें। धार्मिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ेगी। परिवार के विरुद्ध जाने से बचें, धोखे की आशंका…
  • योगी के प्रदेश में बजरंग दल कार्यकर्ता को गोली से उड़ाने की धमकी
    लव इंडिया, मुरादाबाद। शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। अज्ञात कॉलरों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि “गोली मारकर लाश तक न मिलने देने” जैसी गंभीर धमकी भी दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के…
  • अमेरिकी दादागिरी के खिलाफ SUCI का विरोध- प्रदर्शन, कहा- वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को रिहा करो
    उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) – SUCI(C) के आह्वान पर अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर किए गए हमलों और वहां के निर्वाचित राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के अपहरण और कथित साजिशों व दादागिरी के विरोध में 6 से 12 जनवरी 2026 तक देशभर में विशेष सप्ताह मनाया गया। इसी क्रम…
  • Swami Vivekanand Jayanti पर Moradabad में ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ में युवाओं संग BJP MLA रितेश गुप्ता भी दौड़े
    मुरादाबाद में आयोजित ‘स्वदेशी संकल्प दौड़’ ने यह स्पष्ट कर दिया कि शहर के युवा राष्ट्रहित और स्वदेशी आंदोलन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए, इस दौड़ ने आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाया। 📰 राष्ट्रीय युवा दिवस पर कंपनी बाग…
  • स्वामी विवेकानंद जयंती पर मुरादाबाद में ‘रन फॉर स्वदेशी’ का 12 जनवरी को : डॉ. राजीव कुमार
    लव इंडिया, मुरादाबाद। स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी), जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, के अवसर पर देशभर में ‘रन फॉर स्वदेशी’ (स्वदेशी संकल्प दौड़) का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने एक प्रेस वार्ता में दी। उठो, जागो…
  • Shivsena की मुंबई के शिवाजी पार्क में महारैली: उद्धव–राज ठाकरे ने जनता को दिया शक्तिशाली संदेश
    आज की महारैली ने न केवल ठाकरे बंधुओं की राजनीतिक ताकत को प्रदर्शित किया, बल्कि यह मुंबई की राजनीति में नए समीकरणों का संकेत भी है। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों ने लोगों के समर्थन और सरोकार को मुख्य मुद्दा बनाकर आगे की लड़ाई का दावा किया है। इस महारैली में सबसे खास बात…
  • Horoscope: 12 जनवरी का दिन दे रहा कई राशियों के लिए परिवर्तन, धैर्य और नए अवसरों का संकेत
    आज 12 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए परिवर्तन, धैर्य और नए अवसरों का संकेत दे रहा है। जानिए सभी 12 राशियों का भविष्यफल। 🔥 मेष राशि (Aries) किसी व्यक्ति या अवसर के इंतजार में समय बीत सकता है। पढ़ाई या शोध के लिए स्थान परिवर्तन संभव है। धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।…
  • मुरादाबाद में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस का एकदिवसीय उपवास व विरोध प्रदर्शन
    मनरेगा बचाओ संग्राम: मुरादाबाद में कांग्रेस का उपवास, केंद्र सरकार पर रोजगार खत्म करने का आरोप लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोलते हुए मनरेगा को बचाने के लिए बड़ा आंदोलन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर सिविल लाइन्स स्थित अंबेडकर…
  • मुंबई के शिवाजी पार्क की ऐतिहासिक रैली, मुरादाबाद के शिवसैनिकों का जोश
    लव इंडिया, मुरादाबाद/ मुंबई। नगर निगम (BMC) चुनावों के महासंग्राम के बीच उत्तर भारत से शिवसेना के कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर है। मुरादाबाद से मुंबई पहुंचे शिवसैनिकों ने शिवसेना प्रत्याशियों के समर्थन में होने जा रही ऐतिहासिक रैली से पहले शिवसेना भवन पहुंचकर पार्टी नेतृत्व से आशीर्वाद लिया।शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के…
  • Shiv Sena अब सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार और आम आदमी के उत्पीड़न के खिलाफ करेगी आंदोलन
    लव इंडिया,मुरादाबाद। शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिवसेना जिला कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार और आम जनमानस को हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन तेज करने का फैसला लिया। वीरेंद्र अरोड़ा ने स्पष्ट कहा कि तहसील से लेकर जिला…
  • Horoscope: 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल—नौकरी, व्यापार, परिवार, स्वास्थ्य और संबंधों के संकेत
    आज का राशिफल 11 जनवरी 2026 पढ़ें। जानें सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल—नौकरी, व्यापार, परिवार, स्वास्थ्य और संबंधों के संकेत। आज का दिन कई राशियों के लिए नए अवसर और सावधानियों का संकेत दे रहा है। जानिए आज का दैनिक राशिफल—नौकरी, व्यापार, परिवार, स्वास्थ्य और संबंधों के अनुसार। 🔥 मेष राशि (Aries) आज का…
  • टीएमयू संवाद कास्ट वैश्विक स्तर पर बनेगा अकादमिक आवाज़
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पॉडकास्ट- टीएमयू संवादकास्ट का शंखनाद, संवादकास्ट के सुअवसर पर टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग स्पॉटिफाई की एशिया पैसिफिक गवर्नमेंट अफेयर्स की रीजनल डायरेक्टर सुश्री विनीता दीक्षित, मेजर (डॉ.) मोहम्मद अली शाह आदि की रही उल्लेखनीय मौजूदगी लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर…
  • 10 जनवरी की सुबह-सुबह के देश-विदेश के मुख्य समाचार
    🔶ट्रंप के टैरिफ कार्ड पर भारत ने दिया करारा जवाब, कहा- दबाव में नहीं बदलेगी हमारी ऊर्जा नीति 🔶UN का दावा- 50% अमेरिकी टैरिफ के बावजूद भारत रहेगा सबसे तेज़ बढ़ने वाली इकोनॉमी 🔶लालू परिवार को कोर्ट से बड़ा झटका, लैंड फॉर जॉब केस में तय हुए आरोप 🔶जयपुर:बेकाबू लग्जरी कार का तांडव: 100 की…
  • शनिदेव की महिमा: दुःख निवारण का सनातन सूत्र
    शनिदेव की उपासना भय नहीं, बल्कि आत्मविकास का मार्ग है। शनिवार को पीपल वृक्ष से जुड़ी शास्त्रोक्त साधनाएँ सरल, सुलभ और प्रभावी हैं। नियमित आचरण से जीवन में शांति, संतुलन और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। 🕉️ शनिवार, पीपल और शनि—पीपल पूजन से शनि कृपा का दिव्य मार्ग ✍️ सनातन परंपरा में शनिदेव को…
  • मेरठ में एससी वर्ग की बेटी के अपहरण एवं उसकी मां की हत्या की निंदा, कार्रवाई हो
    लव इंडिया, मुरादाबाद। अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ द्वारा मेरठ जनपद के कपसाड़ क्षेत्र में एससी वर्ग की एक बेटी के अपहरण एवं उसकी माता की निर्मम हत्या की हृदयविदारक घटना के विरोध में एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन डॉ. अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइंस, मुरादाबाद में किया गया। बैठक में संघ ने जघन्य घटना की…
  • जानिए 10 जनवरी का Rashifal: नौकरी, व्यापार, परिवार, स्वास्थ्य और भविष्य के संकेत
    🪔 आज का राशिफल | 10 जनवरी 2026, शनिवार आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए अलग-अलग परिणाम लेकर आया है। जानिए आज का दैनिक राशिफल — नौकरी, व्यापार, परिवार, स्वास्थ्य और भविष्य के संकेत। 🔥 मेष राशि (Aries) परिजनों के कुछ कार्यों से मन परेशान रह सकता है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट…
  • चिकित्सा के संग-संग रीति-रिवाजों मेंहल्दी का उपयोग छह हजार बरस पुराना
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में प्राचीन भारतीय मौखिक स्वच्छता परंपराएं और आधुनिक दंत चिकित्सा में इसकी प्रासंगिकता पर 11वीं ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी लव इंडिया, मुरादाबाद। गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, पटना में ऑर्थोडॉन्टिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग राय ने बताया कि आयुर्वेद में मुल्तानी मिट्टी, अखरोट स्क्रब और फिटकरी जैसे प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग दंत संरक्षण हेतु किया…
  • गलत बिल व अवैध वसूली पर बुजुर्ग महिला ने दी CM ऑफिस के सामने आत्मदाह की चेतावनी
    ✍️ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग के अधिकारियों पर एक 80 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला के साथ लगातार उत्पीड़न, गलत बिजली बिल जारी करने और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। पीड़िता ने इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थनापत्र…
  • राजकीय हाई स्कूल सेहल के वार्षिकोत्सव में छात्र–छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
    🎓 अतिथियों ने सराहा हुनर जनपद मुरादाबाद के शिक्षा जगत में आज का दिन खास रहा। 8 जनवरी 2026 को राजकीय हाई स्कूल सेहल में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और सांस्कृतिक रंगों के साथ आयोजित किया गया। ✍️ मौजूदगी ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की…
  • जानिए 9 जनवरी का Rashifal व्यापार, नौकरी, प्रेम, परिवार और आर्थिक स्थिति के अनुसार
    🔥 मेष राशि (Aries) दिनचर्या में हुए बदलाव के कारण कुछ कार्य प्रभावित हो सकते हैं। व्यापार में चल रहे विवाद समाप्त होंगे। सामाजिक आयोजनों में भागीदारी बढ़ेगी। मान-सम्मान में वृद्धि के साथ आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। 🌱 वृषभ राशि (Taurus) जीवनसाथी के सहयोग से रुके कार्य पूरे होंगे। परिवार के बुजुर्गों…
  • Moradabad में इलेक्ट्रिक बसों का किराया सस्ता हुआ, न्यूनतम किराया 10 से घटाकर 5 रुपए किया
    ✍️ मुरादाबाद शहर के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। मुरादाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से इलेक्ट्रिक बसों के किराए में आंशिक संशोधन करते हुए न्यूनतम किराया ₹10 से घटाकर ₹5 कर दिया गया है। यह निर्णय आमजन को सस्ती और सुलभ नगरीय परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लिया गया…
  • Pharmacy Council of India में UP की मजबूत दस्तक, संदीप बडोला के मनोनयन से नई उम्मीद
    संदीप बडोला का फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में मनोनयन उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के फार्मेसी जगत के लिए एक सकारात्मक संकेत है। यह उम्मीद की जा रही है कि उनके अनुभव और नेतृत्व से फार्मेसी शिक्षा, पेशा और स्वास्थ्य सेवाओं में दूरगामी सुधार देखने को मिलेंगे। उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। उत्तर…
  • अंकिता हत्याकांड में दुष्यंत गौतम को घसीटना सिर्फ राजनीतिक दुर्भावना: किशन लाल सिंह
    📰 शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल सिंह ने कहा कि महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं के संबंध में उत्तराखंड में एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा बिना किसी ठोस साक्ष्य के प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आमजन को भड़काकर श्री गौतम तथा उनके अनुयायियों का मान–मर्दन करने का प्रयास…
  • IEEE डे पर TMU में छात्रों ने बिखेरे हुनर के रंग
    लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंसेज़ एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी- सीसीएसआईटी में आईईईई डे पर हुई साइफर रन प्रतियोगिता में टीम डिस्टोपिया विजेता रही। रीबूटाथॉन प्रतियोगिता में मुस्कान दक्ष ने बाजी मारी। ब्लाइंडकोड शोडाउन में अरिहंत जैन प्रथम स्थान पर रहे। टेक ड्यूल और फ्यूचर फ्रेम…
  • Aaj Ka Rashifal: 8 जनवरी को इन जातकों के लिए बेहतर रहेगा पूरा दिन
    🪔 आज का राशिफल | 08 जनवरी 2026, गुरुवार आज 08 जनवरी 2026 का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। जानिए आज का दैनिक राशिफल—स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार, परिवार और आर्थिक स्थिति के अनुसार। 🔥 मेष राशि (Aries) आज स्वास्थ्य में अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आर्थिक मामलों में…
  • सर्राफा कमेटी, बाजार गंज के महामंत्री बने साइबर मैन मनीष गोयल
    📍 उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा महामंत्री पद के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 निर्धारित की गई थी। निर्धारित समय सीमा तक इस पद के लिए केवल मनीष गोयल (साइबर मैन) ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत 7 जनवरी 2026 को…
  • UP में SIR के बाद मतदाता सूची: लखनऊ टॉप पर, कई जिलों में 20% से अधिक मतदाता घटे
    📍 लखनऊ | विशेष रिपोर्ट:📰 उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बाद जारी आंकड़ों ने चुनावी और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश के कई बड़े जिलों में मतदाताओं की संख्या में 15 से 30 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ…
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार को लेकर डॉ. प्रवीण तोगड़िया का तीखा बयान
    📍 मुरादाबाद | राजनीति / अंतरराष्ट्रीयमुरादाबाद दौरे पर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बांग्लादेश की मौजूदा सत्ता व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाते हुए वहां की सरकार और उसके चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के खिलाफ सख्त…
  • 7 जनवरी का दिन सभी के लिए खास संकेत लेकर आया, जानिए आज का दैनिक राशिफल
    आज का राशिफल | 07 जनवरी 2026, बुधवारआज 07 जनवरी 2026 का दिन सभी राशियों के लिए खास संकेत लेकर आया है। जानिए आज का दैनिक राशिफल — राजनीति, नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण योग। 🔥 मेष राशि (Aries) राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का समय शुभ और ख्याति…
  • Horoscope: 6 जनवरी का दिन सभी 12 राशियों के लिए क्या संदेश लेकर आया है—जानें व्यापार, नौकरी, प्रेम, परिवार और स्वास्थ्य से जुड़े संकेत
    🔥 मेष राशिआज व्यापार में उन्नति होगी। वैवाहिक चर्चाएं सफल होंगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ सकता है। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। जोखिम व जमानत से जुड़े कार्यों से दूरी रखें। 🌱 वृषभ राशिआज बोलने से पहले विचार करें। पिता के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे। पारिवारिक समारोह में…
  • एंटीबायोटिक प्रतिरोध दुनिया में गंभीर स्वास्थ्य संकट: प्रो. पथु
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी विभाग में प्रशिक्षण एवम् विकास सेल नीति के अंतर्गत वॉर अगेन्स्ट रेसिस्टेंसः माइक्रोबियल थ्रेट्स एंड जीनोमिक प्रोफाइलिंग पर फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम- एफडीपी लव इंडिया,मुरादाबाद। टीएमयू मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में बायोकेमिस्ट्री की एचओडी प्रो. पथु उषा किरण ने बतौर मुख्य अतिथि…
  • विकास प्राधिकरण और चकबंदी को लेकर BKU लोकशक्ति का आंदोलन धरना-प्रदर्शन
    लव इंडिया, मुरादाबाद। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA), सोनभद्र सहित अन्य जिलों में किसानों की लंबित समस्याओं, चकबंदी, मुआवजा, बिजली और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने आंदोलन तेज कर दिया है। संगठन ने 5 जनवरी 2026 को प्रदेश के मुरादाबाद समेत सभी जिलों में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया है।…
  • अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ: राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने ग्रहण की शपथ
    लव इंडिया, मुरादाबाद: अखिल भारतीय अम्बेडकर संघ की नव निर्वाचित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह डॉ. अम्बेडकर पार्क, सिविल लाइन्स, मुरादाबाद में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजशास्त्री प्रो. डॉ. रमाकांत ठाकुर रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीआईओएस गजेंद्र कुमार एवं डॉ. पूजन प्रसाद उपस्थित रहे।…
  • (no title)
    लव इंडिया, मुरादाबाद। सीनियर सिटीजन वेलफेयर असोसिएशन, मुरादाबाद की मासिक बैठक मुरादाबाद क्लब मे ग्यारह बजे आरम्भ हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ जी कुमार ने की गायत्री मन्त्र व प्रार्थना के साथ बैठक का शुभ आरम्भ हुआ. गत मास की बैठक की कार्यवाही महासचिव घनश्याम सिंह चौहान ने पढ कर सुनाई जिसे सदन ने करतल…
  • TMU Nursing College की ऊंची छलांग, बेटियां करेंगी Max ज्वॉइन
    लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के नर्सिंग कॉलेजेज़ की एएनएम छात्राओं के लिए नया साल खुशियों का पैगाम लेकर आया है। टीएमयू के टीएमसीओएन और टीपीसीओएन की 19 छात्राएं मैक्स हैल्थकेयर में बतौर होम केयर नर्स कार्यभार संभालेंगी। नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी कहती हैं, यह उपलब्धि हमारी गुणवत्तापूर्ण, करियर-केंद्रित शिक्षा…
  • संभल में सम्मानित हुए युवा कवि ईशांत कुमार शर्मा ईशू और आवरण अग्रवाल श्रेष्ठ
    लव इंडिया, मुरादाबाद। 4 जनवरी 2026 को हिंदू जागृति मंच संभल एवं श्री कल्कि तीर्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में साहित्यकार अतुल कुमार शर्मा ,उज्जवल वशिष्ठ एवं समाज सेवी अजय शर्मा जी के संयोजन में राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डीके रिजॉर्ट संभल में किया गया। मुरादाबाद के युवा कवि ईशांत कुमार…
  • हजरत सुल्तान की दरगाह पर पेश हुई मौला अली की नज़्र
    लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर के मोहल्ला पीरगैब स्थित हज़रज सुल्तान साहब की दरगाह पर मौला अली अलैहिस्सलाम की आमद की खुशी में सालाना नज़्र पेश की गई जिसमें अकीदतमंदों के लिए लंगर का आयोजन किया गया और साथ ही मिठाई बांटकर मौला अली की यौम-ए-पैदाइश की खुशी मनाई गई। कार्यक्रम के तहत मौला अली अलैहिस्सलाम…
  • Moradabad में Shiv Sena की Workers’ Conference : हिंदुत्व और समाज सेवा को मजबूत करने पर मंथन
    🟦 हिंदुत्व की रक्षा, संगठन को मजबूत करने और समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा मुरादाबाद। शिवसेना का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को बलदेव पुरी स्थित संगम बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज और शिवसेना संस्थापक माननीय बालासाहेब ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण…
  • सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां का विद्युत चोरी निर्धारण बिल निरस्त
    लव इंडिया, मुरादाबाद/ संभल। स्थाई लोक अदालत, मुरादाबाद ने संभल जनपद के समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां के विरुद्ध विद्युत चोरी निर्धारण बिल निरस्त कर दिया। विद्युत वितरण खंड कार्यालय संभल द्वारा पहले रुपए 55,53,288/-का विद्युत चोरी संबंधी राजस्व निर्धारण बिल तैयार किया गया। नियमानुसार आपत्ति करने पर रुपए 29,20,114/- का संशोधित कर…
  • AHPi West UP Summit : स्वास्थ्य योजनाओं में आ रही व्यावहारिक दिक्कतें बनीं अस्पतालों की नई चुनौती
    📰 मुरादाबाद में एएचपीआई पश्चिम यूपी समिट🔴 उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक समस्याएं अब अस्पतालों के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं। इन्हीं मुद्दों पर मंथन के लिए एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (AHPi) उत्तर प्रदेश चैप्टर द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश समिट का आयोजन किया गया।…
  • वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंटी…
    “वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंटी है। जहाँ एक ओर इसे लोकतंत्र और सुरक्षा के नाम पर उठाया गया कदम बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे अंतरराष्ट्रीय कानून, राष्ट्रीय संप्रभुता और लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध दबावपूर्ण कार्रवाई माना जा रहा है।” 📌 1) ताज़ा घटनाक्रम (जनवरी 2026) 🇻🇪…
  • हज़रत अली की यौमे विलादत पर फैजगंज में अज़ीमुश्शान जुलूस, शहर गूंजा नारों-ए-हैदरी से
    लव इंडिया, मुरादाबाद। 13 रजब उल मुरज्जब के मुबारक मौके पर हज़रत मौला अली शेरे खुदा अ. की यौमे विलादत पर फैजगंज क्षेत्र में अज़ीमुश्शान जुलूस निकाला गया। नियाज़ी वेलफेयर सोसाइटी के आयोजन में निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। नारों-ए-हैदरी, दुरूदो सलाम और मौला अली की शान में पढ़े…
  • Municipal Corporation Election लड़ाने के लिए Moradabad से Mumbai जाएंगे 21 Shiv Sainik
    लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना पदाधिकारी की बैठक आज 5:30 बजे जिला सचिव के कार्यालय पर कांठ रोड पर हुई शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा में बैठक के अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिवसेना द्वारा महानगर पालिका मुंबई में चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना के 21 पदाधिकारी मुंबई के लिए जिला प्रमुख के नेतृत्व में मुंबई…
  • Hastinapur में Vishwa Hindu Parishad की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की बैठक ऐतिहासिक रही: Dinesh Upadhyay
    लव इंडिया, मेरठ। विश्व हिंदू परिषद की ओर से पावन ऐतिहासिक भूमि हस्तिनापुर में आयोजित केंद्रीय प्रन्यासी मंडल बैठक के सफल आयोजन के उपरांत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा बैठक में उपस्थित केंद्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों ने एक स्वर में इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए सभी व्यवस्थाओं की सराहना की। समीक्षा बैठक…
  • राजपाल सिंह कश्यप के आगरा जोन प्रभारी बनने पर आजाद समाज पार्टी का भव्य स्वागत समारोह
    🟦 मुरादाबाद में जुटे पार्टी के वरिष्ठ नेता, संगठन विस्तार पर दिया ज़ोर उमेश लव, लव इंडिया, आगरा/ मुरादाबाद। आजाद समाज पार्टी द्वारा मुरादाबाद निवासी राजपाल सिंह कश्यप को आगरा जोन का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर मुरादाबाद के मानसरोवर क्षेत्र में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के मंडल, जिला व…
  • सिंहावलोकन-2025: Tmu की 6 हजार प्लस छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा मिशन शक्ति
    लव इंडिया, मुरादाबाद। आत्मरक्षा एवम् सामाजिक जागरूकता कैंपेन में सूबे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0 ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में सार्थक भूमिका निभाई। सितंबर से दिसंबर तक चले इस व्यापक अभियान के जरिए यूनिवर्सिटी की लगभग 6,000 से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण, सामाजिक चेतना एवम् आत्मविश्वास से जुड़े टिप्स एक्सपर्ट्स…
  • फड़-ठेला- छोटे दुकानदारों की आजीविका पर संकट, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
    लव इंडिया, मुरादाबाद। फड़-पटरी, ठेला-खोमचा, रेडी और ई-रिक्शा से आजीविका चलाने वाले लोगों की समस्याओं को लेकर जीविका बचाओ आंदोलन समिति, मुरादाबाद ने कलेक्ट्रेट का प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। समिति ने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है और इसे गरीब तबके की…
  • शुक्रवार, 2 जनवरी 2026 की सुबह तक के देश-दुनिया के मुख्य समाचार
    🔶नए साल के पहले दिन ही यूक्रेन का रूस पर ड्रोन अटैक, 24 लोगों की मौत; 50 घायल 🔶​बांग्लादेश में एक और हिंदू पर बर्बर हमला: नववर्ष की रात दवा विक्रेता को क्रूरता से पीटा, भीड़ ने जिंदा जलाने की कोशिश की 🔶​भाबी कमल कौर हत्याकांड: मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों UAE से गिरफ्तार, जल्द…
  • भव्य समारोह में हुआ स्पर्शी पत्रिका का विमोचन
    लव इंडिया, संभल। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में, स्पर्शी पत्रिका प्रकाशन समिति द्वारा विशुद्ध साहित्यिक वार्षिक पत्रिका स्पर्शी का विमोचन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शारदे एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके निशिकान्त तिवारी, अनंत कुमार आग्रवाल तथा पूनम शुक्ला ने किया। बजरंग दल के विभाग…
  • टीएमयू एरिदमिया के टैलेंट हंट में मेडिकल स्टुडेंट्स का जलवा ही जलवा
    ख़ास बातेंकुलाधिपति सुरेश जैन एवम् फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने दिया मंगल आशीर्वादडॉ. शेफाली सिंह चौहान ने स्टुडेंट्स को दायित्व, सेवा-भाव का कराया स्मरणटीएमयू एरिदमिया के फैशन शो में मानिक शहरावत और वंशिका शर्मा अव्वलटैलेंट एंड हंट में एमबीबीएस बैच 2025-26 के आर्यन लाखर ने मारी बाजीस्टुडेंट्स खुशी जैन और कशिश जैन ने शॉ…
  • अमरोहा में स्कूल कार्यक्रम में बुर्का पहनकर ‘धुरंधर’ गाने पर डांस का वीडियो वायरल
    📰 विवाद और जांच हुई शुरू 📍 अमरोहा | 31 दिसंबर 2025उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के धनौरा रोड पर स्थित मेस्को पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्निवल समापन कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा बुर्का पहनकर फिल्म धुरंधर के गाने पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद विवाद…
  • टीएमयू मेडिकल स्टुडेंट्स का सिर चढ़कर बोला जादू
    लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के स्पोर्ट्स, कल्चरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 की ऑडी में हुई कल्चरल नाइट में भावी डॉक्टर्स का जादू कड़ाके की ठंड के बावजूद सिर चढ़कर बोला। इससे पूर्व एरिदमिया की कन्वीनर एवम् पैथोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो.सीमा अवस्थी के संग-संग डॉ….
  • विश्व में कितने देश किस धर्म के हैं? आज और 50 साल पहले की पूरी रिपोर्ट
    📰 दुनिया में धर्म और राष्ट्रों का संबंध हमेशा चर्चा का विषय रहा है। अक्सर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाता है कि कौन-सा धर्म कितने देशों में प्रभावी है। लेकिन वास्तविकता आंकड़ों और इतिहास के आधार पर समझना जरूरी है। इस रिपोर्ट में हम बताते हैं कि दुनिया में कुल कितने देश हैं,…
  • 50 साल में तेजी से बढ़ी मुस्लिम बहुल देशों की संख्या
    👉 दुनिया में कोई भी देश आधिकारिक तौर पर केवल “एक धर्म का देश” नहीं होता, बल्कि हम आमतौर पर बहुसंख्यक (majority) धर्म के आधार पर वर्गीकरण करते हैं। साथ ही 50 साल पहले (लगभग 1975) देशों की संख्या और सीमाएँ भी अलग थीं। 🌍 वर्तमान समय (2025 के आसपास) 🌐 दुनिया में कुल देश…
  • 2025 में अब तक केदारनाथ धाम में नहीं हुई भारी बर्फबारी, मौसम में बदलाव बना चिंता का कारण
    🗞️ आमतौर पर दिसंबर तक 5–8 फीट बर्फ से ढक जाता है केदारनाथ, इस साल तस्वीर बदली✍️ विशेष रिपोर्ट | उत्तराखंड। केदारनाथ धाम, जो हर वर्ष सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक जाता है, साल 2025 में अब तक इस प्राकृतिक दृश्य से वंचित नजर आ रहा है।…
  • Toxicology Report मात्र दस्तावेज़ नहीं, बल्कि न्याय के लिए strong आधार
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ में फॉरेंसिक साइंस विभाग के गेस्ट लेक्चर में प्रतिष्ठित फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट प्रो.आरके सरीन ने की शिरकत लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान यूनिवर्सिटी, दिल्ली कैंपस के प्रोफेसर और प्रतिष्ठित फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजिस्ट प्रो. आरके सरीन ने फोरेंसिक विशेषज्ञों की नैतिक जिम्मेदारियों पर बल देते हुए कहा, टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट…
  • Moradabad के Sanyam Agarwal ने gold medal जीता, state Taekwondo champion बने
    6वीं ओपन स्टेट क्योरुगी एवं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में मुरादाबाद के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शनआगरा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़ाया जिले का मान लव इंडिया, आगरा/ मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 6वीं ओपन स्टेट क्योरुगी एवं पूमसे बॉयज एंड गर्ल्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन…
  • 30–31 दिसंबर को पुत्रदा एकादशी: व्रत-उपवास से मिलता है पुण्य, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद
    🕉️ भारतीय सनातन परंपरा में एकादशी व्रत को अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। यह व्रत न केवल आत्मिक शुद्धि का मार्ग है, बल्कि पारिवारिक सुख-शांति, आरोग्य और ईश्वर कृपा प्राप्त करने का साधन भी है। दिसंबर माह के अंत में आने वाली पुत्रदा एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है। 📅 कब है एकादशी,…
  • टीएमयू एरिदमिया स्पोर्ट्स में भी मेडिकल के स्टुडेंट्स का जलवा
    लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 के स्पोर्ट्स में भी भावी डॉक्टर्स का कड़के की ठंड के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल,बास्केटबॉल,थ्रोबाल, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस सरीखे दो दर्जन से अधिक मुकाबलों में मेडिकल स्टुडेंट्स ने जबर्दस्त परफॉर्मेंस…
  • टीएमयू एरिदमिया की दिलकश सांझ ने बेकाबू की धड़कनें
    कल्चरल सांझ को मेडिकल स्टुडेंट्स के मोबाइल्स की फ्लैश से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का जगमगा उठा ऑडी, क्रिकेट मैदान से लेकर इंडोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स इवेंट्स में भी जबर्दस्त जोर आजमाइश लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 में समूह गायन,…
  • Siddha Hospital में ‘Lifesaver’ पहल के तहत पुलिस प्रशिक्षुओं को CPR प्रशिक्षण, 1,400 जवान हुए प्रशिक्षित
    मुरादाबाद, 27 दिसंबर 2025: मुरादाबाद स्थित सिद्ध मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने अपनी सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता पहल ‘लाइफसेवर (Lifesaver)’ के अंतर्गत पुलिस प्रशिक्षणार्थियों के लिए दो दिवसीय सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया। यह प्रशिक्षण 26 और 27 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 1,400 नए पुलिस प्रशिक्षुओं को जीवनरक्षक तकनीकों का…
  • Noida के Max Hospital ने मुरादाबाद में शुरू की Neuro Surgery OPD सेवाएं
    मुरादाबाद, दिसंबर 27, 2025: मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा ने मुरादाबाद के यूनाइटेड हॉस्पिटल में न्यूरोसर्जरी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस ओपीडी का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नोएडा के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं यूनिट हेड डॉ. प्रांकुल सिंघल, न्यूरोसर्जरी विभाग के डाॅ .फसाद खान और यूनाइटेड हॉस्पिटल, मुरादाबाद के मालिक डॉ….
  • टीएमयू में एरिदमिया का रंगारंग आगाज़
    तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के सात दिनी स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 के शंखनाद मौके पर एमडीए के वीसी आईएएस अनुभव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत लव इंडिया, मुरादाबाद। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण- एमडीए के वीसी आईएएस श्री अनुभव सिंह ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एरिदमिया की…
  • दुनिया में एक और मुस्लिम देश ‘सोमालिलैंड’ का उदय, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भूचाल
    इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा सोमालिलैंड को एक स्वतंत्र और संप्रभु देश के रूप में औपचारिक मान्यता देने की घोषणा के साथ ही विश्व के मानचित्र पर एक और मुस्लिम देश Somaliland का उदय हो गया है। यहां की 60 लाख की आबादी लगभग पूरी तरह मुस्लिम-बहुल है, जहाँ धार्मिक विविधता बहुत सीमित है और…
  • St. Mary’s School में Christmas की धूम, सेंटा क्लॉज व यीशु मसीह की झांकी ने मोहा मन
    मुरादाबाद। सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित सेंट मेरी स्कूल में क्रिसमस पर्व के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सेंटा क्लॉज और प्रभु यीशु मसीह की झांकी प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने क्रिसमस से जुड़े संदेशों—प्रेम, शांति और भाईचारे—को नृत्य, गीत और…
  • परंपरागत और धूमधाम से मनाया गया Christmas
    मुरादाबाद। क्रिसमस के पावन पर्व पर पीली कोठी स्थित फिलिप मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में प्रार्थना कर कोरल गीत गातीं युवतियां। लव इंडिया, मुरादाबाद। शहर में क्रिसमस का पर्व परंपरागत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पीलीकोठी स्थित मैथोडिस्ट चर्च समेत मुरादाबाद के सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या…
  • TMU में Workshop: स्टुडेंट्स को Advanced Clinical Physiotherapy Practices समझाई
    लव इंडिया, मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से एडवांस्ड क्लीनिकल फिजियोथेरेपी प्रैक्टिसेज पर हुई वर्कशॉप में एल्युमिनाई ने स्टुडेंट्स को क्लीनिकल एक्सपोज़र प्रदान करने, केस-आधारित सीखने को बढ़ावा देने, उन्नत फिजियोथेरेपी मूल्यांकन तकनीकों का वास्तविक क्लीनिकल अभ्यास कराया। वर्कशॉप में बीपीटी बैच 2017 के पासआउट और मन्नत फिजियोकेयर, गुरूग्राम के…
  • टीएमयू में एनएमसी के निर्देश पर बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन पर वर्कशॉप
    लव इंडिया, मुरादाबाद। नेशनल मेडिकल काउंसिल- एनएमसी के दिशानिर्देशों पर तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर- टीएमएमससीआरसी के मेडिकल एजुकेशन यूनिट- एमईयू की ओर से बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन- बीसीएमई पर तीन-दिनी वर्कशॉप में आइस ब्रेकिंग और ग्रुप डायनामिक्स, सीखने की प्रक्रिया, सीखने के डोमेन और सीखने के सिद्धांत, लक्ष्य, भूमिकाएं और योग्यताएं…
  • रामगंगा विहार चौकी का घेराव किया शिव सैनिकों ने
    लव इंडिया, मुरादाबाद। युवा सेना के शिव सैनिक सोनू सैनी को मुस्लिम युवा को द्वारा घेरकर पीटने की सूचना मिलने पर सैकड़ों शिव सैनिक एमडीए पहुंचे और पहुंचने पर सूचना मिली कि रामगंगा विहार सेल टैक्स ऑफिस के पास पुलिस ने शिव सैनिक को बंद कर दिया। इस पर शिव सैनिक आक्रोशित हो गए और…
  • AIKKMS का अरावली बचाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे संग प्रदर्शन, कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू किया जाए
    लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) की मुरादाबाद इकाई ने मंगलवार को “अरावली बचाओ–पर्यावरण बचाओ–जीवन बचाओ” के नारे के साथ प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट/प्रशासनिक परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा और अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सख्ती से लागू…
  • रोडवेज बस अड्डे के सामने के खोखा दुकानें हटाने के विरोध में बंद, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन
    लव इंडिया, मुरादाबाद। रेलवे भूमि पर वर्षों से आबाद दुकानदारों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बिना पुनर्वास के बेदखली की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा जिला प्रशासन को भ्रामक जानकारी देकर सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा…

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!