दुबले पतले होने से शर्मसार होते हैं तो Shape Shifter Gym आइए…

love india, moradabad. युवाओं को सेहत के प्रति जागरूक करने और Better Fitness करने के उद्देश्य से मुरादाबाद महानगर में Shape Shifter Gym की शुरुआत की गई है। स्मार्ट होते मुरादाबाद में स्मार्ट जिम की शुरुआत लगातार जारी है । जी हां, महानगर के मोहल्ला ठठेरा नियर डॉक्टर जेपी टंडन के पास, शहर मुरादाबाद के मशहूर फिटनेस ट्रेनर एवं वरिष्ठ बॉडीबिल्डर आसिफ खान द्वारा शेप शिफ्टर Gym की शुरुआत की गई है।

DEN FK Cable TV network के Managing Director Firsat Khan ने किया शुभांरभ
13 जुलाई रविवार की शाम को DEN FK Cable TV network के Managing Director Firsat Khan द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच SHAPE शिफ्टर Gym का फीता काट कर उद्घाटन किया। जिम संचालक आसिफ खान द्वारा, मुख्य अतिथि फ़िरसत खान एवं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र सिंह उर्फ टोनी,का फूल मालाएं पहनकर ज़ोरदार स्वागत किया गया।

जिम में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग टाइम
जिम में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग टाइम
इस मौके पर फ़िरसत खान द्वारा जिम संचालक आसिफ खान को शुभकामनाएं भी दी गई। जिम संचालक आसिफ खान ने जानकारी बताया गया कि जिम सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहेगा। जिम सुबह 6 बजे से 10 बजे तक पुरुषों के लिए, और सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक महिलाओं के लिए, तथा शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक पुरुषों के लिए खुला रहेगा।
अति आधुनिक टेक्नोलॉजी और एसी भी
जिम संचालक ने कहा कि हमारे जिम में अत्याधुनिक मशीनों एवं नई टेक्नोलॉजी के साथ वातानुकूलित माहौल में, ट्रेनिंग दी जाएगी। बताया गया की, सुरक्षा के मध्य नजर जिम के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

मैनेजिंग डायरेक्टर फ़िरसत खान ने भी एक्सरसाइज कर दिया संदेश
इस मौके पर मुख्य अतिथि DEN एफ के केबल टीवी नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर फ़िरसत खान ने भी, जिम में एक्सरसाइज करके युवाओं को संदेश दिया कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखें । साथ ही, उन्होंने कहा कि यह जिम क्षेत्र के लोगों के लिए एक बेहतर जिम साबित होगा।
तालियां बजाकर बॉडीबिल्डर का उत्साह वर्धन किया
शहर मुरादाबाद के वरिष्ठ बॉडी बिल्डर,मिस्टर इंडिया रहे मोहम्मद वसीम, मिस्टर यूपी रहे मोहम्मद इमरान, मिस्टर नॉर्थ इंडिया रहे जमशेद, मोहम्मद कमल, इशरत जमाल द्वारा डिस्प्ले पोजिंग की गई जिस पर मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर बॉडीबिल्डर का उत्साह वर्धन किया।

बड़े तादाद में उपस्थित रहे गणमान्य
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह उर्फ टोनी, मासूम अली उर्फ बाबू सलमानी, जावेद सलीम, डॉक्टर जियाउद्दीन, शरिफ खान,फिटनेस ट्रेनर इमरान अली उर्फ मोनू, युवा बॉडीबिल्डर एवं फिटनेस ट्रेनर शाहरुख खान, मोहम्मद मोनिश, फैसल, ज़ीशान, मोहम्मद जहां आलम, हाफ़िज़ हशमत, बॉबी पार्षद, अब्दुल बारी उर्फ फूल मियां, शाज़ेब, मुराद, अकबर, अदनान, गाज़ी, अमान, शरिक अंसारी, एहतेशाम उद्दीन, मुनव्वर, शावेज़ अली,आदि लोग बड़े तादाद में उपस्थित रहे।